खेल कूद
रोमांचक अंदाज में श्रीलंका ने भारत को 5 विकेट से हराया
![](https://balliakhabar.in/wp-content/uploads/2018/03/sri.png)
श्रीलंका ने भारत को टी20 ट्राई सीरीज के पहला मुकाबले में 5 विकेट हरा दिया। मैच में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और भारतीय टीम की अगुवाई रोहित शर्मा कर रहे हैं। जबकि श्रीलंकाई टीम की कप्तानी दिनेश चंडीमल के हाथों में है। इस मैच में भारतीय खिलाड़ी विजय शंकर को अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में आगाज करने का मौका मिला। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए और श्रीलंका के सामने 175 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी श्रीलंकाई टीम ने घरेलू दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा। रोहित पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर चमीरा की गेंद को बाउंड्री पार मारना चाहते थे लेकिन मेंडिस ने पीछे दौड़ते हुए एक शानदार कैच को अंजाम देकर भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद सुरेश रैना श्रीलंकाई गेंदबाज फर्नान्डो के दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर बोल्ड हो गए। रैना ने कुल 1 रन ही बनाया। हालांकि इसके बाद शिखर धवन और मनीष पांडे ने पारी को संभाल लिया। धवन ने 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक जड़ा। वहीं, मनीष पांडे 13वें ओवर में 37 रन बनाकर मेंडिस की गेंद पर गुणातिलाका के हाथों कैच आउट हो गए।
इसके बाद शिखर धवन ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी जारी रखी और अगली 19 गेंदों पर 40 रन और बना डाले। वो शतक के बेहद करीब थे और उन्हें अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टी20 शतक के लिए सिर्फ 10 रन चाहिए थे हालांकि वो इससे चूक गए। धवन को 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर गुणातालिका ने परेरा के हाथों कैच आउट करा दिया। धवन ने 49 गेंदों पर 90 रनों की धुआंधार पारी खेली। जिसमें 6 छक्के और उतने ही चौके शामिल रहे।
इसके बाद भारत का अंतिम विकेट पारी की अंतिम गेंद पर रिषभ पंत के रूप में गिरा जो लंबा शॉट खेलने के प्रयास में चमीरा की गेंद को बाउंड्री पर फर्नान्डो के हाथों में थमा बैठे। रिषभ ने 23 रन बनाए। इसके साथ ही भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 174 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से चमीरा ने 2 विकेट जबकि फर्नान्डो, मेंडिस और गुणातिलाका ने 1-1 विकेट हासिल किया।
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2025/01/04125422/uzb.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2024/10/05193214/Aishpra-664x1024.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2024/09/27125548/Boooks-731x1024.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2024/07/30205536/Shaban-College-1-1-1024x860.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2024/07/30205722/shaban-2-1024x686.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2024/06/27072235/001-744x1024.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2023/10/04213941/815fe0a7-9906-47dd-814f-0b80aea6776a-1024x768.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2023/07/11210548/jamuna-july-769x1024.jpg)
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2023/07/11210554/jamuna-july-2-1024x768.jpg)
खेल कूद
बलिया में जमुना राम मेमोरियल स्कूल पर लगेगा वॉलीबाल का कुंभ, 24 जनपदों की 50 टीमें लेंगी हिस्सा
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2022/11/24090142/%E0%A4%9C%E0%A4%AE%E0%A5%81%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AE-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%AE%E0%A5%8B%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%B2-%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%95%E0%A5%82%E0%A4%B2.jpg)
बलिया । सीबीएसई क्लस्टर फाइव वॉलीबाल प्रतियोगिता 2223 का आयोजन जनपद के जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव में किया जाना है । 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में 24 जनपदों की 50 से अधिक बालक एवम् बालिका टीमें प्रतिभाग करने वाली है ।
प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर विद्यालय परिवार उत्साह पूर्वक युद्ध स्तर पर लगा हुआ है । आयोजन के निमित्त खेल मैदान को अंतिम रुप दिया जा रहा है । वहीं खिलाड़ियों के आवास, भोजन, आवागमन आदि की सुविधाओं के लिए विभिन्न समितियों का निर्माण कर दिया गया है । 28 नवंबर को होने वाले उद्घाटन समारोह में पूर्व खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी मुख्य अतिथि होंगे, वहीं भारतीय वॉलीबाल महासंघ के कोषाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन के महासचिव सुनील कुमार तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
एक दिसंबर को आयोजित समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में सांसद वीरेंद्र सिंह ‘मस्त’ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे । बुधवार को जमुना राम मेमोरियल स्कूल पर आयोजित प्रेस वार्ता में प्रबंधक डॉ धर्मात्मानंद ने बताया कि सीबीएसई द्वारा मिला यह आयोजन विद्यालय के लिए गौरव का विषय है, हम सभी इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं । प्रतियोगिता की सफलता और निष्पक्षता के लिए उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन के खेल निर्णायकों को भी आमंत्रित किया गया है ।
खेल कूद
बलिया- जमुना राम मेमोरियल स्कूल की छात्राओं का वॉलीबॉल टीम में हुआ चयन
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2022/10/12181206/WhatsApp-Image-2022-10-12-at-6.00.32-PM-2.jpeg)
बलिया। खेल विभाग व खेल संघ तत्वाधान में आजमगढ़ में जूनियर बालिका वर्ग में वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन होने वाला है। इसके लिए टीम चयन का ट्रायल चल रहा है। ट्रायल बलिया के वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया गया। जिसमें जिले के प्रतिष्ठित स्कूल जमुना राम मेमोरीयल स्कूल चितबड़ागांव की 4 बालिकाओं का बेहतर प्रदर्शन के आधार पर जिला वॉलीबॉल टीम में चयन किया गया है।
चयन हुई बालिकाओं में अंशिका सिंह, सोनम यादव, पूजा पाठक, प्रियंका यादव, चयनित खिलाड़ी तेरा अक्टूबर 2022 को आज़मगढ़ में आयोजित मंडलीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में जनपद बलिया की तरफ से प्रतिभाग करेंगी। यह जानकारी जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रधानाचार्य ने दी । साथ ही स्कूल के प्रिंसीपल ने बालीकाओं के चयन पर खुशी भी जाहिर की।
खेल कूद
स्टेट चैम्पियनशिप में बलिया की सुरभि सिंह का कमाल, कुश्ती में जीता कांस्य पदक
![](https://kbuccket.sgp1.digitaloceanspaces.com/balliakhabar/2022/07/31080527/surbhi-singh-Ballia.jpg)
बलिया। राज्य कुश्ती चैम्पियनशिप में बलिया की सुरभि सिंह ने कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। सुरभि ने 68 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है।उन्होंने मथुरा की पूजा को 6-3 से पराजित कर कांस्य पदक अपने नाम किया। बता दें उत्तर प्रदेश कुश्ती एसोसिएशन की ओर से गाजियाबाद में 28 से 30 जुलाई तक आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कांस्य पदक जीतकर सुरभी ने बलिया का मान बढ़ाया है।
विकास खंड सोहांव के कथरिया गांव की रहने वाली सुरभि ने 2017 में कुश्ती से अपने सफर की शुरुआत की थी। किसान कन्हैया सिंह और गृहणी नीलम की बेटी सुरभि ने कम समय में ही अपनी प्रतिभा की बदौलत कुश्ती में अपनी पहचान बनाई। अब तक 4 जूनियर नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप और खेलो इंडिया में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर सुरभि जनपद को गौरवान्वित कर चुकी हैं। पहलवान विनेश फोगाट को अपना आदर्श मानने वाली सुरभि ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने का संकल्प लेकर कुश्ती के मैट पर प्रतिदिन कठिन अभ्यास करती हैं।
स्टेट चैंपियनशिप में पदक विजेता होने पर सुरभि को उप क्रीड़ाधिकारी अजय प्रताप साहू, मारूति नंदन राय, प्रभुनाथ यादव, धनंजय मौर्या आदि ने बधाई दी है। सुरभि बालिकाओं के लिए प्रेरणास्रोत है कुश्ती में जिले का नाम रोशन करने वाली सुरभि लड़कियों के लिये प्रेरणास्रोत है। गांव की पगडंडी से निकलकर यह मुकाम हासिल करने वाली सुरभि ने कड़ा संघर्ष किया है। वह पढ़ाई के साथ-साथ पहलवानी करती रही। इसमें उसकी मदद परिवार के साथ ही स्कूलों के शिक्षक भी करते रहे हैं।
-
बलिया5 days ago
बलिया में शर्मनाक घटना, पिता ने अपनी ही बेटी के साथ किया बलात्कार
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में 2 युवकों की धारदार हथियार से हत्या, परिजन बोले- हत्यारों को फांसी हो, हमें जान के बदले जान चाहिए
-
featured1 week ago
बलिया में लव मैरिज के 3 महीने बाद दंपति ने की सुसाइड, पति ट्रेन से कटा, पत्नी ने लगाई फांसी
-
बलिया7 days ago
पति को खोजते हुए अलीगढ़ से बलिया पहुंची पत्नी, 12 साल लिव-इन में रहने और शादी करने के बाद हुआ फ़रार
-
बलिया1 week ago
सेना का ट्रक खाई में गिरने से बलिया निवासी जवान शहीद, एक दिन पहले ही पत्नी से की थी बात
-
बलिया20 hours ago
बलिया के बैरिया थाने में पूर्व विधायक और प्रभारी निरीक्षक के बीच हुई कहासुनी, पूर्व विधायक बोले-थाना आपके पिताजी का नहीं है!
-
बलिया3 days ago
बलिया में घोटाले के आरोप में पूर्व विधायक समेत 3 के खिलाफ केस दर्ज
-
बलिया1 week ago
पूर्वांचल एक्सप्रेस पर दर्दनाक हादसा, कंटेनर में घुसी कार, बेल्थरारोड निवासी 1 युवक की मौत, 3 घायल