फेफना
मकर संक्रांति पर टोंस तट पर सजा चिंतामणि ब्रह्म का ऐतिहासिक मेला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित चिंतामणि ब्रह्म के स्थान पर मकर संक्रांति (खिचड़ी) के पावन अवसर पर वार्षिक मेले का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग मेले में पहुंचे।
यह मेला वर्षों से मकर संक्रांति के पर्व पर आयोजित होता आ रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हर वर्ष यहां विशाल मेले का आयोजन होता है, जिसमें दूर-दराज से श्रद्धालु शामिल होते हैं। मेले से पूर्व 14 जनवरी को अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ हुआ, जिसका समापन आज विशाल भंडारे और प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ।
मेला टोंस नदी के दोनों किनारों पर फैली आसपास की ग्राम सभाओं को जोड़ता है, जिससे नदी तट पर विशाल और आकर्षक मेले का स्वरूप देखने को मिला। मेले में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों की विशेष भीड़ रही। श्रृंगार की दुकानों, बच्चों के गुब्बारे व खिलौनों की दुकानों पर खूब रौनक दिखाई दी। वहीं चाट, जलेबी सहित अन्य खाद्य पदार्थों की भारी मांग रही, जिससे शाम होते-होते कई दुकानों में सामान लगभग समाप्त हो गया।
featured
फेफना खेल महोत्सव : कबड्डी फाइनल में जमुना राम मेमोरियल स्कूल की बेटियों का दमदार प्रदर्शन
बलिया, 3 दिसंबर 2025। फेफना खेल महोत्सव 2025 के तहत आज बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रोमांच और जोश से भरपूर रहा। खिताबी जंग जमुना राम मेमोरियल स्कूल, चितबड़ागांव और मर्चेंट इंटर कॉलेज, बलिया के बीच खेली गई।
कड़े संघर्ष से भरे इस मैच में जमुना राम मेमोरियल स्कूल की बालिकाओं ने शानदार कौशल, साहस और टीमवर्क का परिचय दिया। अंतिम मिनटों तक चले रोमांचक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम ने उपविजेता का खिताब हासिल किया।

पूर्व खेल मंत्री ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह
फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व खेल मंत्री श्री उपेंद्र तिवारी ने दोनों टीमों से भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया। मैच के बाद उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

विद्यालय परिवार में उत्सव जैसा माहौल
विद्यालय के प्रबंधक निदेशक इंजीनियर तुषार नंद ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि बेटियों का यह प्रदर्शन स्कूल के लिए गर्व की बात है।
प्रधानाचार्य अरविंद चौबे और क्रीड़ा शिक्षक सरदार मोहम्मद अफजल ने भी टीम की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
फेफना
फेफना पुलिस ने जन चौपाल के माध्यम से बढ़ाई कानूनी जागरूकता
थाना फेफना क्षेत्र के ग्राम पाण्डेयपुर स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय में शनिवार को पुलिस द्वारा जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान महिलाओं की सुरक्षा, साइबर अपराधों से सावधानी तथा 1 जुलाई 2024 से लागू किए गए नए तीन कानूनों के बारे में ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) बलिया श्री कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी सदर श्री राकेश कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष फेफना श्री विश्वदीप सिंह सहित महिला आरक्षिगण उपस्थित रहे।
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं व बेटियों को सुरक्षित, आत्मनिर्भर बनाना है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड से सतर्क रहने और किसी भी तरह की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।
featured
फेफना थाने में जनसुनवाई व्यवस्था को मिला नया आयाम, एसपी ने किया उद्घाटन
बलिया। जनसुनवाई को और बेहतर तथा सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह ने सोमवार को थाना फेफना परिसर में नवनिर्मित जनसुनवाई कक्ष का उद्घाटन किया।

उद्घाटन के बाद एसपी ने थाना कार्यालय का विस्तृत निरीक्षण किया और परिसर का भ्रमण कर सभी संबंधित अधिकारियों को सावधानी, व्यवस्था और पारदर्शिता बनाए रखने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नया जनसुनवाई कक्ष आम जनता की समस्याओं को समयबद्ध और प्रभावी तरीके से सुनने व समाधान में मदद करेगा।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी सदर राकेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष फेफना विश्वदीप सिंह, थानाध्यक्ष चितबड़ागांव दिनेश कुमार पाठक, थानाध्यक्ष नरही विरेन्द्र कुमार सिंह, पीआरओ रत्नेश कुमार दूबे सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।


