नौकरी
इसी साल 4 लाख युवाओं को रोजगार देने का योगी सरकार ने एलान किया

बीजेपी सरकार के एक साल पूरे होने पर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसी साल विभिन्न विभागों में रिक्त 4 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर युवाओं को रोजगार देने का वादा किया. इतना ही नहीं एक साल के मौके पर सीएम योगी ने प्रदेश वासियों को भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन पोर्टल का हथियार भी सौंप दिया. किसानों के लिए मिट्टी रॉयल्टी फ्री करने का भी एलान किया. मुख्यमंत्री ने भूमाफिया के खिलाफ अभियान के तहत गरीबों और भूमिहीनों को पट्टा दिलाने की घोषणा की. ईंट के दाम घटाने पर भट्टे में इस्तेमाल होने वाली मिट्टी भी रॉयल्टी फ्री कर दी जाएगी.
युवाओं के लिए इसी साल चार लाख नौकरियों का एलान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 64 विभागों में 4 लाख से अधिक रिक्त पदों को भरने के लिए चयन आयोगों को अधियाचन भेज दिया गया है. इसमें दरोगा, सिपाही, शिक्षक, बीडीओ, ग्राम विकास अधिकारी, नगर निकायों में अधिशासी अधिकारी, लेखपाल जैसे पदों की नौकरियां शामिल हैं.उन्होंने कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोजेक्ट योजना के तहत अगले तीन साल में 20 लाख लोगों को रोजगार मिलेंगे.
मना जा रहा है कि उपचुनाव में मिली हार के बाद योगी सरकार एक्शन मोड में है. लोक भवन में ‘एक साल-नई मिसाल’ कार्यक्रम में योगी ने कहा कि जब सत्ता संभाली थी, तब भ्रष्टाचार चरम पर था. चयन आयोगों की भर्ती तक पर कोर्ट से रोक लगी हुई थी. उनकी सरकार ने पहले समूह ‘ग’ व ‘घ’ की नौकरियों में इंटरव्यू खत्म कर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया.
मुख्यमंत्री ने कहा शासन-व्यवस्था में लिप्त 192 भ्रष्ट अधिकारीयों को सेवानिवृत्ति दी. वहीं 415 कर्मियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई. अब यह लड़ाई और तेज होगी.













नौकरी
चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी और EDII गुजरात के बीच साइन हुआ एमओयू, छात्रों को स्टार्टअप्स में मिलेगी मदद

बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय और एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया अहमदाबाद , गुजरात राज्य के बीच अहमदाबाद में एम्ओयू पर हस्ताक्षर हुआ है। वहां विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर कल्पलता पांडेय और ईडीआईआई अहमदाबाद के डायरेक्टर प्रो. सुनील शुक्ला की उपस्थिति में नई शिक्षा नीति के तहत विकास पर करार हुआ। चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पाण्डेय ने बताया की इस महत्वपूर्ण एमओयू से विश्वविद्यालय में नवीन जानकारी छात्रों को उपलब्ध कराया जाएगा और एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया अहमदाबाद उद्यमिता विकास और स्टार्टअप्स निर्माण के विशिष्ट श्रेणी में देश का अग्रणी संस्थान है ।
इस महत्वपूर्ण समझौते के उपरान्त जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के छात्रों को भी भविष्य में इससे काफी लाभ होगा और अपने स्टार्टअप्स को शुरू करने के लिए उचित प्लेटफॉर्म तथा अनुकूल वातावरण प्राप्त होगा। छात्रों को अपने नवाचार को बढ़ाने के लिए सही मार्गदर्शन हेतु संबंधित विषय के विशेषज्ञ द्वारा परामर्शदाता की भी व्यव्यथा कराई जाएगी तथा नवाचार की श्रेणी को किस संस्था से आर्थिक मदद मिल सकती है इसकी भी जानकारी दी जाएगी ।
बलिया विश्वविद्यालय की निदेशक शैक्षणिक एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर पुष्पा मिश्रा , उद्यान विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ लालविजय सिंह और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अमित कुमार सिंह अहमदाबाद में तीन सदस्यीय टीम शिक्षा में विकास पर महत्वपूर्ण 5 दिनों तक आदान प्रदान किया।
featured
CDS एग्जाम में बलिया की सुप्रिया का जलवा, 12वीं रैंक हासिल कर बढ़ाया मान

बलिया। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने आज कंबाइंड डिफेंस सर्विस (सीडीएस) 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। बलिया की सुप्रिया तिवारी ने 12वीं रैंक हासिल कर प्रदेश के साथ ही बलिया का भी नाम रोशन किया है। परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर जिन अभ्यर्थियों को पहले ही इंडियन मिलट्री एकेडमी देहरादून, नवल एकेडमी एजिमला केरल, एयर फोर्स अकैडमी हैदराबाद में एडमिशन के लिए रिकमेंड किया था। उनके नाम यूपीएससी की जारी मेरिट लिस्ट में शामिल हैं। जिनकी ट्रनिंग अप्रैल में शुरू हो सकती है।
सुप्रिया का सपना होगा साकार- रिपोर्ट के मुताबिक सुप्रिया तिवारी नगरा के डिहवां चकरा की गाव की रहने वाली हैं। सुप्रिया ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस की परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 12वां रैंक हासिल कर जनपद का नाम रोशन कर दिया। पिता सुधीर कुमार तिवारी जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक हैं। मां सरोज तिवारी गृहिणी हैं। सुप्रिया हलधरपुर में डिग्री कॉलेज से स्नातक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद लखनऊ में रह कर सीडीएस परीक्षा की तैयारी कर रहीं थीं। इनका सपना शुरु से ही सेना में अधिकारी बन कर देश सेवा करने का था।
फोटो- प्रतितात्मक
उत्तर प्रदेश
बलिया लोक अदालत के लिए कर्मचारियों की आवश्यकता

बलिया। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया में स्थाई लोक अदालत बलिया का गठन किया गया है। उ. प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्रांक सं. 221/एसएलए-49/2016(पीएस/ए.ओ.) अनुक्रम में जनपद बलिया में स्थापित स्थाई लोक अदालत हेतु निम्न पदों पर सेवा निवृत्त कर्मचारियों की आवश्यकता है। जिनकी उम्र 65 वर्ष से कम हो, वह 15 जनवरी 2022 को 4:00 बजे तक जिला सेवा प्राधिकरण, बलिया के कार्यालय में आवेदन जमा कर सकता है।
पदनाम मासिक पारिश्रमिक की धनराशि(रूपयों में)
– अंशुलिपिक (पद संख्या -1) जिला न्यायलय अथवा कलेक्ट्रेट के सेवा निवृत्त कर्मचारी, अधिकतम 02 वर्ष के लिए मानदेय रूपए 9000/- प्रतिमाह पर अनुबंधित कार्य कराया जाएगा।
– पेशकार (पद संख्या -1) जिला न्यायलय अथवा कलेक्ट्रेट के सेवा निवृत्त कर्मचारी, अधिकतम 02 वर्ष के लिए मानदेय रूपए 9000/- प्रतिमाह पर अनुबंधित कार्य कराया जाएगा।
– चपरासी (पद संख्या -1) जिला न्यायलय अथवा कलेक्ट्रेट के सेवा निवृत्त कर्मचारी, अधिकतम 02 वर्ष के लिए मानदेय रूपए 7000/- प्रतिमाह पर अनुबंधित कार्य कराया जाएगा।