बलिया
बलिया शहर का इकलौता फ्लाइओवर बना जानलेवा, ज्वाइंट हिस्से में बना चार फीट गहरा गड्ढा
बलिया. शहर स्थित जिले का एकमात्र ओवरब्रिज सड़क दुर्घटना को दावत दे रहा है. ब्रिज के दक्षिण छोर पर ज्वाइंट के हिस्से में लगभग तीन फीट चौड़ा और पांच फीट गहरा गड्ढा हो जाने से इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि किसी भी वक्त कोई वाहन दुर्घटना की चपेट में आ सकता है. ऐसा नहीं कि जिला प्रशासन का ध्यान इस पर नहीं जा रहा है, लेकिन शायद नजरें इनायत नहीं करना चाह रहे हैं. ऐसे में ओवरब्रिज के उपर से वाहन लेकर आने-जाने वाले लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर है.
सन् 1984 में तत्कालीन बलिया सांसद स्व. जगन्नाथ चौधरी के अथक प्रयास से बलिया जनपद को पहली बार फ्लाइओवर नसीब हुआ था और तभी से आज तक छह तहसीलयुक्त बलिया में यही एकमात्र ओवरब्रिज है जो रेल मार्ग और सड़क मार्ग के उपर से गुजरते हुए शहर के उत्तरी और दक्षिणी छोर को एक में मिलाए है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के समय तत्कालीन उप रेल मंत्री महावीर प्रसाद ने पुल का शिलान्यास किया था, जिसके बाद 1986 में इसका उद्घाटन हुआ, तभी से ब्रिज निरंतर सेवा देता चला आ रहा है. लेकिन इधर बीते एक साल से लगातार पुल के दक्षिणी छोर स्थित ज्वाइंट के हिस्से में गड्ढा बन जाने से कहना गलत नहीं होगा कि पुल का ज्वाइंट हिस्सा अब पूरी तरह से डैमेज हो चुका है. चूंकि पुल के रास्ते ही जिला अस्पताल का रास्ता है, लिहाजा रोजाना सैकड़ों एंबुलेंस की आवाजाही के साथ ही 70 से 80 रोडवेज बस व अनगिनत ट्रक व अन्य वाहने पास करते हैं, दिन में तो ठीक, लेकिन रात के वक्त गड्ढा अंधेरे में छिप जाने के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, इससे इंकार नहीं किया जा सकता है.
अभी जनवरी में ही हुआ था रिपेयरिंग
गौरतलब हो कि अभी बीते जनवरी 2020 में पुल के दक्षिणी छोर पर लगभग तीन से चार फीट चौड़ा व लगभग छह फीट गहरा गड्ढ बन गया था, लगभग एक पखवारे के बाद जब जिला प्रशासन की नजरें पड़ी तो रिपेयरिंग करके गड्ढे को भर दिया गया. लेकिन शायद उस वक्त रिपेयरिंग के नाम पर कोरम पूरा किया गया था, तभी तो छह महीना बीता नहीं कि एक बार उसी जगह पर फिर से गड्ढा बन गया है. ऐसे में समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया था कभी भी दुर्घटना घट सकती है.
क्या बोले एसडीएम
पुल के ज्वाइंट हिस्से में गड्ढे की बात मेरे संज्ञान में नहीं है, जल्द ही संबंधित विभाग से उसकी रिपेयरिंग कराई जाएगी.
अश्विनी श्रीवास्तव
उपजिलाधिकारी बलिया
बलिया
बलिया के ददरी मेले से मारपीट का वीडियो वायरल, झूले को लेकर हुई 2 पक्षों में लड़ाई
बलिया के ऐतिहासिक ददरी मेले में इस बार विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं। इस कारण हर दिन बड़ी संख्या में लोग मेले में पहुंच रहे हैं। इसी बीच मेले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चरखी झूले को लेकर कुछ लोगों में मारपीट होती दिख रही है। बताया जा रहा है कि झूले को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो धीरे धीरे मारपीट में बदल गई।
इस मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की। वहीं इस घटना के सामने आने के बाद मेले में लोगों की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।
इस घटना के बाद अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। मेले में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
बता दें कि बलिया का ऐतिहासिक ददरी मेला, जो कार्तिक पूर्णिमा स्नान के साथ शुरू होता है, इन दिनों युवाओं और बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। सर्कस, झूले और अन्य मनोरंजन साधनों के कारण मेले में रौनक दिनों-दिन बढ़ रही है। इस बार मेला नगर पालिका परिषद बलिया के साथ जिला प्रशासन की विशेष देखरेख में आयोजित किया जा रहा है। डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार और पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर लगातार भ्रमण कर रहे हैं, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो।
मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन कुमार मेले के प्रभारी हैं। इसके अलावा वाराणसी जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया और आजमगढ़ परिक्षेत्र के डीआईजी वैभव कृष्ण भी मेले पर नज़र रखे हुए हैं।
बलिया
बलिया की 19 साल की अंजलि की संदिग्ध मौत, दोस्त के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी
गौतमबुद्ध नगर जिले में सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला गांव में रहने वाली 19 वर्षीय युवती की संदिग्ध मौत हो गई। युवती बलिया की निवासी थी और देवला में अपने दोस्त के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सूरजपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि देवला गांव में संतोष नाम का युवक बलिया की रहने वाली 19 वर्षीय अंजलि के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था। सोमवार को अंजलि का शव उसके कमरे में मिला जबकि संतोष फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि संतोष एक कंपनी में काम करता था, जबकि अंजलि एक कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई करती थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अंजलि के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है।
पुलिस को अभी परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि परिजनों से शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बलिया
बलिया में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, इलाके में मची सनसनी
बलिया के हल्दी थाना क्षेत्र के सोनवानी गांव में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, सोनवानी निवासी 45 वर्षीय रंजन राम अपने घर में अकेले रहता था। किसी से मिलना-जुलना कम ही रखता था। लोगों का कहना है कि रंजन पिछले 2-3 दिन से बाहर नहीं आया तो पड़ोसियों ने किसी अनहोनी की आशंका पर घरवालों को सूचना दी।
घरवालों ने कहा कि छत के रास्ते जाकर देखिए। कुछ पड़ोसी युवक छत के रास्ते घर में घुसे तो रंजन चौकी पर मृत पड़ा था। इसकी सूचना हल्दी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंचे बैरिया सीओ उस्मान समेत थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के साथ फॉरेंसिंक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस संबंध में बैरिया सीओ ने बताया कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
-
featured5 days ago
प्रयागराज वकील हत्याकांड: बलिया के इस ब्लॉक प्रमुख पर 5 हज़ार का इनाम, पुलिस तलाश में जुटीं
-
बलिया5 days ago
बलिया डीएम ऑफिस में शव लेकर पहुंचे परिजन, अधिकारियों में मचा हड़कंप
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में सड़क हादसे में व्यवसायी की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में कलयुगी बेटे ने मां और दादी को उतारा मौत के घाट, इलाके में हड़कंप
-
बलिया1 day ago
बलिया में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, इलाके में मची सनसनी
-
बलिया1 week ago
बलिया में ट्रेलर और ट्रक की जोरदार टक्कर, गैस कटर से ट्रेलर को काटकर निकाला गया चालक
-
बलिया2 days ago
बलिया में मोबाइल चार्जर से हुई दुर्घटना, युवती की मौत, सब हैरान!
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, भतीजी की शादी का कार्ड बांटने जा रहा था युवक