बलिया
हाल-ए-बलिया! जिला अस्पताल में 4000 एक्सरे रिपोर्ट अटकी, रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती के बाद भी सेवा बदहाल
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2022/10/03134554/default.jpg)
बलिया के जिला अस्पताल में एक्स-रे की सुविधा डमाडोल स्थिति में नजर आती है। समय पर मरीजों के एक्सरे नहीं हो पा रहे और एक्सरे हो भी जाते हैं तो रिपोर्ट नहीं आती। हाल ही में रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती हुई लेकिन इसके बाद भी कई हजार एक्स-रे रिपोर्ट अटकी हुई है।
बता दें कि मारपीट, दुर्घटना या अन्य आपराधिक मामलों में पुलिस संबंधित लोगों का एक्स-रे कराती है। लेकिन जिला अस्पताल में कम संख्या में एक्सरे होने से तीन हजार मुकदमे लंबित पड़े हैं। इससे पुलिस को विधिक कार्रवाई करने में दिक्कत हो रही है।
जिला अस्पताल में प्रतिदिन इस तरह के 30-40 एक्स-रे कराए जाते हैं। इस साल अप्रैल से जुलाई तक अस्पताल में रेडियोलाजिस्ट के अभाव में रिपार्ट नहीं बनाई जा रही थी। जिला अस्पताल के रेडियोलाजिस्ट डा. संजय सिंह ने अप्रैल की शुरुआत में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। उसके बाद से मध्य जुलाई में देवरिया से रेडियोलजिस्ट डा. एसपी श्रीवास्तव CLA को यहां भेजा गया।लेकिन फिर भी ज्यादा संख्या में एक्सरे नहीं हो पा रहे और कई रिपोर्ट लंबित पड़ी हुई है।
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2025/01/04125422/uzb.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2024/10/05193214/Aishpra-664x1024.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2024/09/27125548/Boooks-731x1024.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2024/07/30205536/Shaban-College-1-1-1024x860.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2024/07/30205722/shaban-2-1024x686.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2024/06/27072235/001-744x1024.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2023/10/04213941/815fe0a7-9906-47dd-814f-0b80aea6776a-1024x768.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2023/07/11210548/jamuna-july-769x1024.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2023/07/11210554/jamuna-july-2-1024x768.jpg)
बलिया
बलिया में मधुमक्खियों के हमले का क़हर, 1 व्यक्ति की मौत
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2025/02/16202713/IMG_3043.webp)
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र में मधुमक्खियों के एक झुंड ने बड़ा हमला कर दिया, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। यह घटना बैरिया थम्हनपुरा सागरपाली मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर के पास हुई, जब अचानक मधुमक्खियां आक्रामक हो गईं।
हमले में 75 वर्षीय रघुनाथ यादव की मौत हो गई, जबकि 70 वर्षीय नक्षतर यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है और उनका इलाज बलिया में चल रहा है। इसके अलावा 40 वर्षीय भुअर यादव भी मधुमक्खियों के हमले का शिकार हुए।
मधुमक्खियों ने दो महिलाओं को भी डंक मारा, लेकिन वे मामूली रूप से घायल हुईं। इसके साथ ही, पशुधन भी इस हमले से नहीं बच सका। मैनेजर गोंड की गाय और रामचंद्र यादव की भैंस को भी डंक लगे। यह घटना इलाके में घबराहट का कारण बन गई है और लोग बहुत डर महसूस कर रहे हैं।
बलिया
“बलिया के स्कूल में चार साल से ‘डमी शिक्षक’ की ड्यूटी, डीएम ने बीएसए से रिपोर्ट मांगी”
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2025/02/16141032/img-20250215-wa0017.webp)
आज आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने नागरिकों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को इनका त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कुल 40 मामले प्रस्तुत हुए, जिनमें से 20 भूमि विवादों से संबंधित थे, जबकि अन्य मुद्दे पुलिस, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा से जुड़े थे।
एक दिलचस्प मामला कोडहरा नौबरार के प्रधान अशोक यादव द्वारा उठाया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय संसार टोला (गोवर्धन पहाड़) में तैनात एक सहायक अध्यापक चार वर्षों से विद्यालय नहीं आ रहे हैं और इसके बदले उन्होंने एक ग्रामीण को पढ़ाने के लिए रख लिया है। इस मामले को लेकर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, संजीव कुमार वर्मा (गंगापुर) ने भूमि विवाद, काजल देवी (दया छपरा) ने आवासीय पट्टे की मांग की, और मुकेश यादव (गंगापुर) ने बिजली के तार हटाने का अनुरोध किया। बैरिया निवासी हरि कंचन सिंह ने पाइपलाइन बिछाने से संबंधित सड़क खोदने के बाद मिट्टी सड़क पर छोड़ने की शिकायत की। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा के बेहतर संचालन और ई-रिक्शा के लिए नंबर प्लेट लगाने की भी मांग की। इसी तरह, मंजू देवी ने भूमि विवाद और अन्य नागरिकों ने राशन कार्ड में नाम जोड़ने, आवासीय पट्टे की मांग, और पुलिस मामलों में कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए।
लेकिन, समाधान दिवस के दौरान कुछ फरियादी परेशान नजर आए, जो पिछले एक वर्ष से विभिन्न मुद्दों का समाधान न होने पर अधिकारियों से शिकायत कर रहे थे। वीरेंद्र वर्मा (बीबी टोला) और राजमंगल यादव (चांदपुर) जैसे कई लोग भूमि विवाद और पड़ोसियों द्वारा परेशान किए जाने की शिकायतों के साथ कई महीनों से अधिकारियों से निस्तारण की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उनके मामलों का समाधान नहीं हो पाया। रामचंद्र यादव (बिशनपुरा) और मिथिलेश दुबे (मुरार पट्टी) भी इसी तरह के लंबित मामलों को लेकर पिछले सालों से अधिकारियों के पास फरियाद कर रहे थे, लेकिन नतीजा वही रहा – कोई समाधान नहीं।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमवीर सिंह, एसडीएम सुनील कुमार, तहसीलदार सुर्दशन कुमार, नायब तहसीलदार रजनीश सिंह, डीपीआरओ और सीएमओ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। हालांकि, समाधान दिवस के अंत में कुल 40 मामलों में से कुछ मामलों का निस्तारण हुआ, लेकिन कई मामलों की लंबी लंबितता ने फरियादियों को निराश किया।
बलिया
बलिया में भाजपा पदाधिकारी से दुर्व्यवहार के आरोप में बेसिक शिक्षा अधिकारी निलंबित
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2025/02/15185521/nilambit-1.webp)
बलिया जिले में भारतीय जनता पार्टी के एक स्थानीय पदाधिकारी से दुर्व्यवहार के मामले में खंड शिक्षा अधिकारी आशुतोष कुमार तिवारी को निलंबित कर दिया गया है। यह जानकारी शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने दी।
सिंह ने बताया कि हनुमानगंज में तैनात तिवारी पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप है। इसके अलावा, महिला शिक्षकों को प्रताड़ित करने का भी आरोप उन पर लगा है। यह कार्रवाई बेसिक शिक्षा विभाग के अपर शिक्षा निदेशक के निर्देश पर की गई है।
-
featured6 days ago
बलिया में दिल दहला देने वाला मामला, कोचिंग संचालक पति-पत्नी की हत्या, सड़क पर खून से लथपथ मिली लाशें
-
featured2 weeks ago
बलिया में तेल के खजाने की उम्मीद! ओएनजीसी ने शुरू की ड्रिलिंग
-
featured1 week ago
बलिया में जमीनी विवाद में 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, 2 लोगों की मौत की खबर
-
बलिया6 days ago
बलिया में दोहरे हत्याकांड के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार
-
featured3 weeks ago
बलिया में हत्या के 2 मामलों में कोर्ट ने सुनाई सजा, 1 आरोपी को आजीवन कारवास और दूसरे को 8 साल की जेल
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में फोन पर बात करते समय ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौके पर मौत
-
featured2 weeks ago
बलिया में हत्या के मामले में पिता-पुत्र को आजीवन कारावास की सजा, 15-15 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया
-
बलिया2 weeks ago
बलिया के बेल्थरारोड में पति से कहासुनी के बाद विवाहिता ने लगाई फांसी, परिवार में मचा कोहराम