Connect with us

featured

अब इतने लोगों को लेकर बलिया पहुंची श्रमिक ट्रेन, गुजरात से आने वालों की संख्या सबसे ज्यादा

Published

on

बलिया डेस्क:  दूसरे प्रदेश से प्रवासियों के आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. रविवार को गुजरात के जामनगर से 1247 मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन 12 बजकर 47 मिनट पर बलिया पहुंची.

इस प्रकार पहली बार रविवार को सिर्फ एक ही श्रमिक स्पेशल ट्रेन बलिया आई. एसडीएम सदर अश्विनी कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में प्रवासियों को बारी-बारी से थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद बसों से अलग-अलग जनपदों के लिए रवाना किया गया.

इस दौरान ट्रेन से उतरने के बाद प्रवासी काफी थके-थके से नजर आए. हमेशा की तरह आज भी प्रवासियों को दो लिट्टी और एक पानी की बोतल ही नसीब हुआ. जो प्रवासियों की भूख के आगे नाकाफी था.

लॉक डाउन थ्री शुरू होने के बाद से बीते चार मई से जनपद में अलग-अलग प्रदेशों से ट्रेनों के आने का सिलसिला जारी है. अब तक गुजरात से जहां नौ ट्रेनें आ चुकी है, वहीं महाराष्ट्र से चार, जबकि तामिलनाड़ू से दो व आंध्रप्रदेश से एक ट्रेनें आ चुकी है.

माडल स्टेशन उतरने के बाद प्रवासियों को अलग-अलग बसों से गाजीपुर, मऊ, देरविया, लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर, इलाहाबाद, मछली शहर आदि जगहों पर भेजे जाने का क्रम जारी है. एसडीएम अश्विनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अभी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के आने का सिलसिला जारी रहेगा. बताया कि अब तक लगभग 32 हजार लोग ट्रेनों से आ चुके हैं. इस दौरान स्टेशन परिसर में शहर कोतवाल विपिन सिंह व सीओ सिटी अरूण सिंह के साथ ही कई थानों के इंचार्ज सक्रियता से अपनी ड्यूटी करते नजर आए.

अब तक सिर्फ गुजरात से आए 19525 प्रवासी मजदूर
गौरतलब हो कि लॉकडाउन थ्री के बाद से लगभग हर दूसरे प्रदेशों से ट्रेनों के आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. अभी तक गुजरात से कुल नौ ट्रेन आ चुकी है और इन ट्रेनों में अब तक कुल 19525 प्रवासी मजदूर आए है. जबकि दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र से लगभग आठ हजार मजदूर आए हैं. इसके अलावा राजस्थान, तामिलनाड़ू से भी भारी संख्या में मजदूर आए हैं.

featured

बलिया में धारा 163 लागू , कई चीजों पर लगाई गई पाबंदियां!

Published

on

बलिया में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए धारा 163 ( पूर्व में धारा 144 )लागू की गई है। आदेश के अनुसार 22 फरवरी 2025 से 16 मार्च 2025 तक की अवधि के लिए जनपद, बलिया में धारा 163 लागू किया है।उनके अनुसार 10 वीं और 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने हैं। साथ ही  महाशिवरात्रि, होली, रमजान माह, ईद-उल-फितर भी आने वाला है। इस दौरान प्रेम, भाई चारा, सदभाव बना रहे, उसके लिए कई निर्देश जारी किए गए हैं। किसी भी सूचना पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उनके अनुसार कई चीजों पर पूर्ण रूप से पाबंदियां लगाई गई है।

अपर जिला मजिस्ट्रेट अनिल कुमार ने बताया है कि –
* जनपद सीमा के अन्तर्गत किसी भी सार्वजनिक स्थान पर पॉच या पॉच से अधिक व्यक्ति एक समूह के रूप में एक साथ एकत्रित नहीं होगे और न ही कोई जुलूस निकालेगें और न ही कोई धरना प्रदर्शन करेगा और न ही कोई ऐसी अफवाह फैलायेगें। विशेष परिस्थितियों में जुलूस आदि के लिए सक्षम अधिकारी से पूर्व अनुमति प्राप्त किया जाना अनिवार्य होगा। यह प्रतिबन्ध परम्परागत, सामाजिक या धार्मिक संस्कारों एवं रीति-रिवाज तथा जुमे की नमाज पर लागू नहीं होगा।

* कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का अस्त्र- शस्त्र जैसे लाठी, डण्डा, चाकू, भाला, फरसा, बन्दूक,राइफल, रिवाल्वर, पिस्टल आदि आग्नेयास्त्र या अन्य धारदार हथियार एवं किसी प्रकार के विस्फोटक पदार्थ को लेकर नहीं चलेगा। यह प्रतिबन्ध सिक्खों द्वारा परम्परागत रूप से धारण होने वाले कृपाण तथा ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। बूढ़े, बीमार, विकलांग, अपंग तथा अन्य व्यक्ति सहारे के लिए लाठी, डण्डे अथवा छड़ी का प्रयोग कर सकते है।

* कोई भी व्यक्ति किसी सार्वजनिक स्थान, मन्दिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च, सड़क मकान के अन्दर अथवा छत पर ईट, पत्थर, शीशा, बोतल व कॉच के ट्रकड़े तथा विस्फोटक आदि एकत्र नहीं करेगा और न किसी अन्य को ऐसा करने के लिए प्रेरित करेगा।

* कोई भी व्यक्ति साम्प्रदायिकता भड़काने वाले पोस्टर, बैनर, कट आउट आदि नहीं लगायेगा और न किसी अन्य को ऐसा करने के लिए प्रेरित करेगा।

* कोई भी व्यक्ति ऐसी अफवाह अथवा ऐसा नारा नहीं लगायेगा और न ही ऐसा पर्चा छापेगा और न बटवायेगा, जिससे किसी वर्ग विशेष की भावना को ठेस पहुंचे और न ऐसा करने के लिए किसी अन्य को प्रेरित करेगा।

* कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के सार्वजनिक संचार साधन तथा मार्ग पर अवरोध उत्पन्न नहीं करेगा और न ही ऐसा करने के लिए किसी अन्य को प्रेरित करेगा।

* कोई भी व्यक्ति सड़क, जल मार्ग, रेलमार्ग, कार्यालय, पेट्रोल पम्प आदि का घेराव नहीं करेगा, न ही यातायात के आवागमन में अथवा किसी प्रकार के सार्वजनिक संचार आदि व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न करेगा। ऐसा करने के लिए कोई भी व्यक्ति किसी को न तो उकसाएगा और न ही प्रेरित करेगा।

* कोई भी व्यक्ति मार्केट, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, कार्यालय, पेट्रोल पम्प आदि को न बन्द कराएगा न ही किसी सरकारी सम्पत्ति की क्षति, तोड़ फोड़ आदि करेगा न ही किसी प्रकार का पुतला जलायेगा। ऐसा करने के लिए कोई भी व्यक्ति किसी को न तो उकसाएगा और न ही प्रेरित करेगा।

* कोई भी व्यक्ति ऐसा भाषण या नारा नहीं लगाएगा, न ही इस प्रकार का प्रचार-प्रसार करेगा जिससे कि जनभावनाओं को ठेस पहुंचे, लोक शांति व्यवस्था प्रतिकूल रूप से प्रभावित होने की संभावना के दृष्टिगत, न ही कोई व्यक्ति किसी को इस हेतु उकसाएगा अथवा प्रेरित करेगा।

* कोई भी व्यक्ति नई परम्परा अथवा गैर परम्परागत कार्य / कार्यकम नहीं करेगा। न ही कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति को इसके लिए उकसाएगा अथवा प्रेरित करेगा।

* कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार के आग्नेयास्त्र को किसी प्रकार के आयोजित होने वाले समारोह में उपयोग नहीं करेगा।

* कोई भी व्यक्ति ध्वनि विस्तारक यन्त्रों द्वारा ऐसा प्रचार नहीं करेगा और न ही ऐसा भाषण देगा और न ही ऐसा कैसेट बजायेगा, जिससे किसी वर्ग विशेष या व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुंचे और न ऐसा करने के लिए किसी अन्य को प्रेरित करेंगा।

* माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षायें दिनांक 24.02.2025 से प्रारम्भ होकर दिनांक 12.03.2025 को समाप्त हो रही है। परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों के आसपास ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग तथा परीक्षा परिसर में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ व अन्य संचार सम्बन्धी उपकरण एवं आई०टी० गजेट्स ले जाना पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

* परीक्षा केन्द्रों से न्यूनतम 01 किमी की परिधि में फोटो कॉपियर एवं स्कैनर का संचालन परीक्षा अवधि में पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

* परीक्षा केन्द्र पर तैनात सुरक्षा कर्मियों के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र आदि लेकर परीक्षा केन्द्रों से न्यूनतम 200 मीटर की परिधि में व परीक्षा स्थल पर नहीं जायेगा।

इस आदेश का उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा-223 (पूर्व में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188) के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।

Continue Reading

featured

बलिया में मोबाइल इस्तेमाल करने से मना किए जाने पर छात्रा ने दे दी जान !

Published

on

बलिया जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं ने आत्महत्या कर ली। पहली घटना जिले के दुबहर थाना क्षेत्र से सामने आई जहां एक हाईस्कूल की छात्रा ने कथित तौर पर मोबाइल फोन का उपयोग करने से मना किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली।

दुबहर थाना के प्रभारी निरीक्षक के अनुसार घटना के समय उनके घर पर केवल छात्रा की मां मौजूद थीं। एसएचओ ने कहा कि छात्रा अपनी आगामी परीक्षाओं के लिए पढ़ाई के दौरान अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रही थी और उसकी मां ने उसे इसके लिए डांटा था।

वहीं दूसरी घटना सुखपुरा थाना क्षेत्र  में हुई, जहां 65 वर्षीय अनिता देवी ने अपने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के अनुसार, अनिता देवी का अपने बेटे के साथ विवाद चल रहा था, जिसकी शिकायत पहले थाने में की गई थी। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

Continue Reading

featured

बलिया में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Published

on

बलिया के फेफना थाना क्षेत्र के कपूरी गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 18 वर्षीय अजय साहनी, पुत्र राम सेवक साहनी, निवासी मोहान के मठिया, किसी काम के सिलसिले में कपूरी गांव के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इस दौरान वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रेन के गुजरने के कुछ समय बाद ग्रामीणों की नजर युवक के शव पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को सूचना दी। सूचना मिलते ही भीड़ जमा हो गई, और किसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शव की पहचान अजय साहनी के रूप में हुई, और परिजनों को सूचना मिलते ही वे रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!