बलिया

बलिया के 19 गांव बनाए जाएंगे ओडीएफ प्लस, 13 करोड़ की लागत से होंगे ये कार्य

ओडीएफ प्लस के तहत गांवों को स्वच्छ बनाने एवं कूड़ा निस्तारण को लेकर बलिया के 19 गांवों का चयन किया गया है। इसके तहत गांवों में विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। 19 गांवों को ओडीएफ प्लस बनाने के लिए 13.074 करोड़ की कार्ययोजना तैयार की गई है। इसकी स्वीकृति के लिए मंडलीय कार्यालय को भेजी गई है। स्वीकृति मिलते ही गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत विभिन्न कार्य कराए जाएंगे।

बता दे कि जिले में पहले चरण के तहत 15 ब्लॉकों के 29 ग्राम पंचायतों के कुल 47 राजस्व गांवों का चयन कर लिया गया है। इसके सापेक्ष 19 गांवों को ओडीएफ प्लस बनाया जाएगा। 19 गांवों के लिए कुल 13 करोड़ 7 लाख 42 हजार 748 रुपये की कार्ययोजना है। इसमें स्वच्छ भारत मिशन का अंशदान 8 करोड़ 60 लाख 77 हजार 226, 15वें वित्त का अंशदान 3 करोड़ 66 लाख 92 हजार 222, मनरेगा का अंशदान 78 लाख 8300 व कृषि विभाग का अंशदान एक लाख 65 हजार निर्धारित किया गया है।

जिन गांवों का चयन हुआ है, उनमें मुरलीछपरा ब्लॉक के इब्राहिमाबाद उपरवार व कोड़हरा नौबरार, बेरूआरबारी के सुखपुरा व वांसेराम, बैरिया के कोटवां, बेलहरी के हल्दी व बेलहरी, दुबहड़ के अखार, नगवा, घोड़हरा व जनाड़ी, सीयर के तुर्तीपार व फरसाटार और चिलकहर ब्लॉक के सिकरिया कला, ममरेजपुर, कुरेजी, अम्तहापुर, हसनपुर व पाह कुरेजी। इन 28 गांवों की कार्ययोजना हो रही तैयार दुबहर ब्लॉक के शेर, हनुमानगंज के रामपुर महावल, मनियर के जिगिरसड़, आराजी माफी जोगिया, प्राणपुर, टीका चक, मुरली छपरा के चांददियर, नगरा के डिहवा, नरही, मेहराब, नवानगर के कठौड़ा, बरहुंचा, सीसोटार दियारा, सिवान कला, सिवान खुर्द, पंदह के सहुलाई हरदो पट्टी, फुलवरिया व मोहम्मदपुर, रसड़ा डेहरी, बकुलहा, सखुआपुर, सराय भारती, भीखमपुरा, रेवती के झरकटहा, मठंग नाथ, सिगही व सोहाव ब्लॉक के नरही व खमीरपु शामिल है।

ओडीएफ प्लस बनाने के लिए गांव में खुले में शौच पर पूर्ण पाबंदी के साथ ही ग्राम पंचायत में कम से कम एक सामुदायिक शौचालय होना जरुरी है। साथ ही गांव के सभी घरों के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालय, पंचायत घर और आंगनबाड़ी केंद्र में शौचालय की सुविधा होना जरूरी है। प्लास्टिक कलेक्शन सेंटर बनने के साथ ही सामुदायिक बायो गैस प्लांट होना भी आवश्यक है। सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक सार्वजनिक स्थानों और कम से कम 80 फीसदी घरों में अपने ठोस और तरल कचरे का प्रबंधन के साथ ही सामूहिक जगहों पर जैविक या अजैविक कूड़ा या नाले में पानी इकट्ठा न हो। ओडीएफ प्लस योजना चरणवार संचालित की जाएगी।

बलिया डीपीआरओ यतेंद्र सिंह ने बताया कि ओडीएफ प्लस के पहले चरण में कुल 47 गांव चयनित किए गए हैं। 19 गांवों की कार्ययोजना भी मंडल कार्यालय को भेज दी गई है, शेष 28 गांवों की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। जल्द ही इसके भी मंडल कार्यालय को स्वीकृति के लिए भेजी जाएगी।

Rashi Srivastav

Recent Posts

मंडलायुक्त ने बलिया के 5 ग्राम पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित

मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के…

1 week ago

बलिया में बारात से लौट रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी, 1 की मौत, 3 लोग घायल

बलिया रसड़ा मार्ग स्थित अमहर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो…

1 week ago

बलिया के युवा कवि को उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान करेगा सम्मानित, इन 2 रचनाओं के लिए होंगे पुरुस्कृत

बलिया के युवा ने प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युवा कवि…

1 week ago

बलिया का लाल बीएचयू में गोल्ड मेडल से हुआ सम्मानित, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में हुआ दीक्षांत समारोह

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 104वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 15 मेधावी…

1 week ago

बलिया का लाल बना लेफ्टिनेंट, पूरे जिले में खुशी की लहर

भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा सेना में अफसर…

1 week ago

बलिया में नाबालिग के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बलिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के पास में…

1 week ago