बलिया
बलिया में बडौदा यूपी बैंक में चोरी, लॉकर तोड़ कर 21.58 लाख ले उड़े चोर
बलिया के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के संवरा स्थित बड़ौदा यूपी बैंक में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और लाखों रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही डीआईजी (आजमगढ़), पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक समेत फॉरेंसिक टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया।
जानकारी के मुताबिक, मऊ बलिया मार्ग पर बडौदा यूपी बैंक शाखा, संवरा चट्टी पर स्थापित है। सोमवार की शाम बैंक अपने नियत समय पर बंद हुआ। इसके बाद अधिकारी और कर्मचारी अपने घर चले गए। मंगलवार सुबह शाखा प्रबंधक चंद्र भूषण और कैशियर स्वामी नाथ बैंक खोलने पहुंचे तो देखा कि बैंक के मेन गेट का ताला खुला था। ये देख कर दोनों के होश उड़ गए। बैंक के अंदर जाकर देखा तो लॉकर टूटा था और उसमें रखे 21 लाख 58 हजार रुपये गायब थे।
इसके बाद शाखा प्रबंधक ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह फोर्स के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग 10:15 के करीब डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि बड़ौदा यूपी बैंक के ब्रांच संवरा में 21 लाख की चोरी हो गई है।
ब्रान्च मैनेजर द्वारा बताया गया कि उनके कैश चेस्ट में जो पैसा था वह गायब मिला है। एसपी ने बताया कि कैश चेस्ट के खुलने का तरीका है कि दो चाभी होती है, जब तक दोनों चाभी ना लगे तब तक नहीं खुल सकता है। एक चाभी कैशियर के पास तथा दूसरी चाभी ब्रांच मैनेजर के पास होता है, जहां तक 21 लाख की बात है, यह मानकर चल रहे हैं की घटना हुई है।
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में आंतरिक इंवॉल्वमेंट नजर आ रहा है। इसकी जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। इसमें अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी), क्षेत्राधिकारी रसड़ा व सर्विंलांस टीम सम्मलित है।
बलिया
बलिया के बेल्थरारोड में पति से कहासुनी के बाद विवाहिता ने लगाई फांसी, परिवार में मचा कोहराम
बलिया के बेल्थरा रोड स्थित बिठुआं गांव में विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। उसने पति से हुए विवाद के बाद आत्महत्या जैसा कदम उठाया। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना सोमवार की है। जहां 27 वर्षीय खुश्बू ने परिवार को खाना खिलाने के बाद अपने कमरे में फांसी लगा ली। घटना के समय खुश्बू का पति सोनू बैंक से पैसे निकालने गया था। जब परिवार के लोग खुश्बू को बुलाने उसके कमरे तक पहुंचे, तो काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला।
इसके बाद परिजनों ने गांव के प्रधान प्रतिनिधि राममनोहर गांधी को सूचना दी। प्रधान प्रतिनिधि ने 11 बजे मौके पर पहुंचकर खिड़की से देखा तो खुश्बू दुपट्टे से पंखे पर लटकी हुई थी। सूचना मिलते ही सीयर चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां खुश्बू का शव पंखे से लटका मिला। उसका एक घुटना बेड पर टिका हुआ था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। क्राइम इंस्पेक्टर राजेंद्र पांडेय के अनुसार मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घटना का कारण पति-पत्नी के बीच सुबह हुई कहासुनी हो सकती है।
बलिया
बलिया में नायब तहसीलदार की गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में युवक की मौत
बलिया में नायब तहसीलदार की गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, हादसा शिवरामपुर गंगा पुल पर शाम करीब 4 बजे हुआ। मृतक की पहचान बिहार के सेमरी थाना क्षेत्र के गंगौली गांव निवासी बब्लू यादव (28) के रूप में हुई है। वह अपने रिश्तेदारों को बलिया छोड़कर वापस अपने गांव लौट रहे थे। शिवरामपुर गंगा पुल पर सामने से आ रही मजिस्ट्रेट लिखी सूमो गाड़ी ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
गंभीर रूप से घायल बब्लू को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। बब्लू के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और एक बेटी हैं। मृतक के बेटे का मुंडन संस्कार महज दो दिन पहले 31 जनवरी को हुआ था। बबलू की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
एएसपी दक्षिणी कृपा शंकर ने बताया थाना दुबहड़ क्षेत्र में नायब तहसीलदार सदर की गाड़ी की बाइक से टक्कर हो गई। एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
बलिया
बलिया में गंगा घाट पर नहाते समय युवक डूबा, तलाश जारी
बलिया के फेफना थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गंगा घाट पर एक युवक हादसे का शिकार हो गया। युवक नहाते समय गंगा के तेज बहाव में डूब गया। फिलहाल पुलिस युवक की तलाश में जुटी है। गोताखोर लगातार तलाश कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, हादसा सोमवार सुबह हुआ। यहां 18 वर्षीय सत्यम पांडेय निवासी नरीसाबाद थाना फेफना अचानक नहाते समय गहरे पाने में डूब गया। इसकी जानकारी होते ही अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोग एवं नाविक युवक की छानबीन में जुट गए। लेकिन अभी युवक का पता नहीं चल सका है, छानबीन जारी है।
-
featured1 week ago
बलिया में धारदार हथियार से युवक की निर्मम हत्या, कॉल आने पर घर से बाहर निकला था, अगली सुबह लाश मिली
-
featured4 days ago
बलिया में तेल के खजाने की उम्मीद! ओएनजीसी ने शुरू की ड्रिलिंग
-
बलिया1 week ago
बलिया में कलयुगी मां की करतूत, नाै माह के बच्चे को छत से नीचे फेंका, मौके पर मौत
-
बलिया3 weeks ago
बलिया के बेल्थरारोड में पेड़ से लटका हुआ मिला युवक का शव, इलाके में मचा हड़कंप
-
बलिया3 days ago
बलिया में फोन पर बात करते समय ट्रेन की चपेट में आया युवक, मौके पर मौत
-
featured6 days ago
बलिया में हत्या के 2 मामलों में कोर्ट ने सुनाई सजा, 1 आरोपी को आजीवन कारवास और दूसरे को 8 साल की जेल
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में बड़ा वित्तीय घोटाला, 10 हजार महिलाओं से 2 करोड़ की ठगी
-
featured2 weeks ago
बलिया में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार, करोड़ों की हेरोइन बरामद