बलिया स्पेशल
बलिया- सिकंदरपुर का व्यक्ति फर्जी CBI अफसर बन करता था वसूली, पुलिस ने गिरफ्तार किया
सीबीआई व क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर विभागों के अधिकारियों को धमकी देकर वसूली करने वाला फर्जी अफसर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से फर्जी आईडी समेत कई और दस्तावेज बरामद किये हैं। जिसकी जांच पड़ताल पुलिस कर रही है। फर्जी अफसर आजमगढ़ जनपद के शहर कोतवाली अंतर्गत एलआईसी कालोनी के पास किराये के मकान में रहता था। मऊ में एक जमीन के मामले में पैरवी कर पैसा वसूलने के लिए आया था। मूल निवासी बलिया जनपद के सिकंदरपुर का बताया जाता है।
सीबीआई और क्राइम बांच का प्रभारी बनकर लोगों को धमका कर वसूली करने की कई दिनों से शिकायत पुलिस को मिल रही थी। इसी को लेकर भीटी चौकी प्रभारी श्रीप्रकाश शुक्ल, दरोगा अवधेश समेत पुलिस कर्मी फर्जी अफसर की तलाश में थे। सर्विलांस से बलिया मोड़ के समीप लोकेशन मिलने पर पुलिस ने फर्जी अफसर बनकर लोगों को हड़काने वाले को गिरफ्तार कर लिया। इसकी पहचान ओमप्रकाश तिवारी के रूप में हुई। इसने अपना नाम पता एचआईजी कालोनी एलआईसी के समीप शहर कोतवाली आजमगढ़ बताया। यहीं पर यह कमरे का किराया लेकर रह रहा था। जबकि मूल निवासी बलिया जनपद के सिकंदरपुर का है। तलाशी के दौरान ओमप्रकाश के पास से क्राइम ब्रांच प्रभारी समेत कई फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। यह विभागों में फोन करके अधिकारियों को हड़काकर वसूली करता था। विभिन्न अधिकारियों को फर्जी अधिकारी बनकर डराने धमकाने का काम करता था। पुलिस पकड़े गये इस फर्जी अधिकारी से पूछताछ कर रही है। आजमगढ़ समेत कई जिलों में काफी दिनों से यह कारनामे को अंजाम दे रहा था।
पिस्टल की खोल लगाकर चलता था
सीबीआई और क्राइम ब्रांच का फर्जी अधिकारी ओमप्रकाश से पुलिस ने कई सुराग हाथ लगे हैं। यह रिवाल्वर की खोल कमर की बेल्ट में लगाकर चलता था। जिसे देखकर लोग क्राइम ब्रांच के अधिकारी समझकर डर जाते थे। इसी फर्जीवाड़े से वह धनवसूली का भी काम करता था। विभागों के अधिकारियों का भी नम्बर रखता था। जिस विभाग में फोन करता होता था, उसी का बड़ा अधिकारी बनकर फोन से धमकी देने का काम करता था। कई शिकायतों पर पुलिस मामले को लेकर गम्भीर हो गयी थी।
आजमगढ़ में रिपोर्टर बनकर करता था काम
पकड़ा गया फर्जी अधिकारी अपने आप को प्रेस रिपोर्टर बनकर आजमगढ़ में काम करना पुलिस को बताया। उसने पुलिस के सामने यह कबूला कि वह यह कार्य लोगों की मदद के लिए करता था। उसकी बात नहीं मानने पर धमकी भी देता था। महीने में दस से 15 हजार रुपये तक कमा लेने की बात स्वीकारी। नगर क्षेत्राधिकारी राजकुमार ने बताया कि आरोपित ओमप्रकाश तिवारी से कई और सुराग मिले हैं, जिस पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। यह काफी दिनों से फर्जी पुलिस का अधिकारी और विभागों का अधिकारी बनकर धन वसूलने का काम कर रहा था।
featured
बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन
बलिया। नारायणपुर स्थित बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने विज्ञान के विभिन्न आयामों पर आधारित अपने मॉडल प्रदर्शित कर सबको प्रभावित किया। उनकी सृजनशीलता और तकनीकी कौशल को देखकर अतिथि, अभिभावक व आगंतुक मंत्रमुग्ध रह गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र के विख्यात एवं सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री बलविंदर सिंह, अभिभावकों तथा पूर्व छात्रों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
प्राचार्य श्री बलविंदर सिंह ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों में नवाचार, शोध क्षमता और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देती हैं। विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों व प्रतिभागी छात्रों का आभार व्यक्त किया।
featured
फेफना खेल महोत्सव : कबड्डी फाइनल में जमुना राम मेमोरियल स्कूल की बेटियों का दमदार प्रदर्शन
बलिया, 3 दिसंबर 2025। फेफना खेल महोत्सव 2025 के तहत आज बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रोमांच और जोश से भरपूर रहा। खिताबी जंग जमुना राम मेमोरियल स्कूल, चितबड़ागांव और मर्चेंट इंटर कॉलेज, बलिया के बीच खेली गई।
कड़े संघर्ष से भरे इस मैच में जमुना राम मेमोरियल स्कूल की बालिकाओं ने शानदार कौशल, साहस और टीमवर्क का परिचय दिया। अंतिम मिनटों तक चले रोमांचक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम ने उपविजेता का खिताब हासिल किया।

पूर्व खेल मंत्री ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह
फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व खेल मंत्री श्री उपेंद्र तिवारी ने दोनों टीमों से भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया। मैच के बाद उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

विद्यालय परिवार में उत्सव जैसा माहौल
विद्यालय के प्रबंधक निदेशक इंजीनियर तुषार नंद ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि बेटियों का यह प्रदर्शन स्कूल के लिए गर्व की बात है।
प्रधानाचार्य अरविंद चौबे और क्रीड़ा शिक्षक सरदार मोहम्मद अफजल ने भी टीम की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बलिया स्पेशल
बलिया पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, जेएनसीयू के दीक्षांत समारोह का किया शुभारंभ
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय (जेएनसीयू) के दीक्षांत समारोह में मंगलवार को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उनके आगमन पर विश्वविद्यालय के कुलगीत के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
राज्यपाल ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया और मेधावी छात्रों को पदक पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कुलपति, शिक्षकों और छात्रों ने राज्यपाल का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने छात्रों से कहा कि वे शिक्षा के साथ सामाजिक जिम्मेदारी को भी समझें और देश के विकास में योगदान दें। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को भी बधाई दी और बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाए रखने की सराहना की।
समारोह में जिले के कई गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
-
featured7 days agoबी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन
-
featured1 week agoBHU के शिक्षाविद् अजीत सिंह बनें जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रिंसिपल
-
featured3 weeks agoफेफना थाने में जनसुनवाई व्यवस्था को मिला नया आयाम, एसपी ने किया उद्घाटन
-
फेफना2 weeks agoफेफना पुलिस ने जन चौपाल के माध्यम से बढ़ाई कानूनी जागरूकता
-
featured2 weeks agoफेफना खेल महोत्सव : कबड्डी फाइनल में जमुना राम मेमोरियल स्कूल की बेटियों का दमदार प्रदर्शन


