फेफना
बलिया सपा के युवा नेता ने जॉइन की बीजेपी, भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर की मौजूदगी में ली सदस्यता
बलिया समाजवादी पार्टी के युवा नेता प्रिंस सिंह ने शनिवार को बीजेपी सदस्यता ग्रहण की। प्रिंस सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के विचारों और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जन कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर, आज भाजपा में शामिल होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष संजय यादव, भाजपा के प्रत्याशी नीरज शेखर और लोकसभा के फेफना विधानसभा के विभिन्न मंडलों में उपस्थित जी भी मौजूद थे। इस के बाद एनडीए गठबंधन समर्थित भाजपा प्रत्याशी श्री नीरज शेखर जी ने फेफना विधानसभा के विभिन्न मंडलों का दौरा किया और लोकसभा चुनाव के लिए योजनाएं बनाईं।
उन्होंने सागरपाली मंडल, चितबड़ागांव मंडल, सोहावं मंडल, और गड़वार मंडल के मंडल स्तरीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से विस्तृत चर्चा की, और आगामी चुनाव के लिए रणनीति बनाकर विजय सुनिश्चित करने का आश्वासन मांगा।
नीरज शेखर ने सभी पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रधानमंत्री जी की सभी योजनाओं और परिकल्पनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि पार्टी के सदस्य हर घर जाकर भाजपा की राष्ट्रवादी और सर्वजन के हित में नीतियों के बारे में बात करें और जनता का समर्थन मांगें।
इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला, मंडल, और ब्लॉक स्तर के विभिन्न पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
featured
फेफना खेल महोत्सव : कबड्डी फाइनल में जमुना राम मेमोरियल स्कूल की बेटियों का दमदार प्रदर्शन
बलिया, 3 दिसंबर 2025। फेफना खेल महोत्सव 2025 के तहत आज बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रोमांच और जोश से भरपूर रहा। खिताबी जंग जमुना राम मेमोरियल स्कूल, चितबड़ागांव और मर्चेंट इंटर कॉलेज, बलिया के बीच खेली गई।
कड़े संघर्ष से भरे इस मैच में जमुना राम मेमोरियल स्कूल की बालिकाओं ने शानदार कौशल, साहस और टीमवर्क का परिचय दिया। अंतिम मिनटों तक चले रोमांचक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम ने उपविजेता का खिताब हासिल किया।

पूर्व खेल मंत्री ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह
फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व खेल मंत्री श्री उपेंद्र तिवारी ने दोनों टीमों से भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया। मैच के बाद उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

विद्यालय परिवार में उत्सव जैसा माहौल
विद्यालय के प्रबंधक निदेशक इंजीनियर तुषार नंद ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि बेटियों का यह प्रदर्शन स्कूल के लिए गर्व की बात है।
प्रधानाचार्य अरविंद चौबे और क्रीड़ा शिक्षक सरदार मोहम्मद अफजल ने भी टीम की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
फेफना
फेफना पुलिस ने जन चौपाल के माध्यम से बढ़ाई कानूनी जागरूकता
थाना फेफना क्षेत्र के ग्राम पाण्डेयपुर स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय में शनिवार को पुलिस द्वारा जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान महिलाओं की सुरक्षा, साइबर अपराधों से सावधानी तथा 1 जुलाई 2024 से लागू किए गए नए तीन कानूनों के बारे में ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) बलिया श्री कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी सदर श्री राकेश कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष फेफना श्री विश्वदीप सिंह सहित महिला आरक्षिगण उपस्थित रहे।
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं व बेटियों को सुरक्षित, आत्मनिर्भर बनाना है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड से सतर्क रहने और किसी भी तरह की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।
featured
फेफना थाने में जनसुनवाई व्यवस्था को मिला नया आयाम, एसपी ने किया उद्घाटन
बलिया। जनसुनवाई को और बेहतर तथा सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह ने सोमवार को थाना फेफना परिसर में नवनिर्मित जनसुनवाई कक्ष का उद्घाटन किया।

उद्घाटन के बाद एसपी ने थाना कार्यालय का विस्तृत निरीक्षण किया और परिसर का भ्रमण कर सभी संबंधित अधिकारियों को सावधानी, व्यवस्था और पारदर्शिता बनाए रखने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नया जनसुनवाई कक्ष आम जनता की समस्याओं को समयबद्ध और प्रभावी तरीके से सुनने व समाधान में मदद करेगा।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी सदर राकेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष फेफना विश्वदीप सिंह, थानाध्यक्ष चितबड़ागांव दिनेश कुमार पाठक, थानाध्यक्ष नरही विरेन्द्र कुमार सिंह, पीआरओ रत्नेश कुमार दूबे सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
-
featured6 days agoबी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन
-
featured1 week agoBHU के शिक्षाविद् अजीत सिंह बनें जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रिंसिपल
-
featured3 weeks agoफेफना थाने में जनसुनवाई व्यवस्था को मिला नया आयाम, एसपी ने किया उद्घाटन
-
फेफना2 weeks agoफेफना पुलिस ने जन चौपाल के माध्यम से बढ़ाई कानूनी जागरूकता
-
featured1 week agoफेफना खेल महोत्सव : कबड्डी फाइनल में जमुना राम मेमोरियल स्कूल की बेटियों का दमदार प्रदर्शन


