बलिया
जनपद में आग ने जमकर मचाई तबाही, दो दर्जनों परिवार का छीना आशियाना
बलिया.
कोरोना के खौफ और लॉक डाउन के बीच जनपद में आग भी जमकर ताडंव मचा रही है. पिछले 24 घंटे अलग-अलग जगहों पर हुई अगलगी में जहां दर्जनों झोपड़ियां जलकर राख हो गई. वहीं बड़े पैमाने में गेहूं की फसल को आगोश में लेकर संबंधित किसानों की कमर तोड़ दी. आग ने कटान पीड़ितों को भी नहीं बख्शा और जैसे-तैसे जिंदगी गुजार रहे बैरिया थाना क्षेत्र के दुबे छपरा ढाले पर बसे कटान पीड़ितों की झोपड़ियों में गुरुवार की शाम अज्ञात कारणों से आग लगने से दर्जनों परिवार एक बार फिर से बेघर हो गए.
आग की भेंट चढ़ी दर्जनों झोपड़ियां, आठ परिवार हुए बेघर
बांसडीह.
बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के केवरा में दोपहर में अज्ञात कारणों से लगी आग से लगभग आधा दर्जन मड़हे जलकर राख हो गए. सूचना पाकर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. कोतवाली क्षेत्र के केवरा गांव के हरिजन बस्ती में दोपहर लगभग एक बजे अचानक आग लग गयी. जिसमे सुदर्शन पत्नी सिंगसन, संजय पुत्र सुदर्शन, चम्पा देवी पत्नी चन्द्रदीप, सुधादेवी पत्नी धनन्जय, जेठू पुत्र रामप्रसाद की झोपड़ी जलकर राख हो गई. आग की लपटें देखकर इसकी सूचना किसी ने फायर स्टेशन को दी और अपने लोग नल से पानी लेकर आव बुझाने लगे. सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाड़ी ने मौके पर पहुचकर आग पर काबू पाया. सूचना पर ही तुरन्त तहसीलदार गुलाबचन्द्रा भी मौके पर पहुंच कर अग्निपीड़ितों को राहत सामग्री प्रदान की. भासपा उपाध्यक्ष पुनीत पाठक भी मौके पर पहुँचकर अग्निपीड़ितों को राहत सामग्री प्रदान की. उधर कोतवाली क्षेत्र के नकहरा तिवारी में दोपहर में अज्ञात कारणों से लगी आग में लगभग आधा दर्जन रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गयी. उस समय घर के लोग खेतो में काम करने गए थे. अगलगी में सत्यनारायण राजभर, परकलिया, राधा अनिल का सारा समान जलकर राख हो गया. आग की सूचना पर तहसीलदार गुलाबचन्द्रा अपने लेखपाल के साथ मौके पर पहुंचे और अग्निपीड़ितों को जिलाधिकारी से प्राप्त राहत सामग्री प्रदान किया. इसी क्रम में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पुनीत पाठक और आवाजे हिन्द के सुशांत राज भारत ने आटा, चावल, आदि राहत सामग्री प्रदान की.
न पहुंचा फायर ब्रिगेड न कोई जिम्मेदार अधिकारी
रामगढ़.
रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत नयी बस्ती दीघार में बुधवार की देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गयी, अगलगी की इस घटना में दो परिवारों की चार रिहायशी झोपड़ियां व उसमें रखा दैनिक उपभोग के सारे सामान जलकर राख हो गयी. चीख-पुकार की आवाज सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने घंटों मशक्कत के बाद किसी प्रकार आग पर काबू पाया. सबसे पहले बालेश्वर यादव के घर से अचानक आग की लपटें उठने लगी, अभी कोई कुछ समझ पाते कि तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते बगल के दीन दयाल यादव के रिहायशी झोपड़ियों को भी अपनी आगोश में ले लिया. जिसके चलते उसमें रखा गेहूं, चावल, मसूर सहित साइकिल हजारों रुपए के सामान जलकर राख में तब्दील हो गई. अगलगी की इस घटना से दोनों परिवार कड़ाके की धूप में रहने को विवश हो गए पीड़ितों के सूचना देने के घंटों बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी ही नही पहुंची और न ही किसी जिम्मेदार अधिकारियों ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लेना मुनासिब समझा.
सिवाय आंसू बहाने के नहीं कोई चारा
रामगढ़. बाढ़ कटान से बेघर होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के दुबे छपरा ढाले पर झुगी झोपड़ियों में रह रहे कटान पीड़ितों पर गुरुवार के दिन अग्निदेव ने जमकर तांडव मचाया. जिसके चलते 13 परिवार के 26 रिहायशी झोपड़ियां व उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गई. बैरिया थाना क्षेत्र के दुबे छपरा ढाले पर एनएच 31 के पटरियों पर डेरा डालकर रह रहे किशुन राम के झोपड़ी से अचानक आग की लपटें उठने लगी जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक आग ने विकराल रूप अख्तियार करतेहुए उदई छपरा निवासी टुनटुन तीयर, पार्वती देवी सकलदीप राम परशुराम तियर, संजीत तियर धनेजा तियर, लालू तियर, जैस तियर , नथुनि, सुनील , गुड़िया पत्नी भोला, सूरज, कंठे राम की रिहायशी झोपड़ियों को अपनी चपेट में लेकर राख कर दिया. घंटो मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम किसी प्रकार आग पर काबू पाया.
अगलगी में डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल राख
सुखपुरा.
बृहस्पतिवार को करम्मर गांव में आग लगने से लगभग डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल जलकर बर्बाद हो गयी. बताया जाता है कि गुरुवार को करम्मर गांव के अशोक सिंह के पके हुए गेहूं के खेत में शार्ट सर्किट से आग लग गयी. जिसके कारण श्री सिंह के लगभग डेढ़ एकड़ फसल जलकर बर्बाद हो गयी. संजोग अच्छा था कि आग लगने के समय हवा का वेग बहुत ही कम था, नहीं तो सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जलकर बर्बाद हो जाति. आग लगते ही गांव के आसपास के लोग जुटकर आग पर काबू पा लिया नहीं तो आज माजरा कुछ और ही होता. खबर लिखे जाने तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं आया था.
बलिया
शिक्षा पदम सम्मान 2025 से सम्मानित हुए हाली पाथ कॉन्वेंट स्कूल के युवा निदेशक डॉ. परवेज अंसारी
हिमाचल प्रदेश के प्रतिष्ठित हिलटॉप पब्लिक स्कूल में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में हाली पाथ कॉन्वेंट स्कूल के युवा निदेशक डॉ. परवेज अंसारी को “शिक्षा पदम सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उनके 10 वर्षों से अधिक की समर्पित सेवा और अभिनव प्रयासों के लिए प्रदान किया गया।
डॉ. अंसारी की नेतृत्व क्षमता और शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता ने स्कूल को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। उनके मार्गदर्शन में हाली पाथ कॉन्वेंट स्कूल ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आधुनिक शिक्षण पद्धतियों और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया है।
सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. परवेज अंसारी ने कहा —
“यह सम्मान मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है। मैं शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नवाचार और सुधार के लिए प्रयासरत रहूँगा।”
उनकी इस उपलब्धि से न केवल स्कूल परिवार बल्कि पूरे जनपद में गर्व की भावना व्याप्त है।
फेफना
दिखाया जज़्बा: जमुना राम मेमोरियल स्कूल के कराटे वीरों ने जीते 22 पदक, बलिया में बजाया अपना डंका
बलिया के बापू भवन में आयोजित 2nd Gyanti Devi Memorial Cup District Karate Championship 2K25 में जिले के लगभग 15 विद्यालयों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जमुना राम मेमोरियल स्कूल, मानपुर चितबड़ागांव के 22 छात्रों ने प्रतिभाग कर दमखम दिखाया।
शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल के 12 छात्रों ने स्वर्ण पदक , 6 ने रजत पदक और 4 ने कांस्य पदक हासिल किए। छात्रों की इस उपलब्धि ने न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया बल्कि माता-पिता और क्षेत्र को भी गौरवान्वित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अबरी के.बी. एवं प्रबंध निदेशक तुषार नंद जी ने विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और शारीरिक स्फूर्ति को बढ़ावा देती हैं।
विद्यालय प्रबंधन ने यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में भी छात्र ऐसे आयोजनों में भाग लेकर और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
featured
बलिया की राजनीति में हलचल: भानु दुबे जल्द कर सकते हैं सपा जॉइन, अटकलों का बाजार गर्म
बलिया।
बलिया के प्रमुख सामाजिक नेता भानु दुबे जल्द ही समाजवादी पार्टी (सपा) जॉइन कर सकते हैं। हाल ही में उनके सोशल मीडिया पोस्ट और गतिविधियों से इस बात के कयास तेज हो गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से भानु दुबे लगातार सपा के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। उनकी इन मुलाकातों और नेताओं के काफिलों में देखे जाने के बाद यह चर्चा और तेज हो गई है कि वे जल्द ही सपा का दामन थाम सकते हैं।
भानु दुबे को ब्राह्मण समाज का बड़ा चेहरा माना जाता है। सामाजिक स्तर पर उनकी लोकप्रियता भी युवाओं में काफी मजबूत है। अगर वे सपा में शामिल होते हैं तो न केवल बलिया में पार्टी को मजबूती मिलेगी, बल्कि आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में बलिया सदर सीट से उनकी दावेदारी भी बेहद मजबूत मानी जा रही है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि भानु दुबे के सपा में आने से बलिया की राजनीति में नया समीकरण बन सकता है। और यह फैसला पूरे जिले के राजनीतिक परिदृश्य को बदल सकता है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि भानु दुबे कब और किस मंच से सपा की सदस्यता ग्रहण करते हैं और इसके बाद जिले की राजनीति कौन सा नया मोड़ लेती है।
-
featured2 weeks agoBHU छात्र नेता योगेश योगी के प्रयास से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मिली मंजूरी!
-
featured6 days agoUGC के ‘Equity Rules’ में स्पष्टता व संतुलन की मांग, बलिया के भानु प्रकाश सिंह ने चेयरमैन को लिखा पत्र
-
फेफना2 weeks agoमकर संक्रांति पर टोंस तट पर सजा चिंतामणि ब्रह्म का ऐतिहासिक मेला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
-
featured3 days agoPhotos- जमुना राम मेमोरियल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से संपन्न
-
featured4 days ago





