बलिया
बलिया – कुर्सी के लिए कड़वाहट, मुलायम सिंह के कार्यक्रम में भिड़े 2 सपा नेता !
बलिया में सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को लेकर आयोजित कार्यक्रम कुर्सी के लिए अखाड़ा बन हुआ। समाजवादी पार्टी के दो वरिष्ठ नेता और कुर्सी के लिए भिड़ गए। इस दौरान दोनों में तीखी बहस हुई।बता दें मुलायम सिंह यादव के जीवन पर आधारित गीतों के विमोचन का कार्यक्रम में रखा गया था।
बताया जा रहा है कि दो सपा नेता (पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री) कुर्सी को लेकर भिड़ गए। मंच पर दोनों के बीच कुर्सी को लेकर तीखी बहस हुई। हालांकि कुछ नेताओं के बीच-बचाव के बाद किसी प्रकार मामला शांत हो सका। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
पूर्व MLC काशीनाथ यादव ने सिविल लाइन स्थित एक होटल में कार्यक्रम रखा था। इसमें दिवंगत पूर्व सीएम और सपा संस्थापक मुलायम सिंह के जीवन पर आधारित गीतों के ऑडियो का विमोचन होना था। मंच पर वरिष्ठ नेताओं के लिए कुर्सी लगी थी। बीच में पूर्व मंत्री अबिंका चौधरी बैठे थे, जबकि निवर्तमान जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, काशीनाथ यादव आदि के साथ अखिल भारतीय गोंड महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सपा नेता व्यास गोंड भी बैठे थे।
तभी एक अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी वहां पहुंच गए। उन्हें आगे की कतार में बैठाने के लिए पूर्व मंत्री काशीनाथ यादव ने व्यास गोंड को अपनी कुर्सी छोड़ने के लिए कह दिया। इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। पूर्व मंत्री काशीनाथ यादव पूर्व मंत्री व्यास गोंड को काफी भला-बुरा कहा। इस दौरान वहां मौजूद लोग हैरान रह गए।
‘साजिश के तहत अपमानित किया’ – अखिल भारतीय गोंड महासभा के अध्यक्ष व्यास गोंड ने कहा कि साजिश के तहत अपमानित किया गया। निवर्तमान जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव के बुलाने पर मैं कार्यक्रम में गया था। मंच के सामने कार्यकर्ताओं के बीच बैठा था। काशीनाथ यादव ने मुझे कुर्सी से हटाने के साथ ही मंच से उतर जाने को कहते हुए अपमानित किया। पूरी बात राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने रखेंगे।
कार्यक्रम में विवाद से इनकार- वहीं सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं हुआ।
बलिया
शिक्षा पदम सम्मान 2025 से सम्मानित हुए हाली पाथ कॉन्वेंट स्कूल के युवा निदेशक डॉ. परवेज अंसारी
हिमाचल प्रदेश के प्रतिष्ठित हिलटॉप पब्लिक स्कूल में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में हाली पाथ कॉन्वेंट स्कूल के युवा निदेशक डॉ. परवेज अंसारी को “शिक्षा पदम सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उनके 10 वर्षों से अधिक की समर्पित सेवा और अभिनव प्रयासों के लिए प्रदान किया गया।
डॉ. अंसारी की नेतृत्व क्षमता और शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता ने स्कूल को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। उनके मार्गदर्शन में हाली पाथ कॉन्वेंट स्कूल ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आधुनिक शिक्षण पद्धतियों और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया है।
सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. परवेज अंसारी ने कहा —
“यह सम्मान मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है। मैं शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नवाचार और सुधार के लिए प्रयासरत रहूँगा।”
उनकी इस उपलब्धि से न केवल स्कूल परिवार बल्कि पूरे जनपद में गर्व की भावना व्याप्त है।
फेफना
दिखाया जज़्बा: जमुना राम मेमोरियल स्कूल के कराटे वीरों ने जीते 22 पदक, बलिया में बजाया अपना डंका
बलिया के बापू भवन में आयोजित 2nd Gyanti Devi Memorial Cup District Karate Championship 2K25 में जिले के लगभग 15 विद्यालयों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जमुना राम मेमोरियल स्कूल, मानपुर चितबड़ागांव के 22 छात्रों ने प्रतिभाग कर दमखम दिखाया।
शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल के 12 छात्रों ने स्वर्ण पदक , 6 ने रजत पदक और 4 ने कांस्य पदक हासिल किए। छात्रों की इस उपलब्धि ने न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया बल्कि माता-पिता और क्षेत्र को भी गौरवान्वित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अबरी के.बी. एवं प्रबंध निदेशक तुषार नंद जी ने विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और शारीरिक स्फूर्ति को बढ़ावा देती हैं।
विद्यालय प्रबंधन ने यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में भी छात्र ऐसे आयोजनों में भाग लेकर और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
featured
बलिया की राजनीति में हलचल: भानु दुबे जल्द कर सकते हैं सपा जॉइन, अटकलों का बाजार गर्म
बलिया।
बलिया के प्रमुख सामाजिक नेता भानु दुबे जल्द ही समाजवादी पार्टी (सपा) जॉइन कर सकते हैं। हाल ही में उनके सोशल मीडिया पोस्ट और गतिविधियों से इस बात के कयास तेज हो गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से भानु दुबे लगातार सपा के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। उनकी इन मुलाकातों और नेताओं के काफिलों में देखे जाने के बाद यह चर्चा और तेज हो गई है कि वे जल्द ही सपा का दामन थाम सकते हैं।
भानु दुबे को ब्राह्मण समाज का बड़ा चेहरा माना जाता है। सामाजिक स्तर पर उनकी लोकप्रियता भी युवाओं में काफी मजबूत है। अगर वे सपा में शामिल होते हैं तो न केवल बलिया में पार्टी को मजबूती मिलेगी, बल्कि आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में बलिया सदर सीट से उनकी दावेदारी भी बेहद मजबूत मानी जा रही है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि भानु दुबे के सपा में आने से बलिया की राजनीति में नया समीकरण बन सकता है। और यह फैसला पूरे जिले के राजनीतिक परिदृश्य को बदल सकता है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि भानु दुबे कब और किस मंच से सपा की सदस्यता ग्रहण करते हैं और इसके बाद जिले की राजनीति कौन सा नया मोड़ लेती है।
-
featured2 weeks agoBHU छात्र नेता योगेश योगी के प्रयास से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मिली मंजूरी!
-
फेफना2 weeks agoमकर संक्रांति पर टोंस तट पर सजा चिंतामणि ब्रह्म का ऐतिहासिक मेला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
-
featured3 days agoUGC के ‘Equity Rules’ में स्पष्टता व संतुलन की मांग, बलिया के भानु प्रकाश सिंह ने चेयरमैन को लिखा पत्र
-
featured1 day ago -
featured1 hour agoPhotos- जमुना राम मेमोरियल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से संपन्न


