Connect with us

featured

बलिया के 12 निकायों में मतदान, अबतक इतने प्रतिशत पड़े वोट!

Published

on

बलिया के सभी 12 निकायों में मतदान शुरू हो गया है। जिला प्रशासन की देखरेख में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है। जिलाधिकारी ने मतादाताओं से अधिक से अधिक संख्या में बूथ पर पहुंचकर मतदान की अपील की। दो नगर पालिका परिषद व 10 नगर पंचायतों के 195 वार्डों के लिए 3,46,737 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

नगर पालिका परिषद बलिया तथा नगर पालिका परिषद रसड़ा के अलावा नगर पंचायत रेवती, बैरिया, सहतवार, बांसडीह, मनियर, सिकंदरपुर, बेल्थरारोड, चितबड़ागांव तथा नवगठित नगर पंचायत रतसर कला एवं नगरा के सभी बूथों पर चुनाव शांतिपूर्वक चल रहा है।

सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस फोर्स लगी है। पीएसी बन लगा हुआ है और बीएसएफ की कंपनी भी देखरेख कर रही है। अति संवेदनशील बूथों पर पीएसी की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। इस बार कुल 1884 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें 1692 कार्मिक मतदान कराएंगे। 192 कार्मिकों को रिजर्व में रखा गया है। इनमें 1413 पुरुष और 471 महिला कार्मिक शामिल है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी सहित चार मतदान कार्मिक रहेंगे। कुल 125 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि जनपद के सभी 12 निकायों में मतदान प्रारंभ हो गया है। चुनाव प्रक्रिया में कोई भी व्यवधान अथवा गड़बड़ी करने की कोशिश करेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोई भी गलतफहमी में ना रहे। चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जाएगी।

जनपद को 16 जोन और 32 सेक्टरों में बांटा है। डीएम ने सभी जोनों में एक-एक जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टरों में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जनपद में 11 मई को होने वाले चुनाव के दृष्टिगत मंगलवार की शाम 6 बजे से 11 मई की शाम 6 बजे तक यह सभी दुकानें बंद रहेंगी। इसी प्रकार 13 मई को होने वाली मतगणना को देखते हुए 12 मई की शाम 6 बजे से मतगणना समाप्ति के दिन रात्रि 12 बजे तक दुकानें बंद रहेंगी।

आज नगर पालिका परिषद बलिया के 25 वार्डों के कुल 32 मतदान केंद्रों के 131 मतदान स्थलों पर 108674 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 59807 पुरुष तथा 48867 महिला मतदाता शामिल हैं। नगर पालिका परिषद रसड़ा के 25 वार्डों के कुल 16 मतदान केंद्रों के 35 मतदान स्थलों पर 30386 मतदाता जिसमें 16161 पुरुष तथा 14225 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

पंचायतों की बात करें तो नगर पंचायत मनियर के 19438 मतदाता, नगर पंचायत बांसडीह के 20733 मतदाता,नगर पंचायत चितबड़ागांव के 18929 मतदाता, नगर पंचायत रेवती के 23393 मतदाता,  नगर पंचायत के सिकंदरपुर के 23192 मतदाता, नगर पंचायत बेल्थरा रोड के 18514 मतदाता, नगर पंचायत सहतवार के 18911 मतदाता, नगर पंचायत बैरिया के 25970 मतदाता, नवगठित नगर पंचायत रतसर कला के 18879 मतदाता तथा नवगठित नगर पंचायत नगरा के 19718 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

9 बजे तक- 11.10 %

बलिया- 8.86
रसड़ा- 12.63
चितबडागांव- 10.86
नगरा- 7.16
बेल्थरा- 11.10
सिकंदरपुर- 11.14
मनियर- 14.14
बांसडीह- 8.48
सहतवार- 9.24
रेवती- 13.08
बैरिया- 12.90
रतसर कलां- 11.93

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

featured

बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

Published

on

बलिया। नारायणपुर स्थित बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने विज्ञान के विभिन्न आयामों पर आधारित अपने मॉडल प्रदर्शित कर सबको प्रभावित किया। उनकी सृजनशीलता और तकनीकी कौशल को देखकर अतिथि, अभिभावक व आगंतुक मंत्रमुग्ध रह गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र के विख्यात एवं सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री बलविंदर सिंह, अभिभावकों तथा पूर्व छात्रों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

प्राचार्य श्री बलविंदर सिंह ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों में नवाचार, शोध क्षमता और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देती हैं। विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों व प्रतिभागी छात्रों का आभार व्यक्त किया।

Continue Reading

featured

BHU के शिक्षाविद् अजीत सिंह बनें जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रिंसिपल

Published

on

चितबड़ागांव, बलिया।
जमुना राम मेमोरियल स्कूल में शुक्रवार को शिक्षा के नए अध्याय की शुरुआत हुई, जब श्री अजीत कुमार सिंह ने विद्यालय के नए प्रधानाचार्य के रूप में पदभार संभाला। अंग्रेज़ी विषय में स्नातक एवं परास्नातक काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पूर्ण करने वाले श्री सिंह पिछले 15 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर चुके हैं। उनकी पहचान एक अनुशासित, नवाचारवादी और छात्र केंद्रित शिक्षक के रूप में रही है।

पद ग्रहण के अवसर पर विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक प्रो. धर्मात्मा नंद ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि—
“विद्यालय को हमेशा एक ऐसे नेतृत्व की आवश्यकता थी, जो शिक्षा को केवल पाठ्यक्रम नहीं बल्कि भविष्य निर्माण के रूप में देखे। हमें विश्वास है कि श्री सिंह के मार्गदर्शन में हमारे बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा।”

समारोह में विद्यालय के निदेशक तुषार नंद, सह निदेशक सौम्या प्रसाद, सीनियर ऑडिटर अरविंद चौबे, प्राइमरी कोऑर्डिनेटर नीतू मिश्रा, एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन इरफ़ान अंसारी ने किया।

अपने संबोधन में प्रधानाचार्य श्री अजीत कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा “शिक्षा वही है, जो आपको सोचने, समझने और समाज में योगदान देने की शक्ति दे। लक्ष्य बड़ा रखें, प्रयास निरंतर रखें और खुद पर विश्वास कभी मत खोएँ। यह विद्यालय आपकी सफलता की हर सीढ़ी पर आपके साथ खड़ा रहेगा।”

विद्यालय में छात्रों और शिक्षकों के बीच नए प्रधानाचार्य के आगमन से उत्साह, विश्वास और नई उम्मीदों का संचार स्पष्ट रूप से देखने को मिला। सभी को भरोसा है कि आने वाले वर्षों में विद्यालय प्रगति के नए आयाम स्थापित करेगा।

Continue Reading

featured

फेफना खेल महोत्सव : कबड्डी फाइनल में जमुना राम मेमोरियल स्कूल की बेटियों का दमदार प्रदर्शन

Published

on

बलिया, 3 दिसंबर 2025। फेफना खेल महोत्सव 2025 के तहत आज बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रोमांच और जोश से भरपूर रहा। खिताबी जंग जमुना राम मेमोरियल स्कूल, चितबड़ागांव और मर्चेंट इंटर कॉलेज, बलिया के बीच खेली गई।

कड़े संघर्ष से भरे इस मैच में जमुना राम मेमोरियल स्कूल की बालिकाओं ने शानदार कौशल, साहस और टीमवर्क का परिचय दिया। अंतिम मिनटों तक चले रोमांचक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम ने उपविजेता का खिताब हासिल किया।

पूर्व खेल मंत्री ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व खेल मंत्री श्री उपेंद्र तिवारी ने दोनों टीमों से भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया। मैच के बाद उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

विद्यालय परिवार में उत्सव जैसा माहौल

विद्यालय के प्रबंधक निदेशक इंजीनियर तुषार नंद ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि बेटियों का यह प्रदर्शन स्कूल के लिए गर्व की बात है।
प्रधानाचार्य अरविंद चौबे और क्रीड़ा शिक्षक सरदार मोहम्मद अफजल ने भी टीम की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!