बलिया
बलिया में 11 मई को बंद रहेंगे सभी कल कारखाने

बलिया में 11 मई को नगर निकाय चुनाव का मतदान होना है। ऐसे में जिले के कल कारखाने भी बंद रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, प्रमुख सचिव उतर प्रदेश शासन श्रम अनुभाग-3 लखनऊ, द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन 2023 हेतु मतदान दिवस पर अवकाश घोषित किया गया है।
बलिया के विभिन्न कल कारखानों में काम करने वाले कर्मकार श्रमिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसको लेकर 11 मई को कारखानों में सवैतनिक अवकाश रहेगा। यदि कोई प्रतिष्ठान व कल कारखाने मतदान के दिन खुले पाये जाते है, तो सेवायोजक के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार ने निर्देश दिया है कि नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों के अध्यक्ष,सदस्य पदों हेतु 11 मई को मतदान होना निर्धारित है। नगरीय निकाय के समस्त 423 मतदेय स्थलों के विर्निदिष्ट भवनों, उसका सम्पूर्ण परिसर, क्षेत्र, फर्नीचर आदि सहित 09 मई से 12 मई तक की अवधि के लिए अधिग्रहित किया जाता है।
उक्त भवन का प्रयोग मतदान अधिकारियों और कार्मिकों के ठहरने के लिए प्रयोग में लिया जायेगा। अधिग्रहित भवनों के प्रभारी,स्वामी अपने से सम्बन्धित भवन परिसर एवं फर्नीचर आदि संबंधित तहसील के उप जिलाधिकरी को उनके द्वारा भेजे गये तहसील कर्मचारी को दिनांक-09 मई 2023 को मतदेय स्थलों के निर्माण आदि कार्यों हेतु सुपुर्द करा दें।











बलिया
बलिया में इस होटल के कमरे में मृत मिली प्रेमिका, प्रेमी मिला घायल, पुलिस ने जांच बैठाई

बलिया के कोतवाली थाना क्षेत्र के महावीर लॉज में एक बंद कमरे में प्रेमी-प्रेमिका के मिलने से हड़कंप मच गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी के साथ भारी पुलिस बल लॉज पहुंचा और पूरे मामले की जांच शुरू की।
जानकारी के मुताबिक, प्रेमी-प्रेमिका कमरे में बंद थे, जब कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो लोगों के होश उड़ गए। प्रेमिका बिस्तर पर मृत पड़ी थी और प्रेमी बेड के नीचे अचेत अवस्था में मिला, उसके पास खून से सना चाकू भी पड़ा था। युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
बलिया पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के ऑक्टेनगंज चौकी में स्थित महावीर लॉज के मैनेजर ने रात करीब 8 बजे सूचना दी कि कमरा नंबर 204 का दरवाजा अंदर से बंद है और कोई हरकत नहीं हो रही है। सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़ा।
बलिया बहेरी के रहने वाले जमील अहमद और गाजीपुर जिले की नेहा परवीन अचेत अवस्था में मिले। दोनों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर मोर्चरी में रखवाया और जमील को ICU में भर्ती कराया। मौके पर सर्विलांस और फॉरेंसिक टीम भी मौजूद थी. पुलिस अन्य कार्रवाई में जुट गई है।
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि कमरे की स्थिति देखकर ऐसा लगता है कि किसी विवाद में प्रेमी ने चाकू से प्रेमिका की गर्दन पर वार कर हत्या की और फिर अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस को कमरे से एक चाकू भी बरामद हुआ है।
बलिया
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, पटना-बलिया रूट पर चलेगी विशेष मेमू ट्रेन

भारतीय रेलवे ने बढ़ती यात्री भीड़ को देखते हुए पटना-बलिया रूट पर एक विशेष मेमू ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यह ट्रेन 1 अप्रैल से 30 जून 2025 तक चलेगी और इस दौरान कुल 91 फेरे लगाए जाएंगे। पटना से बलिया जाने वाली ट्रेन (संख्या 05297) सुबह 8:15 बजे पटना से रवाना होकर कई महत्वपूर्ण स्टेशनों जैसे दीघा ब्रिज हाल्ट, भरपुरा, परमानंदपुर पर रुकते हुए दोपहर 12:45 बजे बलिया पहुंचेगी।
बलिया से पटना लौटने वाली ट्रेन (संख्या 05298) दोपहर 1 बजे रवाना होकर बांसडीह रोड, सहतवार, रेवती होते हुए शाम 5:55 बजे पटना पहुंचेगी। यह विशेष ट्रेन दोनों दिशाओं में 20 से अधिक स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे छपरा, मांझी और बांसडीह रोड जैसे प्रमुख स्टेशनों के यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी मिल सकेगी। अशोक कुमार, वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन मेमू रेक से संचालित की जाएगी और तीन महीने तक यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी।
बलिया
बलिया: समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पूजा चौहान के परिजनों से मिला, दी मदद और शोक संवेदना

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव, महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जुही सिंह और महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बलिया जिले के बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सराय गुलाब राय में पहुंचा, जहां हाल ही में धर्मराज चौहान की 20 वर्षीय पुत्री पूजा चौहान की हत्या कर शव पेड़ से लटकाने की दिल दहला देने वाली घटना घटी थी।
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने इस निंदनीय घटना की कड़ी आलोचना की और बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आदेश पर जांच और जानकारी के लिए प्रतिनिधि मंडल ग्राम सराय गुलाब राय पहुँचा।
प्रतिनिधिमंडल ने पूजा चौहान के परिवार से मुलाकात की और समाजवादी पार्टी की ओर से आर्थिक सहायता देने के साथ-साथ शोक संवेदना व्यक्त की। प्रतिनिधि मंडल ने परिवार को आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी हमेशा उनके साथ है और हर संभव मदद के लिए तत्पर है।
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष कंचन भारती, जिला महासचिव नित्या सैनी, जिला सचिव सोनी राजभर, शोभा राजभर, चन्दा देवी, अंकिता चौहान, चिंता पासवान और मंजू देवी के अलावा महिला टीम भी शामिल थी।
-
featured1 week ago
बलिया के नगरा में पेड़ से लटकी मिली युवती की लाश, मौके पर पहुँचें एसपी ने क्या कहा ?
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत, चालक फरार
-
featured2 weeks ago
बलिया में सनसनीखेज घटनाक्रम, बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट
-
featured2 weeks ago
बलिया में ATM कार्ड के जरिए फ्राड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, Encounter के बाद 4 गिरफ्तार
-
featured2 weeks ago
Ballia – मुजौना की पूर्व प्रधान स्व. शिवकुमारी देवी जी की श्रद्धांजलि सभा में दिग्गजों का जमावड़ा!
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में 14 वर्षीय युवती को अगवा कर गैंगरेप, 2 आरोपियों पर केस दर्ज
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में जीप और डंपर में भीषण टक्कर, साली की शादी से लौट रहे जीजा की मौत, 5 घायल
-
बलिया4 days ago
बलिया में सनसनीखेज वारदात, 7वीं के छात्र ने स्कूल में 8वीं के छात्र में चाकू घोंपा