Connect with us

बलिया

बलिया में 11 मई को बंद रहेंगे सभी कल कारखाने

Published

on

बलिया में 11 मई को नगर निकाय चुनाव का मतदान होना है। ऐसे में जिले के कल कारखाने भी बंद रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, प्रमुख सचिव उतर प्रदेश शासन श्रम अनुभाग-3 लखनऊ, द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन 2023 हेतु मतदान दिवस पर अवकाश घोषित किया गया है।

बलिया के विभिन्न कल कारखानों में काम करने वाले कर्मकार श्रमिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसको लेकर 11 मई को कारखानों में सवैतनिक अवकाश रहेगा। यदि कोई प्रतिष्ठान व कल कारखाने मतदान के दिन खुले पाये जाते है, तो सेवायोजक के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार ने निर्देश दिया है कि नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों के अध्यक्ष,सदस्य पदों हेतु 11 मई को मतदान होना निर्धारित है। नगरीय निकाय के समस्त 423 मतदेय स्थलों के विर्निदिष्ट भवनों, उसका सम्पूर्ण परिसर, क्षेत्र, फर्नीचर आदि सहित 09 मई से 12 मई तक की अवधि के लिए अधिग्रहित किया जाता है।

उक्त भवन का प्रयोग मतदान अधिकारियों और कार्मिकों के ठहरने के लिए प्रयोग में लिया जायेगा। अधिग्रहित भवनों के प्रभारी,स्वामी अपने से सम्बन्धित भवन परिसर एवं फर्नीचर आदि संबंधित तहसील के उप जिलाधिकरी को उनके द्वारा भेजे गये तहसील कर्मचारी को दिनांक-09 मई 2023 को मतदेय स्थलों के निर्माण आदि कार्यों हेतु सुपुर्द करा दें।

Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बलिया

बलिया के ददरी मेले में फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह भी करेंगी परफॉर्म, कार्यक्रम को लेकर तैयारियां हुई तेज

Published

on

बलिया में ऐतिहासिक ददरी मेले में इस बार कई ख़ास कार्यक्रम होने जा रहे हैं। इस बार मेले में भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह भी परफॉर्म करेंगी। शुक्रवार रात 8:30 बजे से भारतेंदु कला मंच पर भोजपुरी नाइट्स का कार्यक्रम होगा और मेले में 24 नवंबर को बलिया गली का शुभारंभ होगा।

ददरी मेले के कार्यक्रमों के बारे में सीआरओ त्रिभुवन ने जानकारी दी और बताया कि भोजपुर नाइट्स कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बांसडीह विधायक केतकी सिंह होगी। इस बार बलिया गली में  प्रसिद्ध व्यंजनों—सत्तू, बाटी-चोखा, गुड़ की जलेबी, रसड़ा की रसमलाई जैसे स्वादिष्ट पकवानों के स्टॉल लगाए जाएंगे। आधुनिक डिजाइन में तैयार की गई बलिया गली लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी। ददरी मेले की ‘बलिया गली’ में आठ से दस सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं, जो खास तौर पर युवाओं को लुभाएंगे। इसके साथ ही यहां एक रोमांचक टनल भी तैयार की जा रही है, जिससे लोग गुजरते हुए बाहर निकल सकेंगे।

वहीं, मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हर जगह पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। सीआरओ त्रिभुवन ने बताया कि आयोजन को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन ने हर जरूरी कदम उठाए हैं। बलिया का ददरी मेला न केवल ऐतिहासिक महत्व रखता है, बल्कि यह स्थानीय कला, संस्कृति और स्वाद का संगम है। इस बार भोजपुरी नाइट्स और बलिया गली जैसे खास आकर्षण मेले को और भी खास बना देंगे।

 

Continue Reading

बलिया

बलिया में कलयुगी बेटे ने मां और दादी को उतारा मौत के घाट, इलाके में हड़कंप

Published

on

बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां और दादी को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस पहुंचीं और मामले की जांच शुरू की। बहरहाल घटना के बाद से आसपास के रहवासी डरे हुए हैं, पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, गड़वार थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी उमेश चंद पांडेय का बेटा अभिषेक पांडेय उर्फ प्रतीक पांडेय ने अपनी माँ 55 वर्षीय विमला देवी और दादी छाया देवी पर फावड़े से वार कर मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। गड़वार थानाध्यक्ष, सीओ सिटी गौरव कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के साथ ही फॉरेंसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गए।

वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयुक्त फावड़े को भी बरामद कर लिया। युवक ने दोनों को मौत के घाट क्यों उतरा। यह संशय बना हुआ है। कोई कह रहा है कि युवक मानसिक रोगी है तो कोई कह रहा है की हत्या कराई गई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Continue Reading

बलिया

बलिया आरा रेल लाईन बनाने का काम जल्द शुरू होगा, 2300 करोड़ की लागत आएगी: पूर्व सांसद

Published

on

बलिया की आरा नई रेल लाइन को लेकर पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने महत्वपूर्ण जानकारी दी। पूर्व सांसद ने बताया कि बलिया आरा नई रेल लाइन को बनाने में करीब 2300 करोड़ का खर्च आएगा। इस धनराशि को भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने मंजूर कर दिया है। अगले वित्तीय वर्ष में रेलवे लाइन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर डिवीजन के अंदर इस रेल लाइन को लिया गया है। इस कार्य की कार्यदायी संस्था गति शक्ति होगी।

पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह ने पत्रकारों को बताया कि इसके लिए लगातार मैं रेल अधिकारियों व रेल मंत्री के संपर्क में हूं। मैं चाहता हूं कि जल्द से जल्द इस रेल लाइन का निर्माण कार्य शुरू हो जाए। सर्वे व डीपीआर का काम पूरा हो गया है। टेंडर की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।

पूर्व सांसद ने स्पष्ट किया कि पहले इसे बलिया से आरा के जगजीवन हाल्ट तक ले जाने की योजना थी, किंतु आरा और बक्सर के लोगों की मांग को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन को इस रेल लाइन से जोड़ने की संभावनाओं की जांच कर रहा है। इसका भी सर्वे हो चुका है। अगर इस रेल लाइन को रघुनाथपुर में जोड़ा जाएगा तो बक्सर से भी बलिया के लिए रघुनाथपुर के रास्ते ट्रेनों का आवागमन आसान हो जाएगा।

पूर्व सांसद ने कहा कि इसको लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से हम लगातार संवाद कर रहे हैं। यह रेल लाइन इसलिए जरूरी है कि इंदिरा जी की सरकार में 50 के दशक में तत्कालीन रेल मंत्री राम शुभग सिंह बनवाना चाह रहे थे। लेकिन किसी कारण से नहीं बनवा पाए। उनकी इच्छा को मैंने पूरा करने का संकल्प लिया है।

पूर्व सांसद ने कहा कि इस रेल लाइन पर आठ रेलवे स्टेशन जवही के सामने गंगा पर पुल व छोटे-छोटे पुलियों का नक्शा का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!