Connect with us

बलिया

बलिया – जिला अस्पताल का निरीक्षण कर सकते हैं डिप्टी सीएम, प्रशासन ने की तैयारी

Published

on

बलिया। डिप्टी सीएम एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक आज दो कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए जनपद आ रहे हैं। उनके साथ प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के आने की भी चर्चा है। ऐसे में जिला अस्पताल के संभावित निरीक्षण को लेकर उसे सजाने संवारने का काम हो रहा है। शुक्रवार को अस्पताल की साफ-सफाई और रंगाई-पुताई मजदूरों ने की।

बता दें डिप्टी सीएम जनपद के मैरीटार और भरौली जाने वाले हैं। दोनों ही स्थानों पर उन्हें कार्यक्रमों में भाग लेना है। जिला प्रशासन के अनुसार उनके साथ प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा भी आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि वो जिला प्रशासन के साथ जनपद में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के संबंध में मंथन करेंगे। जिला अस्पताल प्रशासन का मानना है कि वो जिला अस्पताल का निरीक्षण भी कर सकते हैं। क्योंकि प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज में जिला अस्पताल को भी शामिल किया जा रहा है।

गुरूवार को इसके लिए जिला अस्पताल और उसके आसपास पैमाइश भी हुई थी। प्रस्तावित निरीक्षण को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से जिला अस्पताल के सजाने-संवारने का काम शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार को विभिन्न वार्डों में रंगाई-पुताई और साफ-सफाई का काम चलता रहा। सीएमएस डॉ. दिवाकर सिंह तड़के से ही व्यवस्थाओं का जायजा लेने में जुटे रहे।

Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

featured

बलिया के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने यूपी स्टेट प्रतियोगिता में बटोरी चमक, 11 पदक जीते

Published

on

लखनऊ स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा 11 से 13 अप्रैल तक महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में आयोजित यूपी स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बलिया जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 11 पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता में बलिया से 15 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

प्रमुख पदक विजेताओं में सब-जूनियर वर्ग में साहिल गुप्ता और सूरज पटेल ने कांस्य, वहीं आकृति सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। कैडेट बालिका वर्ग में पायल तिवारी (कांस्य), वैष्णवी गुप्ता और सुजाता पटेल ने (स्वर्ण), और बालक वर्ग में आकाश कुमार ने (स्वर्ण) पदक हासिल किया।

जूनियर वर्ग में हार्दिक यादव को कांस्य पदक मिला, जबकि सीनियर वर्ग में सोमनाथ शर्मा (कांस्य), अजय कुमार यादव (स्वर्ण), और आदित्य पटेल (रजत) ने अपने शानदार खेल से जिले का मान बढ़ाया।

इस सफलता का श्रेय कोच उदित राज गुप्ता और टीम अजय कुमार यादव को जाता है। बलिया ताइक्वांडो संघ के सचिव श्री नितेश कुमार तिवारी एवं अध्यक्ष श्री समीर मौर्य ने टीम को बधाई देते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Continue Reading

बलिया

बलिया में लेखपालों का बड़ा फेरबदल, आठ साल से एक ही जगह जमे कर्मचारियों का हुआ ट्रांसफर

Published

on

बलिया जिले में प्रशासनिक सख्ती देखने को मिली जब जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के आदेश पर मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने लंबे समय से एक ही तहसील में जमे लेखपालों का स्थानांतरण कर दिया।

जिले की विभिन्न तहसीलों से कुल 173 लेखपालों को तत्काल प्रभाव से दूसरे स्थानों पर भेजा गया है। इनमें बांसडीह से 41, सदर से 14, बैरिया से 13, रसड़ा से 42, बिल्थरारोड से 33, और सिकंदरपुर से 30 लेखपाल शामिल हैं।

विशेष रूप से सिकंदरपुर तहसील में कुल 58 लेखपालों में से 30 ऐसे थे जो बीते आठ वर्षों से एक ही स्थान पर तैनात थे। प्रशासन ने इन्हें अन्य तहसीलों में भेजने के साथ-साथ उनके स्थान पर नए लेखपालों की तैनाती भी सुनिश्चित की है।

यह कदम न सिर्फ प्रशासनिक पारदर्शिता की दिशा में एक अहम पहल है, बल्कि इससे कार्य संस्कृति में भी सकारात्मक बदलाव की उम्मीद की जा रही है।

Continue Reading

बलिया

बलिया में आंधी-तूफान में गिरी बिजली ने ली युवक की जान, गांव में पसरा मातम

Published

on

बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र स्थित टुटवारी गांव में गुरुवार की शाम अचानक बदले मौसम ने एक हंसते-खेलते परिवार की दुनिया उजाड़ दी। तेज हवाओं के साथ आई आंधी और बारिश के दौरान गिरी आसमानी बिजली ने खेत में काम कर रहे एक युवक की जान ले ली। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया।

मृतक सत्यकाम राय, उमेश राय के पुत्र थे, जो खेत में प्याज की खुदाई के दौरान मौजूद थे। मौसम बिगड़ते ही जब गांव में तीन जगह बिजली गिरी, तब सत्यकाम खेत के पास एक बगीचे में स्थित पेड़ के नीचे जाकर बारिश से बचने लगे। मजदूर तो पहले ही घर लौट गए थे, लेकिन सत्यकाम अपने प्याज की देखरेख के लिए वहीं रुक गए। दुर्भाग्यवश, उसी पेड़ पर बिजली गिर गई और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

परिवार को इस अनहोनी का अंदेशा तक नहीं था। रात का भोजन डेरे पर रखकर परिजन यही सोचते रहे कि सत्यकाम खेत में व्यस्त होंगे। अगले दिन सुबह एक ग्रामीण जब शौच के लिए निकला, तो उसने सत्यकाम का शव पेड़ के नीचे देखा और तत्काल परिजनों को सूचना दी।

जैसे ही खबर गांव में फैली, कोहराम मच गया। सत्यकाम की पत्नी और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। लोगों की आंखें नम हैं और हर कोई इस अकाल मृत्यु से स्तब्ध है। चार साल पहले शादी हुई थी और उनका एक तीन साल का बेटा भी है, जो अब पिता की छाया से वंचित हो गया है। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। गांव में अब भी शोक की लहर है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!