बैरिया
बलिया- अकेले बैरिया को मिले 100 करोड़ रुपए, क्या जनता को इससे मिल पाएगी राहत ?
बलिया के तटवर्ती इलाकों में अब घाघरा नदी का पानी बढ़ने से कटान का खतरा बढता ही जा रहा है. कटान की वजह से इब्राहिमाबाद नौबरार पंचायत की नई बस्ती के टी-स्पर पर बी एस टी बांध पर खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में इस बीच अब इसका जायजा लेने के लिए बलिया के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर के साथ राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल पहुंचे.
इस दौरान विधायक सुरेंद्र सिंह और भाजपा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू और जिलाधिकारी भी मौजूद रहे. मौके पर पहुंचकर भाजपा नेताओं ने कटानस्थल का जायजा लिया और विभाग के अधिशासी अभियंता संजय मिश्र से बातचीत करते हुए किसी भी हाल में संभावित खतरे को टालने और हालात को कण्ट्रोल करने का निर्देश दिया है. वहीँ दो से तीन दिन के बाद नदी का जलस्तर बढ़ सकता है जिसके मद्देनज़र जिलाधिकारी ने कटान रोधी काम में तेज़ी लाने का निर्देश दिया है.
इसके साथ ही अब इस खतरे को देखते हुए अब यहाँ चौबीसों घंटे निगरानी रखी जाएगी. बड़ी बात यह है कि सिर्फ इसी इलाके को कटान से बचाने के लिए सरकार की तरफ से सौ करोड़ रूपये दिए गए हैं. इसकी जानकारी प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने दी है और साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया है कि ज़रुरत पड़ी टी और पैसे सरकार देगी.
इस दौरान प्रभारी मंत्री अनिल राजभर से यह भी सवाल किया गया कि विभाग ने दो और स्परों का निर्माण का प्रस्ताव दिया था और अगर यह मान लिया गया होता तो आज ऐसे हालात का सामना नहीं करना पड़ता. जिसके जवाब में मंत्री ने कहा कि सीमित संसाधन होने के बावजूद सरकार ने इस इलाके के लिए भरपूर धन दिया है
बैरिया
मैनेजर सिंह राजकीय पॉलीटेक्निक के नाम से जाना जाएगा इब्राहिमाबाद का पॉलीटेक्निक
बलिया के बैरिया क्षेत्र के इब्राहिमाबाद में करोड़ों की लागत से बने राजकीय पॉलीटेक्निक बनाया गया था। अब इसे जननायक स्व. बाबू मैनेजर सिंह राजकीय पॉलीटेक्निक के नाम से जाना जाएगा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की पहल पर प्रदेश सरकार और राज्यपाल की ओर से इसकी मंजूरी मिल गयी है।
बता दें कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश की पिछली सरकार में करीब 19 करोड़ रुपए खर्च कर इब्राहिमाबाद में राजकीय पॉलीटेक्निक का निर्माण कराया गया था। इसका लोकार्पण तत्कालीन विधायक सुरेन्द्र सिंह ने किया था।
कुछ दिनों पहले परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने राजकीय पॉलीटेक्निक का नाम अपने मामा और बलिया के गांधी व बैरिया के मालवीय कहे जाने वाले पूर्व विधायक मैनेजर सिंह के नाम पर करने की पहल की थी। इसके लिए उन्होंने शासन को पत्र लिखा था।
अब इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। गुरुवार को परिवहन मंत्री ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि शासन से मंजूरी के बाद राज्यपाल की ओर से नामकरण की अनुमति मिल गयी है।
खास बात है कि मैनेजर सिंह ने बेरिया क्षेत्र में प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा के कई केन्द्र स्थापित किए। हालांकि किसी से उन्होंने अपना नाम नहीं जोड़ा। राजकीय पॉलीटेक्निक का नामकरण उनके नाम पर होना स्व. सिंह के प्रति श्रद्धांजलि है।
featured
बलिया के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर इन तीन ट्रेनों के ठहराव को मिली मंजूरी
बलिया में बैरिया विधानसभा के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर अब से 3 ट्रेनों के ठहराव को रेल मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। जिन 3 ट्रेनों का ठहराव होगा, उसमें बरौनी – गोंदिया एक्सप्रेस, बरौनी – अम्बाला एक्सप्रेस और गोरखपुर कोलकाता एक्सप्रेस शामिल हैं। वाराणसी डिवीजन को इन तीन ट्रेनों के ठहराव के लिए जल्द से जल्द कहा गया है।
बता दें कि इन ट्रेनों के ठहराव की लागतार मांग हो रही थी। राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के पत्र और जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विनोद सिंह के अनुरोध पर बलिया निवासी मुरादाबाद रेल मंडल केएडीआरएम निर्भय नारायण सिंह के अथक प्रयास से आज बैरिया वासियों को बड़ी सौगात मिली है। इस पर क्षेत्रीय लोगों ने उन्हें बधाई दी।
इन ट्रेनों के ठहराव से अब बैरिया क्षेत्र के सैंकड़ों ग्रामवासियों को बहुत सुविधा होगी। अब रेलयात्री आसानी से सफर कर पाएंगे। ये तीनों ट्रेनें एक्सप्रेस ट्रेनें हैं, ऐसे में यात्री आसानी से अपने गंतव्य पर पहुंच सकेंगे।
featured
बलिया के रहने वाले हेड कांस्टेबल की हीट स्ट्रोक से मौत, पुलिस महकमा में शोक की लहर
बलिया जिले के बैरिया के रहने वाले हेड कांस्टेबल इमरान अली की सोमवार को हीट स्ट्रोक के चलते मौत हो गई। वाराणसी के अस्पताल में दो दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने के बावजूद चिकित्सक उन्हें बचा नहीं सके। सूचना पर पुलिस महकमा में शोक की लहर दौड़ गई।
वहीं उनके मौत की खबर सुन के कई पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंच गए तो कमिश्नर कार्यालय से मृतक दीवान के परिजनों को फोन कर सूचना भी दी गई। हालांकि उनकी पत्नी समेत परिवार वर्तमान में वाराणसी में है।
बैरिया निवासी इमरान अली 2006 में पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। पिछले कुछ साल पहले उनको प्रोन्नति में हेड कांस्टेबल बनाया गया था और तब से उनकी तैनाती वाराणसी में थी। वर्तमान में कोतवाली में तैनात इमरान अली जिला एवं सत्र न्यायालय के लिए पैरोकार का काम करते थे।
शुक्रवार को कोर्ट जाने पर गर्मी और धूप से हीट स्ट्रोक की चपेट में आ गए। शनिवार को आनन फानन में उन्हें अर्दली बाजार स्थित सुधा सर्जिकल नर्सिग होम में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। 
-
featured6 days agoबी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन
-
featured1 week agoBHU के शिक्षाविद् अजीत सिंह बनें जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रिंसिपल
-
featured3 weeks agoफेफना थाने में जनसुनवाई व्यवस्था को मिला नया आयाम, एसपी ने किया उद्घाटन
-
फेफना2 weeks agoफेफना पुलिस ने जन चौपाल के माध्यम से बढ़ाई कानूनी जागरूकता
-
featured2 weeks agoफेफना खेल महोत्सव : कबड्डी फाइनल में जमुना राम मेमोरियल स्कूल की बेटियों का दमदार प्रदर्शन




