बेल्थरा रोड
ग्राम विकास बैंक चुनाव- तीसरी बार जीते इन्द्रप्रताप, बीजेपी समर्थित प्रत्याशी की करारी हार
बिल्थरारोड डेस्क : उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक बिल्थरारोड के प्रतिनिधि पद के चुनाव में सपा समर्थित प्रत्याशी इन्द्रप्रताप सिंह ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी दयानन्द वर्मा को करारी शिकस्त देते हुए 232 मतो से पराजित कर दिया। घोषित परिणाम के अनुसार पोलिंग 524 मतो में इन्द्रप्रताप सिंह को 375, दयानंद वर्मा को 143, राजेन्द्र प्रताप सिंह को 1 व 5 मत अवैध घोषित किये गए।
इस चुनाव से पूर्व इन्द्रप्रताप सिंह बीते दो सत्रों में निर्विरोध निर्वाचित रहे हैं। इस चुनाव के लिए मतदान मंगलवार को प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक हुआ था। मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होते ही प्रत्याशी दयानन्द वर्मा ने इन्द्रप्रताप सिंह को सरकारी शिक्षक का हवाला देकर उन्हें चुनाव न लड़ने को लेकर शिकायती पत्र चुनाव अधिकारी को दिया।
और मतगणना न करने की अपील की। इस शिकायत पर विचार कर विधि सम्मत कार्यवाही करते हुए चुनाव अधिकारी ने दयानन्द वर्मा की अनुपस्थिति में वीडियोग्राफी के बीच मतगणना का कार्य सम्पन्न करा दिया। सुरक्षा की दृष्टि से इस मौके पर एसडीएम सन्त कुमार, तहसीलदार जितेन्द्र कुमार सिंह, सीओ सिकन्दर पुर पवन कुमार, सीओ रसड़ा केपी सिंह, खण्ड विकास खण्ड अधिकारी राम आशीष, एडीओ कोआपरेटिव शशांक सिंह, अपर जिला सहकारी अधिकारी
पीएन त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह सहित नगरा, भीमपुरा, सिकन्दर पुर थाने की पुलिस व पीएसी के जवान मौजूद रहे। निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र निर्गत होने के बाद उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह ने पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच नव निर्वाचित इन्द्रप्रताप सिंह को उनके बिल्थरारोड स्थित आवास पर सरकारी वाहन से पहुंचाने का काम किया।
आवास पर जीत का जश्न का माहौल देखा गया, किन्तु अपने सभी समर्थको से मिलकर इन्द्रप्रताप सिंह अपने ग्राम ससना के लिए रवाना हो गए।
बलिया
सलेमपुर में अखिलेश ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा-आत्मविश्वास लड़खड़ाता है तो जुबान भी लड़खड़ाती है
बलिया। सलेमपुर लोकसभा के सपा प्रत्याशी रमाशंकर राजभर के समर्थन में बिल्थरारोड नगर पंचायत के जीएम ए एम इन्टर कालेज के मैदान में रविवार को आयोजित चुनावी सभा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जमकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने बलिया की क्रांतिकारी धरती को नमन करते हुए कहा कि जनता का आभार व्यक्त किया।
कहा कि इंडिया गठबंधन का पश्चिम से जीत की हवा चली है।और छठवें चरण के मतदान में जो इंडिया गठबंधन को मत पड़े हैं, भारतीय जनता पार्टी का सफाया हो चुका है। बलिया में जनता को जो गुस्सा है, उसका भारतीय जनता पार्टी सामना नही कर पायेगी। बीजेपी जो 400 पार का नारा दिया है वह 400 के पार चली गयी है। केवल 143 सीट ही जीत पाएंगे।
कहा कि किसानो को लाभ नही मिल रहा है। महंगाई बढाकर किसानों को परेशान कर दिया है । किसानों की खाद चोरी की। किसानों को मजबूर किया कि डीएपी जब मिलेगी जब नैनो यूरिया खरीदोगे तब डीएपी मिलेगा। अखिलेश यादव ने कहा इंडिया गठबंधन ने तय किया है कि किसान भाइयों का कर्ज माफ होगा।किसानों के हित मे एमएसपी कानून लागू करेंगे। नौजवानों को डबल ईंजन की सरकार ने नौजवानों के परीक्षा देने के बाद पेपर लीक हो गया। पेपर लीक करने वालो पर बीजेपी का बुलडोजर नही चला।
बीजेपी कि सरकार ने नौजवानों के जीवन बर्बाद करने का काम किया। सेना में भर्ती होने की तैयारी करने वाले नौजवानों के लिए चार साल की नौकरी कर दी। अग्निवीर योजना सरकार बनने पर समाप्त करेंगे और पक्की नौकरों मिलेगो। उम्र भी बढ़ाया जायेगा। 60 लाख परीक्षा से बंचित नौजवानों के परिवार के लोग के मत बीजेपी के खिलाफ पड़ेगा। भाजपा संविधान बदलकर आरक्षण हटाना चाहते है। यूपी की जनता संविधान बदलने वालों को बदलने जा रही है।डर से उनकी भाषा बदल गयी है।
उनकी जुबान भी लड़खड़ा गयी है। सातवे चरण जब वोट पड़ेगा तो भारतीय जनता पार्टी वाले सात समंदर पार चले जायेंगे। वैक्सीन लगवाकर जान को खतरा पैदा कर दिया है। जिस कम्पनी से वैक्सीन लगवाई उससे पैसा वसूला है। मिट सप्लाई करने वाली कम्पनी से चंदा लिया। इस बार जनता मन की बात नही संविधान की बात सुनने चाह रही है। भाजपा का सफाया हो गया है।
featured
बलिया में दवा व्यवसायी पर गोली चलाने का आरोप, बीजेपी के पूर्व चेयरमैन, पत्रकार पर केस
बलिया के बेलथरा रोड में में दवा व्यवसायी पर गोली चलाने के मामले में पुलिस ने बेल्थरारोड के भाजपा के पूर्व चेयरमैन और एक पत्रकार समेत 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, दवा व्यवसायी पर बुधवार देर रात फायरिंग करने का मामला सामने आया था। इस मामले में व्यवसायी की पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर बेल्थरारोड के पूर्व चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त, पत्रकार विजय मद्धेशिया समेत 4 पर केस दर्ज कराया है।
पीड़ित राहुल गोंड की पत्नी बेबी गोंड का कहना है कि “बेल्थरारोड के पूर्व चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त व पत्रकार विजय मद्धेशिया ने गोली चलवाई है। पत्रकार विजय मद्देशिया राहुल मेडिकल के बगल में इंटरलाकिंग रास्ता पर दुकान बनाना चाहता था। जिसका विरोध मेरे पति द्वारा किया जाता था। जिस पर कई दिनों से यह रोक प्रत्यारोप लगा रहे थे।”
“महिला ने बताया कि 22 मई की रात मेरे पति बाइक से घर आ रहे थे तो विजय मद्देशिया दो अज्ञात व्यक्ति के साथ मेरे पति पर जानलेवा हमला कर दिया। दो गोलियों का खोखा भी पुलिस मौके पर पाई है। मेरे पति सीएचसी सीयर से रेफर होने के बाद सदर अस्पताल बलिया में जीवन मृत्यु से जूझ रहे हैं। मेरा पूरा परिवार पूर्व चेयरमैन व विजय मद्देशिया की धमकी से भयभीत है।” वहीं केस दर्ज होंने के बाद पूर्व चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि “मुझे ईश्वर पर पूरा भरोसा है जल्द ही इस घटना का इंसाफ भी होगा और फर्जी घटना का पर्दाफाश भी होगा।” फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
बलिया
बलिया भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ने पत्र लिखकर लगाई न्याय की गुहार, ये है मामला
बलिया के बेलथरा रोड के भारतीय जनता पार्टी के नेता और युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अभिजीत सिंह रमन ने कथित रूप से पिटाई की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। भाजपा नेता की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था । इस मामले पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ़ नामजद FIR दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अभिजीत सिंह रमन ने पत्र के जरिए आरोप लगाए हैं कि कुछ लोगों ने उनके साथ बुरी तरह मारपीट की। पहले उन्हें घर से बुलाया गया और फिर जमकर पीटा। इस मामले की शिकायत उन्होंने पत्र लिखकर पुलिस से की है।
बीजेपी नेता ने पत्र में लिखा कि 13 अप्रैल को रात में उनके मोबाइल पर एक फोन आया। घटना स्थल पर पहुंचने के बाद एक साथ कई लोग मिलकर आए और किसी बात को लेकर बहस करने लगे, फिर बिना कोई कारण बताए मारना-पीटना शुरू कर दिया। भाजपा नेता ने पत्र पर लिखा कि आरोपियों ने मेरी सोने की चैन गले से छीन ली और मेरी गाड़ी के पीछे का शीशा तोड़ दिया और मेरी गाड़ी की चाबी भी ले गए। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि आरोपी पहले से पीटने और छिनैती की नियत से प्लानिंग कर मेरे साथ धोखा किए हैं। जिसका मुकदमा उसी रात उपरोक्त दर्ज है। भाजपा नेता ने पुलिस पर भी लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं।
बताया जा रहा है कि भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अभिजीत सिंह रमन की कुछ लोगों से चुनावी रंजिश चल रही है। आरोप है कि उन लोगों ने अभिजीत सिंह रमन के साथ पहले भी बदसलूकी की थी।
-
बलिया1 week ago
बलिया का लाल बीएचयू में गोल्ड मेडल से हुआ सम्मानित, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में हुआ दीक्षांत समारोह
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में कचहरी से चित्तू पांडे तक जाने वाले मार्ग का निर्माण कार्य शुरू
-
featured2 weeks ago
20 दिन बाद भी फरार है बलिया का ये BJP का ब्लॉक प्रमुख ! गिरफ्तारी में देरी क्यों ? सड़को पर उतरे वकील
-
featured2 weeks ago
बलिया के ददरी मेले में हुआ बॉलीवुड नाइट्स का आगाज़, आकांक्षा शर्मा ने अपने पर्फोर्मेंस से मचाई धूम
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में दोस्तों ने आपसी रंजिश के चलते युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, इलाके में मची सनसनी
-
बलिया3 weeks ago
बलिया के ददरी मेले से मारपीट का वीडियो वायरल, झूले को लेकर हुई 2 पक्षों में लड़ाई
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत, छोटे भाई की शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे