बलिया
बलिया सांसद ने किया बायोगैस प्लांट का शिलान्यास, बनेगी बिजली

उत्तरप्रदेश सरकार गोबर धन योजना के तहत गौशालाओं में बायोगैस प्लांट लगा रही है। इसी के तहत बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर स्थित अस्थाई गौशाला में बायोगैस प्लांट का शिलान्यास किया।
गाजीपुर में करीब 35 लाख की लागत से प्लांट की स्थापना की जाएघी। जिसमें बिजली बनाई जाएगी। इससे आसपास के इलाकों को भी लाभ मिलेगा। बायोगैस प्लान्ट से उत्पन्न होने वाली गैस को बिजली में परिवर्तित कर लाइट, पंखा, सबमर्सिबल पम्प के संचालन और खाना पकाने में गैस चूल्हा जलाने के लिए उपयोग में लाया जायेगा। इसके साथ ही बायोगैस से निकलने वाली स्लरी सुखाकर खाद के रूप में कृषि कार्य के लिए उपयोग किया जायेगा।
इसके साथ ही खाद की ब्रिकी भी की जाएगी। गाजीपुर के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि बायोगैस प्लान्ट के संचालन के लिए उपयोग होने वाले गोबर/अपशिष्ट को आटोमिक्चर द्वारा केवल एक आपरेटर द्वारा आटोमैटिक बायोगैस प्लान्ट में भेजा जायेगा, जिससे दैनिक व्यय न्यूतम आयेगा। इश दौरान बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने गाजीपुर जिलाधिकारी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि गाजीपुर के जिलाधिकारी की कार्यप्रणाली से सीख लेनी चाहिए।
सांसद ने कहा कि गाजीपुर जनपद भारत के इतिहास का एक जीता जागता जनपद है। मेरा सौभाग्य है कि मैं यहां से सांसद हूं। शासन योजना बनाता है, प्रशासन उसका क्रियान्वयन करता है और समाज उसका लाभ उठाता है। यह तीनों एक साथ काम नहीं करेंगे तो कार्य आगे नहीं बढ़ेगा।
आपको यह जानकर खुशी होगी कि जिलाधिकारी गाजीपुर के विषय में प्रदेश स्तर, केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री और यहां तक कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे व्यक्तिगत स्तर पर इस मामले पर बात किया है। मैंने उनसे कहा है कि, अगर इस तरह के अधिकारी हों तो दूसरे अधिकारियों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए कि काम कैसे होता है। उन्होंने सिर्फ कहा ही नहीं बल्कि किया भी है और वह सामने दिख रहा है।
मौके पर मौजूद डीएम ने बायोगैस प्लांट के बारे में बताते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के गोर्वधन योजना के अन्तर्गत बायोगैस प्लान्ट के निर्माण के प्राक्कलन की धनराशि 34.52 लाख है। इसकी क्षमता 60 घन मीटर और कार्यदायी संस्था अधि0अभि0 खण्ड कार्यालय उ0प्र0 जल निगम ग्रामीण गाजीपुर है।











featured
बलिया में सनसनीखेज घटनाक्रम, बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट

बलिया के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के सरया गांव में सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है। यहां बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर एक युवक की मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से ही इलाके में डर का माहौल बना हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, सरया गांव निवासी राजेश कुमार (42) पुत्र चंद्रदीप मल्लाह शनिवार की देर शाम अपने घर पर थे। इसी बीच, आधा दर्जन से अधिक लोग पहुंचे और राजेश पर हमला बोल दिये। खून से लथपथ राजेश को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान राजेश की मौत हो गयी। राजेश की हत्या क्यों हुई ? पुलिस जांच में जुटी है।
इलाके में चर्चा है कि, राजेश की चचेरी बहन की शादी तीन दिन पहले हुई थी। शादी समारोह के दौरान ही डुमरी के कुछ लोगों से राजेश से विवाद हुआ था। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी विवाद के चलते आपसी रंजिश में राजेश की हत्या कर दी गई हो। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है, इसके बाद ही हत्या के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
बलिया
बलिया पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और गैंगरेप के आरोप में 2 संदिग्धों को किया गिरफ्तार

बलिया में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के मार्गदर्शन में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के क्रम में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग से अपहरण और गैंगरेप के आरोप में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी ओमवीर सिंह के मार्गदर्शन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत की गई।
जानकारी के मुताबिक, सुखपुरा थाना पुलिस ने पहले आरोपी बिहारी सैनी (27) को सुखपुरा चौराहे के पास पकड़ा। वह मथुरा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के बिड़ला मंदिर किशोरी नगर का निवासी है। दूसरा आरोपी भागवत सैनी को करनई तिराहे के पास गिरफ्तार किया गया, जो मथुरा के ही गोविंद नगर थाना क्षेत्र का निवासी है। दोनों आरोपी घटना स्थल से भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की। मानवाधिकार आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए दोनों को हिरासत में लिया गया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा संख्या 069/2025 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें बलिया न्यायालय भेज दिया गया है।
बलिया
बलिया की रसड़ा पुलिस की बड़ी सफलता: हत्या के प्रयास के तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के नेतृत्व में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के तहत रसड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने हत्या के प्रयास से जुड़े तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में पिता और पुत्र भी शामिल हैं। इनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया है।
यह गिरफ्तारी शुक्रवार सुबह 6:45 बजे की गई, जब उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। उन्होंने धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 117(2), 118(1), 109, 324(5), 303(2) बीएनएस में वांछित आरोपियों सुमित सिंह उर्फ सीपू, राज सिंह और प्रदीप सिंह को उनके घर के पास गिरफ्तार किया। यह तीनों आरोपी संवरा (थाना रसड़ा) के निवासी हैं।
इस गिरफ्तारी में उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह के साथ मुख्य आरक्षी नंदलाल यादव, अरविन्द त्रिपाठी और आरक्षी पंकज विश्वकर्मा भी शामिल रहे।
-
featured2 weeks ago
बलिया में ATS की बड़ी करवाई, राहुल सिंह नाम के व्यक्ति से लंबी पूछताछ!
-
बलिया1 week ago
बलिया में बरातियों के साथ मारपीट, दूल्हे के भाई की मौत, दर्जनों लोग घायल
-
featured2 weeks ago
बलिया में 179 शिक्षकों की भर्ती के मामले में बड़ा घोटाला, तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक समेत 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज
-
बलिया1 week ago
बलिया डीएम ने 3 तहसीलदारों का किया ट्रांसफर, यहाँ देखिए लिस्ट
-
featured2 weeks ago
बलिया में यूपी एटीएस की छापेमारी, संदिग्धों से पूछताछ, पाकिस्तान कनेक्शन पर जांच जारी
-
featured2 weeks ago
बलिया में प्रेमिका से मिलने गए युवक की गांववालों ने की धुनाई, बाद में शादी के लिए हुए राजी
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में अराजक तत्वों ने संत रविदास की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में तीन शिक्षकों पर 10वीं की छात्रा का अपहरण करने का आरोप, केस दर्ज