Connect with us

बलिया

बलिया में सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत, छोटे भाई की शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे

Published

on

बलिया में एक परिवार की शादी की खुशियां मातम में बदल गई। छोटे भाई की शादी में शामिल होने आए 2 भाईयों की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिवार में माहौल गमगीन हो गया है। हादसा मंगलवार सुबह हल्दी थाना क्षेत्र के नीरुपुर चट्टी के पास हुआ। यहां तेज रफ़्तार मोटरसाइकिल सड़क पर खड़ी टेम्पो से टकरा गई। इससे 2 भाईयों की मौके पर मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, 39 वर्षीय रमेश साहनी पुत्र रघुनाथ साहनी और 38 वर्षीय लखन साहनी पुत्र बहाल साहनी चंदपुरा पांडेयपुर थाना ब्रह्मपुर के रहने वाले थे और दोनों अपने छोटे भाई की शादी में शामिल होने तुलसी छपरा, थाना रेवती, जिला बलिया आए हुए थे। शादी समारोह के बाद वे बाइक से अपने गांव लौट रहे थे।

वो जैसे ही नीरुपुर चट्टी के पास पहुंचे, उनकी बाइक खड़ी टेंपो से जा टकराई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हल्दी थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

featured

बलिया के बेल्थरारोड में दिनदहाड़े महिला से ठगी, लॉकेट और कान के टॉप्स उड़ा ले गए चोर

Published

on

बेल्थरा रोड क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े एक महिला से ठगी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। घटना चौधरी चरण सिंह तिराहे पर उस समय हुई जब फुलनी देवी, निवासी अटवा, तुर्तीपार, अपने भांजे की शादी से इंदारा, मऊ से लौटकर ऑटो का इंतजार कर रही थीं।

इसी दौरान एक युवक ने उनसे बातचीत शुरू की। तभी एक अन्य युवक वहां से गुजरा और उसका रुमाल गिर गया। तीसरे युवक ने रुमाल उठाया और कुछ ही देर में एक चौथा व्यक्ति आया, जिसने रुमाल में बड़ी रकम होने का दावा किया। चारों ने मिलकर महिला को बातचीत में उलझाया और एक रुमाल सुंघा दिया। बेहोशी की हालत में महिला के गहने — सिकड़ी, लॉकेट और कान के टॉप्स — चुरा लिए गए।

होश में आने के बाद पीड़िता ने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, महिला का बयान दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में बढ़ती ऐसी घटनाओं पर चिंता जताते हुए गश्त बढ़ाने की मांग की है। गौरतलब है कि इस इलाके में पहले भी कई महिलाएं इसी तरह की ठगी का शिकार हो चुकी हैं, लेकिन आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

Continue Reading

बलिया

बेल्थरा रोड में आंधी-बारिश से अस्त-वयस्त हुआ जनजीवन, बिजली के खंभे गिरे, 14 घंटे अंधेरे में रहा शहर

Published

on

बेल्थरा रोड में सोमवार की रात तेज आंधी और मूसलधार बारिश ने व्यापक तबाही मचाई। आधी रात को बादलों की गरज और तेज हवाओं ने लोगों को सहमा दिया। इस दौरान तीन विद्युत पोल और कई पेड़ गिर गए, जिससे नगर की बिजली आपूर्ति पिछले 14 घंटों से पूरी तरह बाधित है।

बिजली न होने से नगरवासियों को रात अंधेरे में बितानी पड़ी। विद्युत मोटरें बंद होने से पीने और घरेलू उपयोग के लिए पानी की आपूर्ति भी रुक गई है। लोग हैंडपंप से पानी लाने को मजबूर हैं। कई मोहल्लों में सुबह से ही पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं।

नगर के विभिन्न क्षेत्रों में गिरे पेड़ों से सड़कों पर आवागमन प्रभावित हुआ है। बिजली विभाग की टीम क्षतिग्रस्त पोलों को हटाने और आपूर्ति बहाल करने में जुटी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।

जेई विद्युत राम विलास खरवार ने बताया कि क्षतिग्रस्त पोलों को बदलने के लिए रसड़ा से हाइड्रोलिक वाहन मंगाया गया है। उन्होंने कहा कि शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल होने की संभावना है।

Continue Reading

बलिया

बलिया में शादी में हर्ष फायरिंग से दो घायल, एक की हालत गंभीर

Published

on

बलिया जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र में रविवार रात एक शादी समारोह हर्ष फायरिंग की वजह से दुखद घटना में बदल गया। बारात के दौरान पिपरौता गांव से आए एक व्यक्ति ने लाइसेंसी बंदूक से अचानक फायरिंग कर दी, जिससे दो लोग घायल हो गए।

घटना फरहा लौकी गांव की है, जहां बरवा रत्तीपट्टी ग्राम पंचायत निवासी विश्वेवर की बेटी की शादी थी। बारात मऊ जिले के पिपरौता गांव से आई थी। बारात में शामिल शिवशंकर पुत्र मुसाफिर अपने साथ नाली लाइसेंसी बंदूक लेकर आया था। रात लगभग 11 बजे, जब समारोह में खाना चल रहा था, तभी शिवशंकर ने अचानक फायरिंग कर दी।

गोली लगने से 19 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र रूपचंद, निवासी रामपट्टी तासपुर (भीमपुरा), गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गोली दाहिनी जांघ में लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा। वहीं पास खड़ा शिवशंकर का 14 वर्षीय बेटा शिवम भी छर्रे लगने से जख्मी हो गया।

परिजनों ने घायलों को तुरंत नगरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद लक्ष्मण को गंभीर हालत में मऊ सदर अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल उसका इलाज जारी है।

सूचना मिलते ही भीमपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने शिवशंकर की लाइसेंसी बंदूक जब्त कर ली है और पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!