Connect with us

बलिया

बलिया से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सनातन पांडेय ने भरा नामांकन पत्र

Published

on

बलिया संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सनातन पाण्डेय ने आज नमांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान वे अपने समर्थकों की भीड़ के साथ नामांकन स्थल पर पहुंचे। उनके साथ दिग्गज नेता भी मौजूद रहे।

बता दें कि सनातन पांडेय जुलूस के रूप में नामांकन स्थल पहुंचे। जुलूस सतीश चंद कॉलेज के मैदान से शुरू हुआ जहां गठबंधन के सभी सहयोगी दल अपने-अपने दल के झंडा और बैनर लेकर सनातन पांडेय के स्वागत में पहले से ही खड़े थे। नामांकन जुलूस में समाजवादी पार्टी के जनपद के सभी वरिष्ठ नेता एक साथ चल रहे थे, वहीं गठबंधन में शामिल दल के लोग भी साथ में थे।

इस अवसर पर जन समुदाय को संबोधित करते हुए सनातन पांडे ने कहा कि यह लड़ाई सरकारी तंत्र के खिलाफ जनतंत्र की है हमारी लड़ाई संसदीय क्षेत्र की जनता लड़ रही है। आज आप लोगों की उपस्थिति ने स्थापित कर दिया है कि देश और प्रदेश के बेरोजगार युवा परेशान किसान महंगाई से कर रही जनता सरकारी गुंडागर्दी से भयभीत व्यापारी इस आनाचारी सरकार से छुटकारा चाहते हैं। आप आपका मनोबल देखकर या लगता है कि आपके अंदर 1942 की क्रांतिकारी ज्वाला जल गई है जो निश्चित ही इस सरकार का अंत करेगी यह चुनाव साधारण चुनाव नहीं है, बल्कि लोकतंत्र को बचाने और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को बचाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि देश को महंगाई एवं सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्ट्राचार से छुटकारा का चुनाव हैं हमें विश्वास है कि बलिया संसदीय क्षेत्र की जनता अपने आप को सनातन पाण्डेय मानकर इस लडाई को लड़ेगी और जीतेगी।

इस मौके पर मौजूद पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि बलिया समाजवाद की उर्वरा भूमि हैं हम देश को दिशा देने वाले लोग है। यह चुनाव देश के भविष्य को तय करने वाला चुनाव हैं।
पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी ने कहा कि इण्डिया गठबन्धन की सरकार इस बार बन रही हैं क्षेत्र के सभी वर्गों का समर्थन सनातन पांडेय को मिल रहा हैं। पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि बलिया विधान सभा क्षेत्र इस बार सबसे आगे रहेगा। यह चुनाव परिवर्तन की बयार लेकर आया है बलिया से लेकर दिल्ली तक परिवर्तन हो रहा हैं। आम आदमी पार्टी के हुजूम के हाथ में अरविन्द केजरीवाल की तस्वीर थी, तो वीआईपी के कार्यकर्ताओं ने मुकेश साहनी की तस्वीर ले रखी थी।

इसके बाद मुहमदाबाद के विधायक मोनू अंसारी अपने लम्बे काफिले और भरी संख्या में जनसमुदाय को लेकर जब पहुंचे बलिया के समाजवादियों ने जोरदार स्वागत किया। रास्ते में जगह जगह लोगो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तथा मल्यार्पण किया और जीत का आशीर्वाद दिया।

Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बलिया

बलिया में शिक्षक का आपत्तिजनक ऑडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

Published

on

बलिया के बेल्थरारोड स्थित डीएवी इंटर कॉलेज में एक शिक्षक ने मां सीता पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद जमकर विवाद शुरू हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईओएस देवेंद्र गुप्ता ने बुधवार को कॉलेज का दौरा किया और इस मामले की जानकारी ली।

बताया जा रहा है कि शिक्षक मोहन राम ने शिक्षकों के ग्रुप में विवादित ऑडियो पोस्ट किया, जिसके बाद प्रधानाचार्य अमरनाथ मौर्य ने प्रबंधक अनूप कुमार हेमकर को घटना से अवगत कराया। प्रबंधक ने स्पष्ट किया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

डीआईओएस ने बताया कि आरोपी शिक्षक को उभांव पुलिस पहले ही हिरासत में ले चुकी है। उन्होंने कहा कि वायरल ऑडियो धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाने वाला है और इसकी जांच की जा रही है। इधर सीओ रसड़ा मो. फहीम कुरैशी ने बताया कि वायरल ऑडियो की जांच जारी है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Continue Reading

बलिया

बलिया में म्यांमार के व्यवसायी से 4 करोड़ हड़पने का मामला आया सामने

Published

on

बलिया में युवक ने म्यांमार के व्यवसायी से चार करोड़ रुपये हड़प लिए और उसे जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि बक्सर नगर थाना क्षेत्र सत्यदेव गंज निवासी आकाश साह, श्रीराम बैटरी के साथ पिछले कई वर्षों से व्यापारी है। पंकज कुमार से मिले ढाई करोड़ रुपये खाते में डाल देने के भरोसे पर आकाश साह ने उनसे रुपये ले लिए। कहा कि आपके म्यांमार वाले खाते में रुपये डाल दिए हैं।

खाते में राशि क्रेडिट नहीं होने पर फोन किया तो उन्होंने कहा कि पैसा रिफंड हो गया है। इसलिए अपने सिंगापुर वाले खाते का नंबर दे दो।इसके बाद पीड़ित ने कहा कि मेरे डेढ़ करोड़ और पंकज कुमार से लेकर पूरे चार करोड़ खाते में डाल दो। आरोप है कि आकाश ने पंकज कुमार से डेढ़ करोड़ रुपये और ले लिए। मगर पैसा खाते में जमा नहीं किया। तगादा करने पर धमकी देने लगे। एक दिन आकाश ने फोन करके अपने घर बुलाया। वहां अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की।

इस पूरे मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार म्यांमार यंगोन टाउनशिप निवासी नवराज वागले ने कहा कि वह विग्नेश ब्रदर कंपनी लिमिटेड के कर्मचारी हैं। कंपनी लौंग, सुपारी, काली मिर्च इत्यादि वस्तुओं का भारत तथा अन्य देशों में बिक्री करती है। कंपनी ने ढाई करोड़ की सुपारी दिल्ली के व्यापारी पंकज कुमार को बेची थी।

इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बक्सर के सत्यदेवगंज निवासी आकाश साह के खिलाफ नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Continue Reading

बलिया

बलिया के फेफना में थानाध्यक्ष बृजमोहन ने छात्र-छात्राओं को मिशन शक्ति के बारे में जानकारी दी

Published

on

बलिया के फेफना थाना परिसर में आयोजित मिशन शक्ति अभियान के तहत थानाध्यक्ष बृजमोहन सरोज ने महिला पुलिस कर्मियों के साथ छात्र-छात्राओं को मिशन शक्ति के विषय में विस्तार पूर्वक समझाया।

उन्होंने बताया कि आज इंटरनेट साइट के माध्यम से साइबरक्राइम किया जा रहा है। जिसके लिए फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप जैसे बड़े प्लेटफार्म को सावधानी और सतर्कता के साथ प्रयोग करना जरूरी है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के अधिकारों व उनके सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत की है। सरकार द्वारा महिलाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।

इसके अलावा प्रत्येक थाना स्तर पर महिलाओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए एक महिला हेल्प डेस्क बनाई गई है। जिनमें 1090 वूमेन पावर हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 108 एंबुलेंस आदि शामिल हैं। इन सब का उद्देश्य भयमुक्त समाज की स्थापना एवं नारी सुरक्षा नारी सम्मान करना है।

फेफना थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सरोज जी के दारा मिशन सक्ति नारी के बारे में काशी सिंह इण्टर मीडिएट कालेज के बालिकाओ को जागरूक किया गया और यातायात के नियम के बारे में भी बताया गया।

वहीं जानकारी देते हुए कहा कि यदि किसी भी महिला के सामने कोई भी समस्या आ रही है तो वह पुलिस की सहायता ले सकती है, पुलिस तुरंत मामले में कार्रवाई करेगी। इस अवसर पर व एस आई गिरीश चंद्र, श्वेता पांडे व महिला आरक्षी सेहाना बानो,तारा वर्मा आदि मौजूद रहे।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!