बलिया
बलिया में अनोखी चोरी, खेत से 5 क्विंटल लहसुन चुरा ले गए बदमाश
बलिया में चोरी का अनोखा मामला सामने आया है। यहाँ चोरों ने रातों-रात एक खेत से लगभग पाँच क्विंटल लहसुन पर हाथ साफ़ कर दिया। इस घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू की। किसानों का कहना है कि चोरों ने आठ बिस्वा खेत में लगभग 5 क्विंटल लहसुन चुराया है। वहीं, जांच में ये पता चला है कि किसान जितना दावा कर रहा है, उससे कम मात्रा में उसका नुकसान हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, किसान गुप्तेश्वर सिंह रेवती थाना क्षेत्र के नवका गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने एक बीघा लहसुन की फसल लगाई थी। बीते शनिवार देर रात चोर करीब आठ बिस्वा में लगभग पांच क्विंटल लहसुन उखाड़कर ले गए।
किसान का कहना है कि उन्होंने करीब एक लाख रुपये खर्च करके एक बीघा में लहसुन की फसल लगाई थी। इस समय बाजार में हरे लहसुन की कीमत 160 रुपये प्रति किलो है। चोरों ने करीब 4.4 क्विंटल फसल चुराई है। इसकी कीमत लगभग 70 हजार रुपये है। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके के किसान रात में भी अपने खेतों की रखवाली करने लगे हैं।
बलिया
बलिया पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, 345 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की
बलिया की नरहीं थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 345 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब भी बरामद की है। जब्त की गई शराब की कीमत लगभग ढाई लाख रुपये है।
बताया जा रहा है कि नरहीं पुलिस टीम के उप निरीक्षण कुलदीप कुमार अपनी टीम के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि भरौली अंग्रेजी ठेके से विकास नाम का शख्स अपने साथ के साथ बाइक से शराब ले जाकर नदी के किनारे इक्ट्ठे कर रहा है।
इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को धरदबोचा। आरोपी शराब को नाव के जरिए बिहार ले जाने की फिराक में थे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम पहुंची और भरौली मन्दिर घाट के पास से विकास प्रजापति पुत्र भोला प्रजापति निवासी ग्राम भरौली थाना नरही जनपद बलिया को गिरफ्तार कर लिया गया। शेष अभियुक्त मौके से फरार हो गए।
बलिया
बलिया की साइबर पुलिस ने साइबर ठगी का शिकार बने व्यक्ति को वापस दिलवाए 18.76 लाख रुपये
featured
बलिया में महिला अपने प्रेमी के साथ हुई फरार, पति विदेश में करता है नौकरी
बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाली महिला अपने पति को छोड़ प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति कतर में रहकर नौकरी कर रहा था और बकायदा पत्नी को खर्च के लिए पैसे भेजता था। उसने अपनी पत्नी के नाम से जमीन भी खरीदी, लेकिन जब पति के कतर से वापस आने की सूचना पत्नी को मिली तो वो अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।
पत्नी अपने साथ सोने-चांदी के आभूषण समेत लगभग 8 लाख रुपये लेकर भाग गई। पति जब घर आया तो ये ख़बर सुनकर उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। पति ने बैरिया थाने में पूरे मामले की तहरीर दी है।
जानकारी के मुताबिक, युवक पैसे कमाने के लिए कतर गया था। घर में माता-पिता और उसकी पत्नी थी। युवक ने पिछले 2 वर्षों में पत्नी के खाते में लगभग 8 लाख रुपये भेजे थे और उसके नाम पर जमीन भी खरीदी थी। जब उसने वापस अपने देश आने की बात पत्नी को बताई तो पत्नी जेवर और बैंक से पैसे लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई।
इस पूरे मामले में प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह का कहना है कि मेरे अवकाश पर रहने पर इस आशय का प्रार्थना पत्र पीड़ित द्वारा इंस्पेक्टर क्राइम अशोक दत्त त्रिपाठी को दी गई थी। उनके द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है।
-
बलिया5 days ago
बलिया में कचहरी से चित्तू पांडे तक जाने वाले मार्ग का निर्माण कार्य शुरू
-
featured2 weeks ago
प्रयागराज वकील हत्याकांड: बलिया के इस ब्लॉक प्रमुख पर 5 हज़ार का इनाम, पुलिस तलाश में जुटीं
-
बलिया2 weeks ago
बलिया डीएम ऑफिस में शव लेकर पहुंचे परिजन, अधिकारियों में मचा हड़कंप
-
featured4 days ago
20 दिन बाद भी फरार है बलिया का ये BJP का ब्लॉक प्रमुख ! गिरफ्तारी में देरी क्यों ? सड़को पर उतरे वकील
-
बलिया1 week ago
बलिया में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, इलाके में मची सनसनी
-
featured3 days ago
बलिया के ददरी मेले में हुआ बॉलीवुड नाइट्स का आगाज़, आकांक्षा शर्मा ने अपने पर्फोर्मेंस से मचाई धूम
-
बलिया6 days ago
बलिया में दोस्तों ने आपसी रंजिश के चलते युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में कलयुगी बेटे ने मां और दादी को उतारा मौत के घाट, इलाके में हड़कंप