देश
बीजेपी कौरवों जैसी, हत्यारोपी को बनाया है पार्टी अध्यक्ष- राहुल गाँधी
कांग्रेस महाअधिवेशन में राहुल गाँधी ने बीजेपी और आरएसएस की तुलना कौरवों से और कांग्रेस की तुलना पांडवों से की। उन्होंने कहा कि हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र में एक लड़ाई लड़ी गई थी। कौरवों के पास पैसा और घमंड था और पांडवों की सेना छोटी थी। बीजेपी और आरएसएस कौरवों जैसे बन गए हैं और कांग्रेस पांडवों की तरह लड़ रही है। देश जानता है कि बीजेपी के लोग सत्ता के नशे में चूर हैं। बीजेपी ने उस आदमी को अध्यक्ष बनाया है जिस पर हजारों लोगों की हत्या का आरोप है। कांग्रेस ऐसा कभी नहीं कर सकती है।
कांग्रेस प्रेसिडेंट ने कहा, ”नीरव मोदी पीएनबी को 33 हजार करोड़ रुपए का चूना लगाकर भाग गया। प्रधानमंत्री या वित्त मंत्री घोटालों को लेकर एक शब्द नहीं बोले। नीरव मोदी, उससे पहले ललित मोदी। उन्हीं के सरनेम वाले हमारे पीएम हैं। मोदी ने मोदी को हजारों करोड़ लोन दिया और वो चला गया। देश में मोदी सरनेम भ्रष्टाचार का पर्याय बन गया है।”
2) किसान मर रहे, पीएम कहते हैं योग करो
– ”अच्छे दिन, स्वच्छ भारत और बैंक खाते में 15 लाख का वादा सब जुमले हैं। नोटबंदी, गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी), योग परेड जैसी कई बातें। देश में रोजगार नहीं है, किसान मर रहे हैं, लेकिन पीएम कहते हैं कि चलो इंडिया गेट पर योग करें।”
3) मोदी सोचते हैं वो भगवान हैं
देश के लड़ाई में मारा गया हो।”
2) बीजेपी का मकसद सिर्फ सत्ता छीनना
”बीजेपी का मकसद सिर्फ सत्ता छीनना और गुस्सा करना है। आप हमें मारो-पीटो पर हम गुस्सा नहीं करेंगे, क्योंकि नफरत करना हमें पता ही नहीं है।”
3) 2019 में मोदी आगे नहीं निकल पाएंगे
”पत्रकार हमारे खिलाफ लिखते हैं, लेकिन जब आरएसएस इन्हें मारेगी, काटेगी तब कांग्रेस आपके लिए लड़ेगी। आज दो विचारधाराओं की लड़ाई है। कांग्रेस लगातार चुनाव जीत रही है। मोदी जी सोच रहे हैं कि गुजरात में आगे निकल गए, लेकिन अब 2019 में नहीं निकल पाएंगे।”
4) बीजेपी-आरएसएस गलतियां नहीं मानते
”मैं 15 साल से राजनीति में हूं। कई बार गलतियां भी होती हैं पर हम मान लेते हैं। बीजेपी-आरएसएस कभी नहीं मानती है। मोदी कभी नहीं मानेंगे कि उन्होंने नोटबंदी कर गलती की। हम ऐसी गलती कभी नहीं करेंगे।”
5) बीजेपी-आरएसएस ने डर फैलाया
”पूरे देश में बीजेपी के लोगों ने डर फैलाया है। पहली बार हमने देखा कि सुप्रीम कोर्ट के 4 जज न्याय के लिए जनता की ओर दौड़ रहे हैं। ये आरएसएस का काम है। हम इंस्टीट्यूशंस की इज्जत करते हैं, लेकिन वो चाहते हैं कि सभी को खत्म कर दिया जाए और सिर्फ आरएसएस हो। सब उनके नीचे काम करें।”
राहुल ने बताया कांग्रेस का विजन
1) कांग्रेस को बदलना होगा
”कांग्रेस को बदलना होगा। युवाओं में शक्ति है, उनके और हमारे नेताओं के बीच एक दीवार है। मेरा पहला काम इसे तोड़ना है। हम सीनियर नेताओं का सम्मान रखते हुए इसे तोड़ेंगे। बस आपको चुनाव तक 6-7 महीने बिना झगड़े के एक रहना है। हम दिखाएंगे कि कैसे चुनाव लड़ा जाता है। मैं सरदार पटेल, नेहरू, आजाद, जगजीवन राम के दौर की कांग्रेस देखना चाहता हूं।”
2) बड़े नाम की बजाय कार्यकर्ताओं को टिकट देने का संकेत
”कार्यकर्ता 10 से 15 साल पार्टी को देता है और उनसे कहा जाता है कि तुम्हारे पास पैसा नहीं है, टिकट नहीं मिलेगा। लेकिन अब उन्हें भी चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा। गुजरात में हमने ऐसा किया और मोदी जी सीप्लेन में दिखाई दिए। आगे भी युवाओं को मौका मिलेगा, मोदी फिर सबमरीन में दिखाई देंगे।”
3) जिनमें भी टैलेंट होगा, उन्हें आगे लाऊंगा
”मैं हिंदुस्तान के युवाओं से कहना चाहता हूं कि किसी भी पार्टी की मीटिंग में ऐसा खाली स्टेज देखने को नहीं मिलेगा। कांग्रेस और देश के सभी युवा समझ लें कि यह स्टेज मैंने आपके लिए खाली कराया है। आपकी ताकत के बिना देश को बदलना मुश्किल है, जो भी टैलंटेड लोग हैं उन्हें खींचकर यहां लाऊंगा।”
4) प्यार-भाईचारे से देश को बदलेंगे
”आज दुनिया में दो विजन दिखाई देते हैं, एक चीन और दूसरा अमेरिका का। मैं चाहता हूं कि बीच में भारत का भी विजन दिखाई दे, भाईचारे का। प्यार और भाईचारे से देश को बदलना होगा। देश की जनता की आवाज उठाने से कांग्रेस को कोई नहीं रोक सकता।”
5) हुरनमंद को पैसा मुहैया कराएंगे
”देश में स्किल्ड लोगों के पास पैसा और टेक्नोलॉजी नहीं है। हम उनको बैंकों से जोड़ने का काम करेंगे। किसानों की फसल बर्बाद ना हो इसके लिए फूड प्रोसेसिंग पार्क लगाएंगे। हमारी सरकार किसानों की रक्षा करेगी। जैसे 70 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया था, वैसे ही जरूरत पड़ी तो आगे भी करेंगे।”
देश
पंजाब में AAP ने तोड़ा गठबंधन, अकेले लड़ने का किया ऐलान
कांग्रेस को एक और बड़ा झटका देते हुए पंजाब में आम आदमी पार्टी ने गठबंधन तोड़कर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इस ऐलान से पहले आम आदमी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव में असम की तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की गुरुवार को घोषणा की। उसने उम्मीद जताई कि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) उन्हें इन सीटों से चुनाव लड़ने की अनुमति देगा।
‘आप’ के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने संवाददाता सम्मेलन में तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि डिब्रूगढ़ से मनोज धनोहर, गुवाहाटी से भावेन चौधरी और सोनितपुर से ऋषि राज को उम्मीदवार बनाया गया है। उन्होंने कहा कि ‘हम एक परिपक्व गठबंधन के भागीदार हैं और हमें पूरा विश्वास है कि ‘इंडिया’ गठबंधन इसे स्वीकार करेगा. लेकिन चुनाव जीतना सबसे महत्वपूर्ण है। हम इन तीन सीट के लिए तुरंत तैयारी शुरू कर रहे है।’
पाठक ने कहा कि ‘अब सभी चीजों में तेजी लानी चाहिए. कई महीनों से बातचीत जारी है लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। हम मोदी सरकार के खिलाफ लड़ाई में ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ हैं। गठबंधन के संबंध में सभी फैसले तुरंत लिए जाने चाहिए।’
देश
लोकसभा चुनाव से पहले AAP ने किया बडे़ स्तर पर संगठन विस्तार, कई विंगों में हुई नियुक्तियां
पंजाब में लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने संगठन विस्तार करते हुए बड़े स्तर पर पदाधिकारियों की नियुक्तियां की हैं। करीब 2500 से अधिक लोगों को संगठन में जगह दी गई है। कुछ दिन पहले पार्टी जॉइन करने वाले नेताओं को बड़ी जिम्मेदारियां मिली है।
गुरदासपुर से भाजपा छोड़ AAP में शामिल हुए स्वर्ण सलारिया को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। जबकि डॉ. केडी सिंह और राजिंदर रीहल को स्टेट जॉइंट सेक्रेटरी लगाया गया है। वहीं, फतेहगढ़ साहिब लोकसभा हलका में कैप्टन हरजीत सिंह को लोकसभा वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। इसके अलावा अल्पसंख्यक विंग में बड़ी नियुक्तियां की गई हैं। पार्टी का लक्ष्य सभी 13 लोकसभा सीटों को फतह करना है। क्योंकि CM भगवंत मान पहले ही पंजाब में इस बार 13-0 का नारा दे चुके हैं।
पार्टी की तरफ से जिला से लेकर स्टेट तक संगठन के सभी विंगों में नई तैनाती की गई हैं। इसमें जिला स्तर के डॉक्टर विंग, एक्स इंप्लाई विंग, स्वर्णकार विंग, ट्रांसपोर्ट विंग, इंटेक्चुअल विंग और बीसी विंग शामिल है। बीसी विंग में सबसे ज्यादा लोगों को जगह दी गई। पार्टी ने संगठन को इस तरह मजबूत किया है कि ब्लॉक व गली तक उनकी पहुंच संभव हो पाए। इससे पहले भी पार्टी इस तरह इतने बड़े स्तर पर नियुक्तियां कर चुकी है।
देश
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में किया रोड शो, बोले झाड़ू का बटन दबाओगे तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा
शराब पॉलिसी घोटाले में जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल 2 दिन के लिए पंजाब दौरे पर हैं। गुरुवार को उन्होंने अमृतसर लोकसभा सीट से AAP उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल के समर्थन में रोड शो निकाला। इससे पहले केजरीवाल ने गोल्डन टेंपल और दुर्ग्याणा मंदिर में माथा टेका।
अरविंद केजरीवाल ने कहा- जेल से निकलकर आप के पास आ रहा हूं। मुझे झूठ केस में फंसा कर जेल में डाल दिया था। जब मान साहब मुझसे जेल में मिलने आते थे तो मैं मान साहब से यही पूछता था कि पंजाब में लोग खुश हैं या नहीं। मैं यह सोचता था कि आखिर मुझे जेल में क्यों डाला?।
हमने दिल्ली और पंजाब में बिजली माफ कर दी, इसलिए मुझे जेल में डाला। सरकारी स्कूल सुधारे, क्या इसलिए जेल में डाला। मेरा कसूर यह है कि आप के लिए मोहल्ला क्लीनिक और स्कूल बना दिए। जब मैं जेल गया तो मुझे 15 दिन इन्सुलिन नहीं दिया। ऊपर वाले की कृपा से 20 दिन के लिए मोहलत मिल गई। मैं जेल में जाऊंगा या नहीं, यह आप पर निर्भर करेगा। ऐसे में जब वोट डालने जाना तो देखना कि आप केजरीवाल की आजादी के लिए वोट डालना है या जेल भेजना है।
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में डॉक्टर की दबंगई, सिटी मजिस्ट्रेट से की बदसलूकी, CDO ने क्लीनिक सील किया
-
featured2 weeks ago
बलिया में अर्द्धनग्न होकर रील बना रहे थे युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाइक भी जब्त
-
बलिया7 days ago
बलिया में चाकू गोदकर युवक की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की लोगों ने की पिटाई, वीडियो वायरल
-
featured1 week ago
बलिया में करंट की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत, परिवार में पसरा मातम
-
बलिया5 days ago
बलिया के रेलयात्रियों के लिए महत्वपूर्ण ख़बर, बढ़ी इस ट्रेन के संचालन की अवधि
-
बलिया2 weeks ago
बसयात्रियों के लिए खुशखबरी, गोरखपुर से बलिया के लिए सीधी बस सेवा शुरू
-
बलिया2 weeks ago
बलिया SP ने 8 निरीक्षक समेत कई उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले, यहां देखिए लिस्ट