Connect with us

featured

फेफना थाने में जनसुनवाई व्यवस्था को मिला नया आयाम, एसपी ने किया उद्घाटन

Published

on

बलिया। जनसुनवाई को और बेहतर तथा सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह ने सोमवार को थाना फेफना परिसर में नवनिर्मित जनसुनवाई कक्ष का उद्घाटन किया।

उद्घाटन के बाद एसपी ने थाना कार्यालय का विस्तृत निरीक्षण किया और परिसर का भ्रमण कर सभी संबंधित अधिकारियों को सावधानी, व्यवस्था और पारदर्शिता बनाए रखने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नया जनसुनवाई कक्ष आम जनता की समस्याओं को समयबद्ध और प्रभावी तरीके से सुनने व समाधान में मदद करेगा।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी सदर राकेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष फेफना विश्वदीप सिंह, थानाध्यक्ष चितबड़ागांव दिनेश कुमार पाठक, थानाध्यक्ष नरही विरेन्द्र कुमार सिंह, पीआरओ रत्नेश कुमार दूबे सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

featured

जमुना राम मेमोरियल स्कूल में अटल जयंती व क्रिसमस उत्सव श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न

Published

on

बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या तथा क्रिसमस पर्व के अवसर पर एक भव्य एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम श्रद्धा, उत्साह और सांस्कृतिक उल्लास से परिपूर्ण रहा।

इस अवसर पर विद्यालय की सह-निदेशक सौम्या प्रसाद, प्रधानाचार्य अजीत सिंह एवं सीनियर कोऑर्डिनेटर अरविंद चौबे विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने किया। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, व्यक्तित्व और राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

सीनियर कोऑर्डिनेटर अरविंद चौबे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन सत्य, सेवा और समर्पण का प्रतीक है, जिससे प्रेरणा लेकर विद्यार्थी एक जिम्मेदार और संवेदनशील नागरिक बन सकते हैं।

सह-निदेशक सौम्या प्रसाद ने अटल बिहारी वाजपेयी को एक महान एवं दूरदर्शी नेता बताते हुए कहा कि उनके विचार आज भी देश को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं एवं भाषणों की भावपूर्ण प्रस्तुतियां दी गईं, जिसने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। वहीं, क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने वातावरण को आनंद और उल्लास से भर दिया।

अंत में प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय के समस्त शिक्षकगण की सराहना की।

Continue Reading

featured

बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

Published

on

बलिया। नारायणपुर स्थित बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने विज्ञान के विभिन्न आयामों पर आधारित अपने मॉडल प्रदर्शित कर सबको प्रभावित किया। उनकी सृजनशीलता और तकनीकी कौशल को देखकर अतिथि, अभिभावक व आगंतुक मंत्रमुग्ध रह गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र के विख्यात एवं सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री बलविंदर सिंह, अभिभावकों तथा पूर्व छात्रों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

प्राचार्य श्री बलविंदर सिंह ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों में नवाचार, शोध क्षमता और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देती हैं। विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों व प्रतिभागी छात्रों का आभार व्यक्त किया।

Continue Reading

featured

BHU के शिक्षाविद् अजीत सिंह बनें जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रिंसिपल

Published

on

चितबड़ागांव, बलिया।
जमुना राम मेमोरियल स्कूल में शुक्रवार को शिक्षा के नए अध्याय की शुरुआत हुई, जब श्री अजीत कुमार सिंह ने विद्यालय के नए प्रधानाचार्य के रूप में पदभार संभाला। अंग्रेज़ी विषय में स्नातक एवं परास्नातक काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पूर्ण करने वाले श्री सिंह पिछले 15 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर चुके हैं। उनकी पहचान एक अनुशासित, नवाचारवादी और छात्र केंद्रित शिक्षक के रूप में रही है।

पद ग्रहण के अवसर पर विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक प्रो. धर्मात्मा नंद ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि—
“विद्यालय को हमेशा एक ऐसे नेतृत्व की आवश्यकता थी, जो शिक्षा को केवल पाठ्यक्रम नहीं बल्कि भविष्य निर्माण के रूप में देखे। हमें विश्वास है कि श्री सिंह के मार्गदर्शन में हमारे बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा।”

समारोह में विद्यालय के निदेशक तुषार नंद, सह निदेशक सौम्या प्रसाद, सीनियर ऑडिटर अरविंद चौबे, प्राइमरी कोऑर्डिनेटर नीतू मिश्रा, एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन इरफ़ान अंसारी ने किया।

अपने संबोधन में प्रधानाचार्य श्री अजीत कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा “शिक्षा वही है, जो आपको सोचने, समझने और समाज में योगदान देने की शक्ति दे। लक्ष्य बड़ा रखें, प्रयास निरंतर रखें और खुद पर विश्वास कभी मत खोएँ। यह विद्यालय आपकी सफलता की हर सीढ़ी पर आपके साथ खड़ा रहेगा।”

विद्यालय में छात्रों और शिक्षकों के बीच नए प्रधानाचार्य के आगमन से उत्साह, विश्वास और नई उम्मीदों का संचार स्पष्ट रूप से देखने को मिला। सभी को भरोसा है कि आने वाले वर्षों में विद्यालय प्रगति के नए आयाम स्थापित करेगा।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!