बलिया
बलिया जिलाधिकारी ने 40 लेखपालों का अन्य तहसीलों में किया स्थानांतरण

बलिया जिलाधिकारी ने राजस्व प्रशासन एवं सुधार के दृष्टिगत समयाविधि एक ही तहसील में 9 वर्ष से अधिक समय से तैनात 13 लेखपाल तथा 8 वर्ष से अधिक समय से तैनात 27 लेखपालों अर्थात कुल 40 लेखपालों का स्थानांतरण प्रशासनिक हित में किया गया हैं।
इसमें तहसील सदर के 18 लेखपाल, बांसडीह तहसील के 16 लेखपाल, तहसील रसड़ा के 1 लेखपाल, तहसील बेल्थारारोड के 2 लेखपाल, तहसील सिकंदरपुर के 1 लेखपाल और तहसील बैरिया के 2 लेखपाल का स्थानांतरण किया गया। यह जानकारी मुख्य राजस्व अधिकारी श्री त्रिभुवन ने देते हुए बताया है कि इस आदेश का तत्काल अनुपालन करने के लिए संबंधित उपजिलाधिकारी को आदेशित किया गया हैं।











बलिया
बलिया के जमुना राम मेमोरियल स्कूल में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन

बलिया के मानपुर, चितबड़ागांव में 25 मार्च 2025 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के खेल प्रांगण में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। इस शिविर में विभिन्न खेलों जैसे हॉकी, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल और शतरंज का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को खेलकूद के क्षेत्र में प्रशिक्षित करना और उन्हें अपने कौशल को निखारने के अवसर प्रदान करना है। उद्घाटन समारोह में विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री तुषार नंद और श्रीमती सौम्या प्रसाद ने भाग लिया।
इस अवसर पर श्री तुषार नंद ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “यह एक सराहनीय पहल है, जो छात्रों को खेलकूद के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी और उन्हें एक स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी।”
मुख्य अतिथि, श्री अरुणेंद्र मिश्रा, प्राचार्य शिक्षा संकाय, जमुना राम मेमोरियल स्कूल ने कहा, “ऐसे आयोजन बच्चों में सामाजिक समरसता और सद्भावपूर्ण वातावरण को बढ़ावा देते हैं, जो उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाते हैं।”
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ऐब्री कुमार बघेल, इंचार्ज श्री अरविंद चौबे, खेल प्रशिक्षक सरदार मोहम्मद अफ़ज़ल, मनोज कुमार पाण्डेय, सुरज चौरसिया, शंकर कुमार और स्कूल परिवार के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे।
बलिया
बलिया में युवती की हत्या! सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने की मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग

बलिया के नगरा थाना क्षेत्र में एक युवती की हत्या के बाद उसका शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका के हाथ पीछे से बंधे हुए थे, और इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार पर कड़ी आलोचना कर रही है। सपा ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग तक कर दी है। पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष और प्रदेश सचिव आद्या शंकर यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार न तो महिलाओं को सुरक्षा दे पा रही है और न ही उन्हें शिक्षा का अवसर।
उन्होंने कहा कि भाजपा का “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा पूरी तरह से खोखला साबित हो रहा है। वे दावा करते हैं कि न तो बेटियां सुरक्षित हैं, और न ही उन्हें शिक्षा मिल रही है। इस जघन्य हत्या पर सपा सड़क पर उतरने की योजना बना रही है, और पार्टी का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे।
घटना के संदर्भ में आद्या शंकर यादव ने कहा, “महिलाओं के प्रति होने वाली घटनाओं पर सपा हमेशा गंभीर रहती है और जब भी ऐसी घटनाएं होती हैं, हम उसे संसद से लेकर सड़क तक उठाते हैं। आज इस सिलसिले में सपा सांसदों ने संसद भवन के बाहर प्रदर्शन किया और सरकार से अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग की।”
सपा ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में कानून का शासन समाप्त हो चुका है, और योगी सरकार के तहत अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। यादव ने कहा कि अपराधी बिना किसी डर के अपनी जघन्य वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। वे आरोप लगा रहे हैं कि महिलाओं का अपहरण, बलात्कार और हत्या की घटनाएं बढ़ रही हैं।
आद्या शंकर यादव ने यह भी कहा कि जया बच्चन जैसी प्रमुख शख्सियत भी हाथ में तख्ती लेकर यह दिखा रही हैं कि उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के नारे को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यह नारा केवल एक दिखावा बनकर रह गया है, क्योंकि न तो बेटियों को बचाया जा रहा है और न ही उन्हें शिक्षा दी जा रही है।
featured
बलिया के नगरा में पेड़ से लटकी मिली युवती की लाश, मौके पर पहुँचें एसपी ने क्या कहा ?

बलिया के नगरा थाना क्षेत्र से सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहाँ एक गांव में एक 17 वर्षीय युवती की लाश पेड़ से लटकी हुई पाई गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि आज सुबह डॉयल 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना नगरा क्षेत्र के सरयां गुलाबराय गांव में एक युवती का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया है। सूचना मिलते ही फील्ड यूनिट, स्थानीय पुलिस, क्षेत्राधिकारी रसड़ा, एडिशनल एसपी, क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम मौके पर पहुंच गई।
मृतिका का शव पेड़ से लटका हुआ था, और उसके हाथ पीछे बंधे हुए थे, जबकि उसके पैरों की ऊंचाई लगभग 6 फीट थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, युवती के माता-पिता दो दिन पहले पीजीआई इलाज के लिए गए थे, और वह अकेले इस घर में रह रही थी। आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की गई, लेकिन स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी। हालांकि, यह जानकारी प्राप्त हुई कि युवती के माता-पिता को घटना की सूचना दे दी गई है, जबकि उसका एक भाई गुजरात में और एक बहन असम में रहती है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पंचायतनामा भरकर उसकी वीडियोग्राफी की भी मांग की गई है ताकि इस मृत्यु के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सके। पुलिस ने इस मामले की तहकीकात के लिए स्थानीय पुलिस, सर्विलांस टीम, क्षेत्राधिकारी रसड़ा और एडिशनल एसपी की चार टीमों का गठन किया है। सभी जरूरी पूछताछ और तकनीकी सर्विलांस के आधार पर जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में बरातियों के साथ मारपीट, दूल्हे के भाई की मौत, दर्जनों लोग घायल
-
featured3 days ago
बलिया के नगरा में पेड़ से लटकी मिली युवती की लाश, मौके पर पहुँचें एसपी ने क्या कहा ?
-
बलिया3 weeks ago
बलिया डीएम ने 3 तहसीलदारों का किया ट्रांसफर, यहाँ देखिए लिस्ट
-
featured1 week ago
बलिया में सनसनीखेज घटनाक्रम, बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट
-
बलिया4 days ago
बलिया में तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत, चालक फरार
-
featured6 days ago
बलिया में ATM कार्ड के जरिए फ्राड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, Encounter के बाद 4 गिरफ्तार
-
बलिया1 week ago
बलिया में 14 वर्षीय युवती को अगवा कर गैंगरेप, 2 आरोपियों पर केस दर्ज
-
बलिया2 weeks ago
बलिया के श्रीरामपुर घाट पर हादसा, दो लड़कियों समेत 3 लोग डूबे