बलिया
बलियाः विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले 3 सचिवों पर होगी कार्यवाही

बलिया: चिलकहर और मुरली छपरा ब्लॉक के गांवों में विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले तीन सचिवों पर कड़ी कार्यवाही होगी। सचिवों की कार्यप्रणाली से नाराज जिला पंचायतराज अधिकारी ने उनके खिलाफ नौ बिदुओं पर आरोप गठित कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
चिलकहर व मुरली छपरा ब्लाक के 8 गांवों में जांच के दौरान तीनों सचिवों की लापरवाही सामने आई थी। इन आठ गांवों में शासन की लगातार मानीटरिग व पूछताछ के बावजूद आवश्यक कार्यों के संपादन में घोर लापरवाही बरती गई है।
इन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराना है। उनके जियो टैग, हैंडओवर, भुगतान तथा निर्मित पंचायत भवनों में कम्प्यूटर व समस्त उपकरणों सहित सचिवालय स्थापित करना है। इन पूरे कार्यों को कराने की ज़िम्मेदारी सचिवों के ऊपर थी।
इन्ही कामों की जांच करने जब जिला सलाहकार एसबीएमजी शैलेश ओझा द्वारा चिलकहर ब्लाक के वीरपुर, हथौड़ी, विशनपुरा, नदौली व मुरली छपरा ब्लाक के रामपुरकोडहरा, दलनछपरा, वाजिदपुर, अमबा उपाध्याय आदि गांवों में पहुंचे तो सचिवों के द्वारा बरती गई अनियमितता की पोल खुल गई।
ग्राम पंचायत अमबा उपाध्याय में सामुदायिक शौचालय का काम कराया गया है। इसमें बाहर से ही रंगाई-पुताई कर जियो टैग करवा लिया गया है। अभी अंदर का काफी काम बाकी है। बाराबांध व अरईपुर और रामपुर कोडहरा में सामुदायिक शौचालय निर्माण में काफी अनियमितता बरती गई है। यहां पंचायत भवन का कार्य भी अधूरा पड़ा हुआ है। इसी हाल में दलनछपरा, वाजिदपुर, वीरपुर, हथौड़ी, नदौली व विशनपुरा में बड़े पैमाने पर शासकीय कार्य ठीक तरीके से नहीं करवाए गए। कुल मिलाकर इन 8 गांवों का चार्ज जिन तीन सचिवों पर था, उनके द्वारा एक भी काम सही तरीके से नहीं करवाया गया। जिसके बाद अब उनपर सख्त एक्शन की तैयारी की गई है।













featured
आज बलिया पहुंचेंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद सनातन पांडेय के पारिवारिक विवाह समारोह में लेंगे भाग

पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 30 अप्रैल को बलिया का दौरा करेंगे। वे अमौसी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के माध्यम से यात्रा करेंगे। उनका हेलीकॉप्टर बलिया जनपद के नगरा थाना क्षेत्र स्थित नवीन आदर्श इंटर कॉलेज, सलेमपुर के मैदान में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेगा। वहां से वे सड़क मार्ग द्वारा पांडेयपुर के लिए रवाना होंगे।
अखिलेश यादव बलिया से सांसद सनातन पांडेय के आवास पर आयोजित विवाह समारोह में शामिल होंगे, जहां वे नवविवाहित दंपति को आशीर्वाद देंगे। समाजवादी पार्टी ने उनके इस दौरे का विस्तृत कार्यक्रम भी जारी कर दिया है।
बलिया
कोलकाता में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का भव्य आयोजन, स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी के सान्निध्य में 4 से 6 मई तक होगा महाअनुष्ठान

कोलकाता के बड़ा बाजार स्थित बिनानी भवन में आगामी 4 से 6 मई तक आध्यात्मिक ऊर्जा और धार्मिक आस्था से परिपूर्ण श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष आयोजन देश के वरिष्ठ संत स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी जी के सान्निध्य में संपन्न होगा।
यह महायज्ञ राष्ट्र की प्रगति, विश्व शांति और लोक कल्याण की भावना से प्रेरित है। आयोजन में भाग लेने हेतु वाराणसी से अनेक विद्वान पुरोहितों का आगमन हो रहा है, जो पूर्ण वैदिक विधि-विधान से यज्ञ संपन्न कराएंगे।
महायज्ञ के दौरान हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति अपेक्षित है। इस अनुष्ठान में श्री ललिता सहस्रनाम का एक करोड़ बार पाठ किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में सुहासिनी महिलाएं और श्रद्धालु भाग लेंगे। कुमकुम के माध्यम से देवी भगवती की अर्चना की जाएगी।
स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी इससे पूर्व यह विशेष महायज्ञ नई दिल्ली, वाराणसी, प्रयागराज, गुवाहाटी, मुंबई, चेन्नई, कांचीपुरम, हैदराबाद और इंदौर सहित देश के विभिन्न प्रमुख शहरों में सफलता पूर्वक आयोजित कर चुके हैं। कोलकाता में यह आयोजन स्वामीजी के मार्गदर्शन में दूसरी बार संपन्न होने जा रहा है।
माता ललिता को समर्पित यह महायज्ञ न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि यह समाज में सकारात्मक ऊर्जा, आध्यात्मिक चेतना और सांस्कृतिक एकता का भी संदेश लेकर आता है।
featured
बलिया में लू की स्थिति, अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंचा

उत्तर प्रदेश में पिछले सप्ताह झुलसाने वाली गर्मी के बाद अब लू की तीव्रता में थोड़ी कमी आई है। कई जगहों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। राजधानी लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रात का तापमान सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक, यानी 27.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
अगले 24 घंटे के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार लखनऊ में आसमान मुख्यतः साफ रहेगा या आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा। अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
हालांकि, पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया, बहराइच, सुल्तानपुर और गाज़ीपुर में लू जैसी स्थितियाँ बनी रहीं। रविवार को बलिया में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक था।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है, जबकि पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में आंधी, बिजली गिरने और 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है।
राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान मुज़फ्फरनगर में 18.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
-
featured2 weeks ago
बलिया में 60 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से मारकर हत्या!
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में 373 पुलिसकर्मियों का तबादला, यहां देखिए लिस्ट
-
बलिया2 weeks ago
बलिया के फेफना थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवकों की मौत
-
featured3 weeks ago
बलिया के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने यूपी स्टेट प्रतियोगिता में बटोरी चमक, 11 पदक जीते
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में लेखपालों का बड़ा फेरबदल, आठ साल से एक ही जगह जमे कर्मचारियों का हुआ ट्रांसफर
-
बलिया2 weeks ago
बलिया एसिड अटैक केस में बड़ा फैसला, दोषी को 10 साल की कैद और 25 हजार का अर्थदंड
-
बलिया2 weeks ago
बलियावासियों के लिए खुशख़बरी, मुंबई से छपरा के बीच चलेगी समर स्पेशन ट्रेन
-
featured5 days ago
बलिया के फेफना में बस्ती में लगी भीषण आग, दर्जनों परिवार बेघर, लाखों की संपत्ति खाक