बलिया स्पेशल
बलिया में ख़राब स्वास्थ्य सेवा का एक और नमूना, हॉस्पिटल बना कर भूल गया विभाग
बलिया
सरकारी धन का दुरुपयोग व शासन की मंशा पर पानी फिरता देखना हो तो बैरिया तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत जमालपुर में देखा जा सकता है।लाखों की लागत से नवनिर्मित प्रसव केंद्र बिना प्रयोग के बदहाली के कगार पर पहुंच चुका है। देखरेख के अभाव एवं विभागीय उपेक्षा के चलते भवन का दरवाजा,खिड़की या तो टूट गए हैं,अथवा गायब हो चुके हैं। बाउंड्रीवाल भी टूट रही है। मुख्य दरवाजे का एक हिस्सा गायब है। यह भवन बने कई वर्ष हो रहे हैं,लेकिन अभी तक उपयोग विहीन है।
जमालपुर आयुर्वेदिक अस्पताल के पास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवां अन्तर्गत बने एएनएम सेन्टर ठेकेदार द्वारा भवन का निर्माण कराया गया,जो बनकर काफी समय पहले ही पूर्ण हो चुका था,परंतु अभी तक इसकी जानकारी यहां के स्वास्थ्य कर्मियों को नहीं थी,कि यह विभाग को हैंडओवर हुआ भी है,या नहीं।केंद्र में न ही कोई स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ बैठता है और न ही कोई स्वास्थ्य संबंधित सामग्री ही उपलब्ध है।प्रसव पीड़ित महिलाओं को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है,बावजूद इसके जिम्मेदार आंख मूंदे बैठे हैं।
उपेक्षा के चलते ही भवन की हालत जहां दिनों दिन दयनीय बनती जा रही है।स्थिती यह है,की प्रसव केंद्र के चारों तरफ बडे-बडे झाड़,झखाड उग आये हैं और जहरीली जीवों का अड्डा बन गया है।इस सम्बन्ध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवां के चिकित्साधिकारी डाक्टर पुरेन्द्र कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया की उक्त सेन्टर की जानकारी मेरे संज्ञान में नही था,अब आने के बाद जानकारी मिली है कि ठेकेदार के द्वारा जिले पर इसको हैंन्ड ओवर कर दिया गया है।
अब संज्ञान मे आया है।जल्दी ही वहां पर साफ सफाई करा कर सेंटर पर जो भी सुबिधाएं होती है उसकी व्यवस्था करा कर उक्त ग्रामपंचायत में नियुक्त एएन एम को वहां पर तैनात कर दिया जायेगा। लेकिन आज तक न ही उक्त सेन्टर की साफ-सफाई हूई न ही वहां किसी की तैनाती हुई। जिससे की ग्राम पंचायत के लोगों को एएनएम केंद्र की सुबिधाए क्षेत्रीय लोगों को मिल सके।बतादे कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवां अन्तर्गत 23 उपकेन्द्र है,जिसमें 13 उपकेन्द्र किराये पर है।और 9 उपकेन्द्र सरकारी भवनों में संचालित होता है।जिसमे अधिकतर उपकेन्द्र की स्थति लगभग खराब ही है।
जो ठीक ठाक है वहां भी तैनात स्वास्थ्य कर्मियों में लापरवाही देखी जा सकती है।ग्रामपंचायतों ने स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों समेत जिला प्रशासन से प्रसव केंद्र की दशा सुधारने एवं संचालन शुरू कराये जाने की मांग की है।ताकि गांव के महिलाओं को टीकाकरण वह प्रसव के लिए इधर उधर न भटकना पड़े।
कहां और कैसे संचालित होते हे एएनएम सेन्टर
किराए के भवन में संचालित होने वाले एएनएम सेन्टर…
मधुबनी, शिवाल मठिया, दया छपरा, चांदपुर, मिश्र के मठिया, बैरिया,जगदेवां, नारायणगढ, दलछपरा, गोन्हियाछपरा, नवका गांव, करमानपुर, चाई छपरा, चक्की नौरंगा
सरकारी भवनों में संचालित होने वाले एएनएम सेन्टर
कोटवां एमसीएच, कोटवां में सेन्टर, श्रीनगर, बलिहारी, गोपालपुर, चकिया, मानगढ़, टेंगरही, नौरंगा
featured
बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन
बलिया। नारायणपुर स्थित बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने विज्ञान के विभिन्न आयामों पर आधारित अपने मॉडल प्रदर्शित कर सबको प्रभावित किया। उनकी सृजनशीलता और तकनीकी कौशल को देखकर अतिथि, अभिभावक व आगंतुक मंत्रमुग्ध रह गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र के विख्यात एवं सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री बलविंदर सिंह, अभिभावकों तथा पूर्व छात्रों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
प्राचार्य श्री बलविंदर सिंह ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों में नवाचार, शोध क्षमता और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देती हैं। विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों व प्रतिभागी छात्रों का आभार व्यक्त किया।
featured
फेफना खेल महोत्सव : कबड्डी फाइनल में जमुना राम मेमोरियल स्कूल की बेटियों का दमदार प्रदर्शन
बलिया, 3 दिसंबर 2025। फेफना खेल महोत्सव 2025 के तहत आज बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रोमांच और जोश से भरपूर रहा। खिताबी जंग जमुना राम मेमोरियल स्कूल, चितबड़ागांव और मर्चेंट इंटर कॉलेज, बलिया के बीच खेली गई।
कड़े संघर्ष से भरे इस मैच में जमुना राम मेमोरियल स्कूल की बालिकाओं ने शानदार कौशल, साहस और टीमवर्क का परिचय दिया। अंतिम मिनटों तक चले रोमांचक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम ने उपविजेता का खिताब हासिल किया।

पूर्व खेल मंत्री ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह
फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व खेल मंत्री श्री उपेंद्र तिवारी ने दोनों टीमों से भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया। मैच के बाद उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

विद्यालय परिवार में उत्सव जैसा माहौल
विद्यालय के प्रबंधक निदेशक इंजीनियर तुषार नंद ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि बेटियों का यह प्रदर्शन स्कूल के लिए गर्व की बात है।
प्रधानाचार्य अरविंद चौबे और क्रीड़ा शिक्षक सरदार मोहम्मद अफजल ने भी टीम की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बलिया स्पेशल
बलिया पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, जेएनसीयू के दीक्षांत समारोह का किया शुभारंभ
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय (जेएनसीयू) के दीक्षांत समारोह में मंगलवार को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उनके आगमन पर विश्वविद्यालय के कुलगीत के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
राज्यपाल ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया और मेधावी छात्रों को पदक पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कुलपति, शिक्षकों और छात्रों ने राज्यपाल का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने छात्रों से कहा कि वे शिक्षा के साथ सामाजिक जिम्मेदारी को भी समझें और देश के विकास में योगदान दें। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को भी बधाई दी और बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाए रखने की सराहना की।
समारोह में जिले के कई गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
-
featured6 days agoबी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन
-
featured1 week agoBHU के शिक्षाविद् अजीत सिंह बनें जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रिंसिपल
-
featured3 weeks agoफेफना थाने में जनसुनवाई व्यवस्था को मिला नया आयाम, एसपी ने किया उद्घाटन
-
फेफना2 weeks agoफेफना पुलिस ने जन चौपाल के माध्यम से बढ़ाई कानूनी जागरूकता
-
featured1 week agoफेफना खेल महोत्सव : कबड्डी फाइनल में जमुना राम मेमोरियल स्कूल की बेटियों का दमदार प्रदर्शन


