देश
आसनसोल हिंसा में हीरो बने यह इमाम, बेटा खोकर भी बन गये शांति के मसीहा
पश्चिम बंगाल के आसनसोल में रामनवमी के दिन (25 मार्च, 2018) भड़की सांप्रदायिक हिंसा में बेटे को खोने वाले मस्जिद के इमाम मौलाना इम्दादुल रशीदी क्षेत्र में शांति के मसीहा बने हुए हैं। शनिवार (31 मार्च, 2018) को उन्होंने समर्थकों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान ना दें और झूठी खबरें के खिलाफ एक अभियान चलाएं। रशीदी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘मैं एक इमाम के रूप में अपनी ड्यूटी कर रहा हूं। नमाज के बाद दुआ से पहले लोगों से कहता हूं कि अफवाहों के खिलाफ अभियान चलाएं और झूठी खबरों पर ध्यान ना दें।’ (मस्जिद के इमाम मौलाना इम्दादुल रशीदी।
उन्होंने कहा, ‘मैं सभी से कहता हूं -अगर आप देख नहीं सकते या सत्यता की जांच नहीं कर सकते तो समझ लीजिए यह अफवाहें हैं। नूरानी मस्जिद की दूसरी मंजिल पर स्थित एक कमरे में बैठे रशीदी ने स्थानीय लोगों से यह बातें कहीं।- बुजुर्गों और व्यस्कों से यह बातें कहता हूं। (आसनसोल में दंगाईयों द्वारा आग के हवाले किए गए वाहन।
उन्होंने कहा कि यहां बहुत निराधार अफवाएं फैलाई जा रही हैं। इन्हीं अफवाहों की वजहों से माहौल फिर खराब होगा, जबकि धीरे-धीरे लोग अपने घरों में वापस लौट रहे हैं।
रशीदी देशभर की मीडिया में तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने समर्थकों से कहा कि बदले की बात की तो मस्जिद और शहर छोड़कर चले जाएंगे। बीते शुक्रवार और शनिवार को भी समर्थक उनसे मिलने पहुंचे। इस दौरान लोगों ने उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। कुछ लोगों ने दंगे के बाद दिए रशीदी के बयान की भी सराहना की। (दंगाईयों द्वारा आग के हवाले किया गया घर।
बता दें कि मौलाना रशीदी के 16 वर्षीय बेटे सिबतुल्ला रशीदी (जिन्होंने इस साल दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दी थीं।) सांप्रदायिक हिंसा के बाद आसनसोल के रेल पार क्षेत्र से लापता हो गए थे। (अराजक लोगों ने शरणार्थी शिविर को भी तोड़ दिया।
बाद में उनका शव बुधवार देर रात बरामद किया गया जिसकी पहचान गुरुवार को हुई। पुलिस को शक है कि हिंसा के दौरान दंगाईयों ने सिबतुल्ला की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
इसके बाद बीते शनिवार को पुलिस ने जानकारी दी सिबतुल्ला हत्या मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हिंसा मामले में सात अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। (हिंसा के बाद पीड़ितों से मुलाकात के लिए पहुंचे बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी।
देश
पंजाब में AAP ने तोड़ा गठबंधन, अकेले लड़ने का किया ऐलान
कांग्रेस को एक और बड़ा झटका देते हुए पंजाब में आम आदमी पार्टी ने गठबंधन तोड़कर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इस ऐलान से पहले आम आदमी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव में असम की तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की गुरुवार को घोषणा की। उसने उम्मीद जताई कि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) उन्हें इन सीटों से चुनाव लड़ने की अनुमति देगा।
‘आप’ के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने संवाददाता सम्मेलन में तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि डिब्रूगढ़ से मनोज धनोहर, गुवाहाटी से भावेन चौधरी और सोनितपुर से ऋषि राज को उम्मीदवार बनाया गया है। उन्होंने कहा कि ‘हम एक परिपक्व गठबंधन के भागीदार हैं और हमें पूरा विश्वास है कि ‘इंडिया’ गठबंधन इसे स्वीकार करेगा. लेकिन चुनाव जीतना सबसे महत्वपूर्ण है। हम इन तीन सीट के लिए तुरंत तैयारी शुरू कर रहे है।’
पाठक ने कहा कि ‘अब सभी चीजों में तेजी लानी चाहिए. कई महीनों से बातचीत जारी है लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। हम मोदी सरकार के खिलाफ लड़ाई में ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ हैं। गठबंधन के संबंध में सभी फैसले तुरंत लिए जाने चाहिए।’
देश
लोकसभा चुनाव से पहले AAP ने किया बडे़ स्तर पर संगठन विस्तार, कई विंगों में हुई नियुक्तियां
पंजाब में लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने संगठन विस्तार करते हुए बड़े स्तर पर पदाधिकारियों की नियुक्तियां की हैं। करीब 2500 से अधिक लोगों को संगठन में जगह दी गई है। कुछ दिन पहले पार्टी जॉइन करने वाले नेताओं को बड़ी जिम्मेदारियां मिली है।
गुरदासपुर से भाजपा छोड़ AAP में शामिल हुए स्वर्ण सलारिया को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। जबकि डॉ. केडी सिंह और राजिंदर रीहल को स्टेट जॉइंट सेक्रेटरी लगाया गया है। वहीं, फतेहगढ़ साहिब लोकसभा हलका में कैप्टन हरजीत सिंह को लोकसभा वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। इसके अलावा अल्पसंख्यक विंग में बड़ी नियुक्तियां की गई हैं। पार्टी का लक्ष्य सभी 13 लोकसभा सीटों को फतह करना है। क्योंकि CM भगवंत मान पहले ही पंजाब में इस बार 13-0 का नारा दे चुके हैं।
पार्टी की तरफ से जिला से लेकर स्टेट तक संगठन के सभी विंगों में नई तैनाती की गई हैं। इसमें जिला स्तर के डॉक्टर विंग, एक्स इंप्लाई विंग, स्वर्णकार विंग, ट्रांसपोर्ट विंग, इंटेक्चुअल विंग और बीसी विंग शामिल है। बीसी विंग में सबसे ज्यादा लोगों को जगह दी गई। पार्टी ने संगठन को इस तरह मजबूत किया है कि ब्लॉक व गली तक उनकी पहुंच संभव हो पाए। इससे पहले भी पार्टी इस तरह इतने बड़े स्तर पर नियुक्तियां कर चुकी है।
देश
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में किया रोड शो, बोले झाड़ू का बटन दबाओगे तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा
शराब पॉलिसी घोटाले में जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल 2 दिन के लिए पंजाब दौरे पर हैं। गुरुवार को उन्होंने अमृतसर लोकसभा सीट से AAP उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल के समर्थन में रोड शो निकाला। इससे पहले केजरीवाल ने गोल्डन टेंपल और दुर्ग्याणा मंदिर में माथा टेका।
अरविंद केजरीवाल ने कहा- जेल से निकलकर आप के पास आ रहा हूं। मुझे झूठ केस में फंसा कर जेल में डाल दिया था। जब मान साहब मुझसे जेल में मिलने आते थे तो मैं मान साहब से यही पूछता था कि पंजाब में लोग खुश हैं या नहीं। मैं यह सोचता था कि आखिर मुझे जेल में क्यों डाला?।
हमने दिल्ली और पंजाब में बिजली माफ कर दी, इसलिए मुझे जेल में डाला। सरकारी स्कूल सुधारे, क्या इसलिए जेल में डाला। मेरा कसूर यह है कि आप के लिए मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल बना दिए। जब मैं जेल गया तो मुझे 15 दिन इन्सुलिन नहीं दिया। ऊपर वाले की कृपा से 20 दिन के लिए मोहलत मिल गई। मैं जेल में जाऊंगा या नहीं, यह आप पर निर्भर करेगा। ऐसे में जब वोट डालने जाना तो देखना कि आप केजरीवाल की आजादी के लिए वोट डालना है या जेल भेजना है।
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में डॉक्टर की दबंगई, सिटी मजिस्ट्रेट से की बदसलूकी, CDO ने क्लीनिक सील किया
-
featured2 weeks ago
बलिया में अर्द्धनग्न होकर रील बना रहे थे युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाइक भी जब्त
-
बलिया5 days ago
बलिया में चाकू गोदकर युवक की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की लोगों ने की पिटाई, वीडियो वायरल
-
featured6 days ago
बलिया में करंट की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत, परिवार में पसरा मातम
-
बलिया2 weeks ago
बसयात्रियों के लिए खुशखबरी, गोरखपुर से बलिया के लिए सीधी बस सेवा शुरू
-
बलिया2 weeks ago
बलिया SP ने 8 निरीक्षक समेत कई उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले, यहां देखिए लिस्ट
-
बलिया3 days ago
बलिया के रेलयात्रियों के लिए महत्वपूर्ण ख़बर, बढ़ी इस ट्रेन के संचालन की अवधि