बलिया
बलियाः अलग-अलग क्षेत्रों में हुई घटना में बच्ची समेत 4 महिलाएं घायल, 1 की मौत

बलिया के अलग अलग थाना क्षेत्रों से दुर्घटनाएं की खबरें सामने आई। जहां तीन घटनाओं में एक बच्ची समेत 4 महिलाएं घायल हो गईं वहीं 11 साल की बच्ची की मौत हो गई।
जिले के दुबहड़ थाना क्षेत्र के घोड़ाहरा गांव में एक महिला छत से गिरकर घायल हो गई। जिसके बाद परिजन तुरंत महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर किया है। बताया जा रहा है कि 25 वर्ष पत्नी इफ्तेखार इदरीसी अपने घर की छत पर कपड़ा फैला रही थी इसी बीच असंतुलित होकर वह सर के छत से नीचे गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।
वहीं दूसरा हादसे में बांसडीह क्षेत्र के अंतर्गत देवढ़ी गांव के पास एक टेंपो पलट गया। जिसमें केवटलिया गांव निवासी मंजू देवी 48वर्ष पत्नी मनोज कुमार और कौशल्या देवी 25वर्ष पत्नी बब्लू और उसकी दो वर्षित पुत्री आकांक्षा घायल हो गयी।
वहीं रेवती थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोपाल नगर ग्राम में एक 11 साल की बच्ची को सांप ने काट लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार संजू कुमारी 11 वर्ष पुत्री उपेंद्र कुमार शुक्रवार की देर शाम अपने घर के पीछे शौच करने गई हुई थी इसी बीच उसे किसी जहरीले सर्प ने काट लिया। परिजन उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई।











बलिया
बलिया में वैना-हल्दी बाईपास को मिली कैबिनेट मंजूरी, विकास की नई राह पर जिले को मिलेगा जाम से मुक्ति

उत्तर प्रदेश के बलिया में वैना-हल्दी बाईपास को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है, और यह परियोजना जिले के लिए एक महत्वपूर्ण विकास कदम साबित होने वाली है। पहले चरण में 360 करोड़ रुपये की लागत से यह बाईपास वैना से बांसडीह रोड तक तैयार किया जाएगा। यह बाईपास प्रदेश का पहला ऐसा मार्ग होगा, जिसे जमीन खरीदकर विकसित किया जाएगा, जो एक नया मील का पत्थर साबित होगा।
परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह की कड़ी मेहनत और प्रयासों से यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट मंजूरी के रास्ते पर आया। यह बाईपास एक ग्रीनफील्ड फोरलेन मार्ग होगा, जो वैना से मिड्ढा, कुम्हैला, धरहरा होते हुए सुरहा ताल के किनारे से फुलवरिया तक जाएगा और अंत में बांसडीह रोड तक पहुंचेगा। अगले चरण में, इस बाईपास को सेरिया और दवनी होते हुए हल्दी तक विस्तारित किया जाएगा।
इस बाईपास के बन जाने से इलाके में यातायात की रुकावटों का समाधान होगा, और जाम की समस्या का अंत होगा। साथ ही, यह बलिया जिले के विकास की गति को और तेज करेगा।
इस मौके पर मंत्री के भाई धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि यह प्रोजेक्ट पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र का हिस्सा था और मेडिकल कॉलेज के बाद जिले को मिलने वाली दूसरी बड़ी सौगात साबित होगा। इस उपलब्धि के अवसर पर, नारायणी स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने खुशी का इज़हार किया, और धर्मेंद्र सिंह ने उन्हें मिठाई बांटी।
बलिया
बलिया में इस होटल के कमरे में मृत मिली प्रेमिका, प्रेमी मिला घायल, पुलिस ने जांच बैठाई

बलिया के कोतवाली थाना क्षेत्र के महावीर लॉज में एक बंद कमरे में प्रेमी-प्रेमिका के मिलने से हड़कंप मच गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी के साथ भारी पुलिस बल लॉज पहुंचा और पूरे मामले की जांच शुरू की।
जानकारी के मुताबिक, प्रेमी-प्रेमिका कमरे में बंद थे, जब कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो लोगों के होश उड़ गए। प्रेमिका बिस्तर पर मृत पड़ी थी और प्रेमी बेड के नीचे अचेत अवस्था में मिला, उसके पास खून से सना चाकू भी पड़ा था। युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
बलिया पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के ऑक्टेनगंज चौकी में स्थित महावीर लॉज के मैनेजर ने रात करीब 8 बजे सूचना दी कि कमरा नंबर 204 का दरवाजा अंदर से बंद है और कोई हरकत नहीं हो रही है। सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़ा।
बलिया बहेरी के रहने वाले जमील अहमद और गाजीपुर जिले की नेहा परवीन अचेत अवस्था में मिले। दोनों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर मोर्चरी में रखवाया और जमील को ICU में भर्ती कराया। मौके पर सर्विलांस और फॉरेंसिक टीम भी मौजूद थी. पुलिस अन्य कार्रवाई में जुट गई है।
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि कमरे की स्थिति देखकर ऐसा लगता है कि किसी विवाद में प्रेमी ने चाकू से प्रेमिका की गर्दन पर वार कर हत्या की और फिर अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस को कमरे से एक चाकू भी बरामद हुआ है।
बलिया
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, पटना-बलिया रूट पर चलेगी विशेष मेमू ट्रेन

भारतीय रेलवे ने बढ़ती यात्री भीड़ को देखते हुए पटना-बलिया रूट पर एक विशेष मेमू ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यह ट्रेन 1 अप्रैल से 30 जून 2025 तक चलेगी और इस दौरान कुल 91 फेरे लगाए जाएंगे। पटना से बलिया जाने वाली ट्रेन (संख्या 05297) सुबह 8:15 बजे पटना से रवाना होकर कई महत्वपूर्ण स्टेशनों जैसे दीघा ब्रिज हाल्ट, भरपुरा, परमानंदपुर पर रुकते हुए दोपहर 12:45 बजे बलिया पहुंचेगी।
बलिया से पटना लौटने वाली ट्रेन (संख्या 05298) दोपहर 1 बजे रवाना होकर बांसडीह रोड, सहतवार, रेवती होते हुए शाम 5:55 बजे पटना पहुंचेगी। यह विशेष ट्रेन दोनों दिशाओं में 20 से अधिक स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे छपरा, मांझी और बांसडीह रोड जैसे प्रमुख स्टेशनों के यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी मिल सकेगी। अशोक कुमार, वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन मेमू रेक से संचालित की जाएगी और तीन महीने तक यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी।
-
featured1 week ago
बलिया के नगरा में पेड़ से लटकी मिली युवती की लाश, मौके पर पहुँचें एसपी ने क्या कहा ?
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत, चालक फरार
-
featured2 weeks ago
बलिया में सनसनीखेज घटनाक्रम, बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट
-
featured2 weeks ago
बलिया में ATM कार्ड के जरिए फ्राड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, Encounter के बाद 4 गिरफ्तार
-
featured2 weeks ago
Ballia – मुजौना की पूर्व प्रधान स्व. शिवकुमारी देवी जी की श्रद्धांजलि सभा में दिग्गजों का जमावड़ा!
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में 14 वर्षीय युवती को अगवा कर गैंगरेप, 2 आरोपियों पर केस दर्ज
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में जीप और डंपर में भीषण टक्कर, साली की शादी से लौट रहे जीजा की मौत, 5 घायल
-
बलिया4 days ago
बलिया में सनसनीखेज वारदात, 7वीं के छात्र ने स्कूल में 8वीं के छात्र में चाकू घोंपा