featured
मामूली विवाद पर किशोरी की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला, पुलिस ने हल्की धारा में दर्ज किया मामला

नगरा डेस्क (बलिया ) : उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था किस कदर ध्वस्त हो चुकी है इसका अंदाज़ा बलिया की ताज़ा घटना से लगाया जा सकता है। यहां मामूली विवाद पर दबंग पट्टीदार ने शादी वाले घर पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया, जिसमें एक ही परिवार की तीन महिलाएं बुरी तरह ज़ख्मी हो गईं। घटना नगरा थाना छेत्र के ताड़ीबड़ा गांव की है। पुलिस के मुताबिक़, यहां बारात को ठहराने को लेकर अनिरुद्ध सिंह का अपने पट्टीदार से विवाद हुआ था।
इसी विवाद को लेकर गुरुवार सुबह पट्टीदारी के एक युवक ने अनिरुद्ध सिंह के परिवार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें अनिरुद्ध सिंह के परिवार की तीन महिलाएं घायल हो गईं। घटना के बाद तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। इस हमले में अनिरुद्ध सिंह की छोटी बेटी 17 वर्षीय प्रिंसू सिंह को गर्दन पर गंभीर चोट लगी है।
@dgpup@Uppolice@adgzonevaranasi@digazamgarh@balliapolice@ManishPandeyLKW@Sankalpdixit011
बलिया जिले के नगरा थाने के ताडीबड़ा गाँव में दबंगो ने घर मे घुसकर धारधार हथियार से बच्ची पर किया हमला ,तीन लाख रुपये भी लुटे , हालत गम्भीर जिला अस्पताल रेफर ।कल है लड़की के बहन की शादी pic.twitter.com/DMiE3n0if3— Sanjeev Kumar BaBa (@upnewsballia9) June 18, 2020
उक्त प्रकरण के संबंध में अवगत कराना है कि कल दिनांक 19.06.20 को विवाह है, बारात को ठहरने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था मौके पर पुलिस गयी थी निरोधात्मक कार्यवाही की जा चुकी है। लूट की घटना असत्य है।
अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।— Ballia Police (@balliapolice) June 18, 2020
उसकी हालत को देखते हुए स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर्स ने पहले उसे सदर अस्पताल बलिया रेफर किया। जिसके बाद उसे बेहतर उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
फिलहाल उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। वहीं इस घटना के बाद अनिरुद्ध सिंह की हालत भी बिगड़ गई। उन्हें उपचार के लिए मऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। नगरा थाना के एसओ ने बलिया ख़बर को फ़ोन पर बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचा गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।













featured
बलिया में आंगनवाड़ी नियुक्तियों में फर्जीवाड़ा उजागर, दो नियुक्तियां रद्द, लेखपाल पर होगी कार्रवाई

बलिया जनपद की सदर तहसील के अंतर्गत बेलहरी परियोजना के दो आंगनवाड़ी केंद्रों—बजरहा और रेपुरा—में नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान फर्जी आय प्रमाण पत्र के माध्यम से अनुचित लाभ लेने का मामला सामने आया है।
तहसीलदार सदर द्वारा कराई गई जांच में यह तथ्य उजागर हुआ कि इन केंद्रों पर नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाली दो अभ्यर्थियों—श्रीमती गुड़िया (रेपुरा) और श्रीमती अमृता दुबे (बजरहा) ने बीपीएल श्रेणी का फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया था। दोनों ने अपनी पारिवारिक मासिक आय ₹3800 से कम दर्शाई थी, जबकि जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उनके परिजन सरकारी सेवा में कार्यरत हैं, जिससे वे बीपीएल श्रेणी में पात्र नहीं थीं।
जांच में यह भी सामने आया कि इन फर्जी प्रमाण पत्रों के निर्माण में लेखपाल श्री दिव्यांशु कुमार यादव (क्षेत्र: आमघाट, तहसील: बलिया सदर) की संलिप्तता रही है। उन्होंने अभ्यर्थियों के साथ मिलीभगत कर ये प्रमाण पत्र जारी किए। प्रशासन ने इस गंभीर अनियमितता पर त्वरित संज्ञान लेते हुए निम्न निर्णय लिए हैं। इसके तहत दोनों आवेदिकाओं की आंगनवाड़ी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई हैं।
इसके अलावा संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) को निर्देशित किया गया है कि दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई जाए। उपजिलाधिकारी (SDM) सदर को निर्देश दिए गए हैं कि दोषी लेखपाल के विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही कर आवश्यक दंड सुनिश्चित किया जाए। यह कार्रवाई शासन द्वारा निष्पक्ष चयन प्रक्रिया और नियमों की पारदर्शिता बनाए रखने की दिशा में उठाया गया एक सख्त और आवश्यक कदम है।
featured
आज बलिया पहुंचेंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद सनातन पांडेय के पारिवारिक विवाह समारोह में लेंगे भाग

पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 30 अप्रैल को बलिया का दौरा करेंगे। वे अमौसी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के माध्यम से यात्रा करेंगे। उनका हेलीकॉप्टर बलिया जनपद के नगरा थाना क्षेत्र स्थित नवीन आदर्श इंटर कॉलेज, सलेमपुर के मैदान में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेगा। वहां से वे सड़क मार्ग द्वारा पांडेयपुर के लिए रवाना होंगे।
अखिलेश यादव बलिया से सांसद सनातन पांडेय के आवास पर आयोजित विवाह समारोह में शामिल होंगे, जहां वे नवविवाहित दंपति को आशीर्वाद देंगे। समाजवादी पार्टी ने उनके इस दौरे का विस्तृत कार्यक्रम भी जारी कर दिया है।
featured
बलिया में लू की स्थिति, अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंचा

उत्तर प्रदेश में पिछले सप्ताह झुलसाने वाली गर्मी के बाद अब लू की तीव्रता में थोड़ी कमी आई है। कई जगहों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। राजधानी लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रात का तापमान सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक, यानी 27.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
अगले 24 घंटे के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार लखनऊ में आसमान मुख्यतः साफ रहेगा या आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा। अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
हालांकि, पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया, बहराइच, सुल्तानपुर और गाज़ीपुर में लू जैसी स्थितियाँ बनी रहीं। रविवार को बलिया में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक था।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है, जबकि पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में आंधी, बिजली गिरने और 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है।
राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान मुज़फ्फरनगर में 18.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
-
featured2 weeks ago
बलिया में 60 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से मारकर हत्या!
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में 373 पुलिसकर्मियों का तबादला, यहां देखिए लिस्ट
-
बलिया2 weeks ago
बलिया के फेफना थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवकों की मौत
-
featured3 weeks ago
बलिया के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने यूपी स्टेट प्रतियोगिता में बटोरी चमक, 11 पदक जीते
-
बलिया2 weeks ago
बलिया एसिड अटैक केस में बड़ा फैसला, दोषी को 10 साल की कैद और 25 हजार का अर्थदंड
-
featured7 days ago
बलिया के फेफना में बस्ती में लगी भीषण आग, दर्जनों परिवार बेघर, लाखों की संपत्ति खाक
-
बलिया2 weeks ago
बलियावासियों के लिए खुशख़बरी, मुंबई से छपरा के बीच चलेगी समर स्पेशन ट्रेन
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी को 20 साल की सजा