बलिया

बलिया ने इस बार रचा इतिहास ! NEET में पहली बार एक साथ 10 छात्रों ने पाई सफलता

बलिया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट UG का परिणाम जारी किया गया। इन परिणामों में बलिया के होनहारों ने अपना परचम लहराया। जिले में पिछले कई सालों के मुकाबले इस बार सबसे ज्यादा 10 छात्रों को सफलता मिली है। नीट 2022 में कुल 4 छात्र, नीट 2021 में 3 छात्र तो वहीं 2020 में 5 छात्रों को सफलता मिली थी लेकिन 2023 की परीक्षा में पहली बार रिकार्ड 10 छात्र सफल हुए हैं। बलिया के लिए इस बार  NEET में एतिहासिक परिणाम है।

सबसे पहले बलिया के नगरा पंचायत वार्ड 9 के रहने वाले मोहम्मद साजिद की बात करते हैं इन्होंने इस परीक्षा   720 में से 700 अंक लाकर ऑल इंडिया रैंक 338 हासिल की। उन्होंने प्रत्येक विषय में 99 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। उनकी इस सफलता पर पूरे परिवार में हर्ष का माहौल है। साजिद नगरा के नेशनल कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की और इंटरमीडिएट पास करने के बाद साल 2022 से उन्होंने तैयारी शुरू की।

बलिया के विसूकिया गांव के रहने वाले प्रशांत ने 720 में से 705 अंक हासिल कर सामान्य श्रेणी में 146वीं रैंक और ओबीसी में 25वीं रैंक हासिल की है प्रशांत ने सनबीम स्कूल लहरतारा से 96.8 प्रतिशत अंक के साथ इसी वर्ष 12वीं की परीक्षा पास की है। उनके पिता रणजीत यादव गड़वार ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कनैला में शिक्षक हैं। जबकि माता इंदू यादव गृहिणी हैं। प्रशांत ने बताया कि वो दिल्ली एम्स में दाखिला लेना चाहते हैं और डॉक्टर बनकर मरीजों की सेवा करना उनका लक्ष्य है।

बैरिया तहसील के बैजनाथ छपरा निवासी सुप्रिया ने भी परीक्षा में सफलता पाई है। उन्हें 720 में से 643 अंक मिले हैं। सुप्रिया अवर अभियंता अनिल मौर्या व प्राथमिक विद्यालय बैजनाथपुर की प्रधानाध्यापिका शकुंतला मौर्या की बेटी हैं। उन्होंने नवोदय विद्यालय बलिया से हाई स्कूल की परीक्षा 94 प्रतिशत और 12वीं की परीक्षा 96 प्रतिशत अंकों से उतीर्णकी।

सफल अभ्यर्थियों की श्रेणी में हाजरा खातून भी शामिल हैं।  बेलथरा रोड के चौकिया ग्राम सभी की रहने वाली हैं। उन्होंने वाराणसी के जेआरएस टूटोरियल से कोचिंग की और वर्तमान में लखनऊ के प्रतिष्ठित KJMU से BDS कर रही हैं। इसी दौरान उन्होंने परीक्षा की तैयारी की और सफलता हासिल की। उन्हें 720 में से 640 अंक मिले हैं। ओबीसी श्रेणी में उनकी रैंक 3865 है।

वहीं जूनियर हाई स्कूल बैरिया में तैनात सहायक अध्यापक बैरिया निवासी भरत गुप्ता व प्राथमिक विद्यालय जगदेवा की प्रधानाध्यापिका पूनम गुप्ता की पुत्री तनिशा ने 720 में 620 अंक प्राप्त कर घर-परिवार का मान बढ़ाया है। शुरू से मेधावी है। 10वीं की परीक्षा 97 प्रतिशत तथा 12वीं की परीक्षा 95.5 प्रतिशत से उतीर्ण करने वाली तनिशा ने नीट यूजी-2023 परीक्षा में ऑल इंडिया 18178वां रैंक हासिल किया है।

सिकंदरपुर क्षेत्र के भोरछपरा (जेठवारा) निवासी प्रभुनाथ यादव के पुत्र आदित्य यादव ने नीट की परीक्षा में सफलता पाई है। उन्होंने 720 में से 665 अंक हासिल किए। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है। आदित्य ने अपनी प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय भोरछपरा जेठवार से करने के बाद यूपी बोर्ड से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट किया। आदित्य का सपना पहले से ही डॉक्टर बनने का था, इसलिए लखनऊ में रहकर नीट की तैयारी में लग गए। आदित्य ने पिछले साल भी परीक्षा दी थी, लेकिन कुछ अंतर से रह गए थे।

बलिया शहर निवासी बिनोद पाण्डेय के पुत्र आयुष पांडेय ने नीट यूजी-2023 परीक्षा में ऑल इंडिया 1485वीं रैंक हासिल किया है। नीट यूजी-2023 में सफलता से आयुष बहुत खुश है।

शहर से सटे गड़वार रोड निवासी केतन कृष्ण कश्यप ने 677 अंक अर्जित कर ऑल इंडिया 1887वीं तथा ओबीसी कैटगरी में 527वीं रैंक हासिल कर अपनी मेधा का परचम लहराया है।

नगरा बाज़ार के संजयगुप्ता (एसकेऑटोमोबाइल) के बेटे अंशूगुप्ता को भी NEET में सफलता हासिल हुई है।

बलिया के बांसडीह रोड बलीपुर निवासी शिवांगी चतुर्वेदी  ने भी 660 अंक अर्जित कर सामान्य वर्ग में 2400रैंक लाकर अपनी मेधा का परचम लहराया है। शिवांगी बताती है कि सफलता का कोई शार्ट-कट रास्ता नहीं होता, उसके लिए लक्ष्य के प्रति ईमानदारी से मेहनत करनी होती है। शिवांगी ने सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया।

Rashi Srivastav

Recent Posts

बलिया के चिलकहर में अराजक तत्वों ने तोड़ी अम्बेडकर प्रतिमा, पुलिस बल तैनात

बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला…

12 hours ago

बलिया में मानक पूर्ण करने वाले स्कूल ही बनाए जाएंगी बोर्ड परीक्षा के केंद्र

बलिया में बोर्ड परीक्षा को लेकर योजना बनाई जा रही है। इसी को लेकर जिलाधिकारी…

12 hours ago

बलिया में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, भतीजी की शादी का कार्ड बांटने जा रहा था युवक

बलिया के बैरिया में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शादी की खुशियां मातम में बदल…

2 days ago

बलिया के बेल्थरारोड से 53 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद

बलिया के उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर नहर के पास देर रात एक 53 वर्षीय…

4 days ago

बलिया में पशु मेला गुलज़ार, देखिए ददरी मेले का पूरा कार्यक्रम

बलिया में ददरी मेला 2024 को लेकर तैयारियां तेज है। प्रशासनिक अमला मेले की व्यवस्था…

1 week ago

बलिया में रेवती रेलवे स्टेशन को स्टेशन का दर्जा देने के लिए हुआ जोरदार प्रदर्शन

बलिया के रेवती रेलवे स्टेशन को पूर्ण स्टेशन का दर्जा बहाल करने के लिए एक…

1 week ago