featured
23 जनवरी को टीईटी परीक्षा, बलिया के इन 42 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच होगा एग्जाम
बलिया। पेपर लीक होने के बाद रद्द हुए टीईटी की परीक्षा 23 जनवरी को होगी। इसके लिए परीक्षा केंद्रों में तैयारियों शुरु हो गई हैं। जिले में 42 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। 23 जनवरी को होने वाली परीक्षा को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. ब्रिजेश मिश्रा ने बताया कि इस बार भी जिले में 42 केंद्रों पर टीईटी की परीक्षा कराई जाएगी, जिसमें करीब प्राइमरी संवर्ग में 25584 और जूनियर संवर्ग में 16075 अथ्यार्थी भाग लेंगे। यूपी टीईटी की परीक्षा की पहली पाली 23 जनवरी रविवार को सुबह 10.30 बजे से आरंभ होकर दिन के 12 बजे तक हो सकती है। इसमें करीब 25134 अभ्यार्थी भाग लेगें। जबकि दूसरी पाली दिन के 2.30 बजे से आरंभ होकर शाम पांच बजे तक हो सकती है, जिसमें 15646 अभ्यार्थी भाग लेगें।
परीक्षा में नकल न हो सके, इसके लिए जिले को जोन व 21 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टेटजिक मजिस्ट्रेट और एक पर्यवेक्षक भी तैनात किया जाएगा। केंद्र के आसपास की साइबर कैफे, फोटो स्टेट आदि की दुकानों को खोलने पर पाबंदी रहेगी और परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन व किसी प्रकार के इलेक्ट्रानिक्स गैजेट पर बैन रहेगा। परीक्षा के दौरान केंद्रों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। सीसीटीवी कैमरों से परीक्षार्थियों पर नजर रखी जाएगी।
यहां बनेंगे केंद्र – जिसमें जीईसी बलिया, जीजीआईसी बलिया, सूर्यबदन विद्यापीठ बसंतपुर, सेंट जेवियर्स स्कूल धरहरा, कैस्टरब्रिज स्कूल बसंतपुर, सेक्रेट हर्ट स्कूल सहरसपाली, होली क्रॉस स्कूल अमृतपाली, एमएम टाउन इंटर कालेज बलिया, कुंवर सिंह इंटर कालेज बलिया, गुलाब देवी बालिका इंटर कालेज बलिया, गुलाब देवी महिला महाविद्यालय बलिया, आदर्श इंटर कालेज नरहीं, सेवा संघ इंटर कालेज सोहांव, गांधी इंटर कालेज चिलकहर, अमर शहीद भगत सिंह इंटर कालेज रसड़ा, मथुरा डिग्री कालेज रसड़ा, शहीद मंगल पांडेय राजकीय महाविद्यालय नगवा, द होरिजन गड़वार, दिल्ली पब्लिक स्कूल मिड्ढा, सनबीम स्कूल अगरसंडा, नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर
सीनियर सेकेंडरी स्कूल माल्देपुर, आरके मिशन स्कूल सागरपाली, देवस्थली विद्यापीठ संवरा, ज्ञानकुंड एकेडमी वंशीबाजार, राधाकृष्ण एकेडमी संवरूबांध, ज्ञान पीठिका जीराबस्ती, वंशी बाजार इंटर कालेज, गांधी इंटर कालेज सिंकदरपुर, सतीश चंद्र डिग्री कालेज बलिया, शहीद मंगल पांडेय इंटर कालेज नगवां, राम सिंहासन सिंह किसान टिंर कालेज दुबहर, सुखपुरा इंटर कालेज, टाउन् पालीटेक्निक तिखमपुर, द्यूली इंटर कालेज, रामदहिन सिंह इंटर कालेज आमघाट, बांसडीह इंटर कालेज, चैनराम बाबा इंटर कालेज सहतवार, पीडी इंटर कालेज गायघाट, जमुना राम पीडी कालेज चितबड़ागांव, गौरीशंकर राय कन्या महाविद्यालय करनई शामिल हैं।
featured
Photos- जमुना राम मेमोरियल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से संपन्न
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास, उत्साह और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजा एवं ध्वजारोहण के साथ हुआ। विद्यार्थियों ने अनुशासित मार्च-पास्ट के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के अध्यक्ष प्रोफेसर धर्मात्मानंद जी ने ध्वजारोहण किया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता, समानता एवं मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए संविधान में निहित प्रावधानों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने विद्यार्थियों से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सेना से सेवानिवृत्त महानुभूतियों को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे समारोह की गरिमा और भी बढ़ गई।

कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों ने सभी को भावविभोर कर दिया। हरियाणवी नृत्य, “मां से ही माटी” थीम पर आधारित प्रस्तुति, “पधारो मारे देश”, कव्वाली, उत्तर-पूर्व भारत का प्रसिद्ध बिहू नृत्य तथा योग प्रदर्शन को दर्शकों ने खूब सराहा। गरबा और भांगड़ा नृत्य भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “वराह रूपम” नृत्य एवं कथकली प्रस्तुति रही, जिसने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। संस्था के निदेशक तुषार नंद जी एवं सौम्या प्रसाद जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संविधान में निहित मौलिक अधिकारों, कर्तव्यों एवं समानता के सिद्धांतों पर आधारित समाज के निर्माण से ही भारत को विश्वगुरु बनाने का सपना साकार हो सकता है।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत कुमार सिंह ने सभी आगंतुकों, अतिथियों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारीगण के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की सफलता में कोऑर्डिनेटर नीतू मिश्रा एवं अरविंद चौबे की विशेष सहभागिता रही।
featured
UGC के ‘Equity Rules’ में स्पष्टता व संतुलन की मांग, बलिया के भानु प्रकाश सिंह ने चेयरमैन को लिखा पत्र
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के चेयरमैन डॉ. विनीत जोशी को पत्र भेजकर यूजीसी विनियम, 2026 में आवश्यक स्पष्टीकरण और सुधार की मांग की है। उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री, गृह मंत्री एवं रक्षा मंत्री को भी भेजते हुए इस विषय पर शीघ्र और ठोस कार्रवाई की आवश्यकता जताई है।
भानु प्रकाश सिंह ने यूजीसी विनियमों के उद्देश्य को सराहनीय बताते हुए कहा कि उनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संविधान के अनुच्छेद 14, 15(1) एवं 21 तथा नैसर्गिक न्याय के सिद्धांतों के अनुरूप संतुलित, स्पष्ट और न्यायसंगत व्यवस्था अनिवार्य है। उन्होंने समता समिति के गठन, उसकी संरचना और निर्णय प्रक्रिया में पारदर्शिता, संतुलन और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए ठोस दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की।
शिकायतों के निस्तारण के लिए एक समान मानक कार्य-प्रणाली (एसओपी) तय करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि केवल आरोप के आधार पर कठोर कार्रवाई न्यायसंगत नहीं है। किसी भी दंडात्मक कदम से पूर्व प्रथम दृष्टया जांच आवश्यक होनी चाहिए। साथ ही झूठी या दुर्भावनापूर्ण शिकायतों के दुरुपयोग को रोकने के लिए भी स्पष्ट प्रावधान किए जाने की मांग की गई।
उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा संस्थानों में नियमों का पालन सहयोग, मार्गदर्शन और न्याय की भावना पर आधारित होना चाहिए, न कि पुलिसिंग या अत्यधिक निगरानी जैसा वातावरण बनाकर। इसके अतिरिक्त उच्च शिक्षा को शोध और नवाचार का मजबूत केंद्र बनाने के लिए रिसर्च इंफ्रास्ट्रक्चर के सुदृढ़ीकरण, साझा प्रयोगशालाओं की स्थापना, उद्योग-सहयोग, स्टार्टअप को बढ़ावा देने और पेटेंट संस्कृति को प्राथमिकता देने का भी सुझाव दिया।
-
featured2 weeks agoBHU छात्र नेता योगेश योगी के प्रयास से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मिली मंजूरी!
-
फेफना2 weeks agoमकर संक्रांति पर टोंस तट पर सजा चिंतामणि ब्रह्म का ऐतिहासिक मेला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
-
featured3 days agoUGC के ‘Equity Rules’ में स्पष्टता व संतुलन की मांग, बलिया के भानु प्रकाश सिंह ने चेयरमैन को लिखा पत्र
-
featured13 hours agoPhotos- जमुना राम मेमोरियल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से संपन्न
-
featured2 days ago


