featured
बलिया के बांसडीह में नाबालिग बच्चो समेत माँ की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

बलिया : बांसडीह के मानिकपुर गाव मे दो बच्चो समेत उसकी माँ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से गांव मे हड़कंप मच गया है। इसमें महिला सहित उसके दो नाबालिग बच्चे हैं।
यह परिवार बिगत 25 मई को दिल्ली से परिवार के एक सदस्य की मौत 23जून को होने के बाद उसका दाह संस्कार करने के पश्चात ब्रह्म भोज करने के लिए गांव पर आया था।
जिस दिन से इन लोगों के गांव पहुंचने की सूचना मिली उसी दिन से ग्रामीण भयभीत थे। ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को सूचित किया गया। स्वास्थ्य विभाग पूरे परिवार का सेंपल 25जून को लेकर जांच के लिए भेज दिया।
जांच में एक महिला उम्र करीब 28 वर्ष एवं उसके दो बच्चे उम्र 8 एवं 6 वर्ष का कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव निकला। इसकी पुष्टि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर के प्रभारी डॉ साहबुद्दीन ने भी की।
चर्चा है कि इस परिवार के कुछ सदस्य दिल्ली में किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में ही कार्य करते हैं जिसमें पॉजिटिव आई महिला के ससुर की मौत दिल्ली में हुइ थी ग्रामीण कोरोना से मौत को लेकर आशंकित थे जबकि यह परिवार बता रहा था कि उनकी मौत किसी अन्य बीमारी से हुआ है जिसका मौखिक रूप से वे सर्टिफिकेट होने का भी दावा कर रहे थे।
चर्चा यह भी है कि कुल 5 लोग दिल्ली से आए थे मंगलवार के दिन में तीन की रिपोर्ट आ गई है शेष 2 लोगों का रिपोर्ट अभी आना बाकी है












featured
बलिया में पू्र्व पीएम जननायक चंद्रशेखर को समर्पित हाफ मैराथन में उमड़ा जनसैलाब, अंतरराष्ट्रीय धावकों ने भी जताई सहभागिता

शनिवार को बलिया में पूर्व प्रधानमंत्री जननायक चंद्रशेखर की पुण्य स्मृति में रन फॉर बलिया’ थीम पर छठी हाफ मैराथन का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह 21.1 किलोमीटर लंबी दौड़ पटपर (पचखोरा) स्थित शारदा पेट्रोल पंप से शुरू हुई।
प्रतियोगिता को लेकर खेलप्रेमियों और धावकों में खासा उत्साह देखने को मिला। सुबह 6 बजे से पहले ही स्टार्टिंग पॉइंट पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। धावकों को चिकित्सकीय जांच के बाद आयोजन स्थल तक बसों के माध्यम से लाया गया। जगह-जगह धावक हाथों में तिरंगा लिए वार्मअप करते नजर आए, जिससे माहौल देशभक्ति और खेल भावना से ओतप्रोत हो उठा।
इस मैराथन में उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों तथा केन्या और इथोपिया से आए धावकों सहित कुल 700 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। पहली बार इस मैराथन में भाग ले रहे केन्याई धावक जान कैलाई और स्टीफन कोसगई ने आयोजन की सराहना की। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता की जानकारी उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से मिली और बलिया आकर यहां की खेल भावना व माहौल से वे अत्यंत प्रभावित हुए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर, पूर्व मंत्री नारद राय, पूर्व बीएसए और वर्तमान में अलीगढ़ के बीएसए राकेश सिंह सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत की। आयोजन समिति ने सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
अपने संबोधन में अतिथियों ने जननायक चंद्रशेखर के राष्ट्र निर्माण में दिए गए योगदान को याद करते हुए इस हाफ मैराथन को उन्हें समर्पित एक सच्ची श्रद्धांजलि बताया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कोच रुस्तम खां, बीएसए मनीष सिंह, भाजपा नेता उत्कर्ष सिंह, उमेश सिंह, नवतेज सिंह, यशजीत सिंह, अनिल सिंह, शिक्षक नेता जितेंद्र सिंह और प्रदीप सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मैराथन के सफल आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। धावकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए पूरे रूट पर रिफ्रेशमेंट बूथ लगाए गए थे और ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई थी। सिकंदरपुर चौराहा, खेजुरी थाना, खड़सरा-जिगरसंड मोड़ समेत प्रमुख चौराहों पर बड़े वाहनों की आवाजाही को रोका गया था। आयोजन स्थल और मार्ग पर खेजुरी और सुखपुरा थाने की पुलिस, महिला थाना प्रभारी, अग्निशमन दल तथा आयोजन समिति के स्वयंसेवकों की मुस्तैद तैनाती रही।
featured
बलिया में 60 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से मारकर हत्या!

बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र के ग्राम आम डरिया में दर्दनाक घटनाक्रम सामने आया है। यहां एक 60 वर्षीय व्यक्ति की सरेआम हत्या कर दी गई। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, 60 वर्षीय जनार्दन राम ग्राम आर डरिया में रहते थे। बुधवार को वे शौच से लौट रहे थे। तभी गांव के राधेश्याम राम ने उन्हें गालियां देना शुरू की। इस पर जनार्दन राम ने उसे गाली देने से मना किया। इसके बाद राधेश्याम बौखला गया और उसने जनार्दन राम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल जनार्दन राम को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से आरोपी को हिरासत में ले लिया।
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित के भतीजे धनंजय ने बताया कि आरोपी राधेश्याम पहले भी हत्या कर चुका है। वह कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया है। सीओ सिटी श्यामकांत ने बताया कि घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।
featured
बलिया के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने यूपी स्टेट प्रतियोगिता में बटोरी चमक, 11 पदक जीते

लखनऊ स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा 11 से 13 अप्रैल तक महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में आयोजित यूपी स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बलिया जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 11 पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता में बलिया से 15 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
प्रमुख पदक विजेताओं में सब-जूनियर वर्ग में साहिल गुप्ता और सूरज पटेल ने कांस्य, वहीं आकृति सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। कैडेट बालिका वर्ग में पायल तिवारी (कांस्य), वैष्णवी गुप्ता और सुजाता पटेल ने (स्वर्ण), और बालक वर्ग में आकाश कुमार ने (स्वर्ण) पदक हासिल किया।
जूनियर वर्ग में हार्दिक यादव को कांस्य पदक मिला, जबकि सीनियर वर्ग में सोमनाथ शर्मा (कांस्य), अजय कुमार यादव (स्वर्ण), और आदित्य पटेल (रजत) ने अपने शानदार खेल से जिले का मान बढ़ाया।
इस सफलता का श्रेय कोच उदित राज गुप्ता और टीम अजय कुमार यादव को जाता है। बलिया ताइक्वांडो संघ के सचिव श्री नितेश कुमार तिवारी एवं अध्यक्ष श्री समीर मौर्य ने टीम को बधाई देते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
-
featured2 weeks ago
बलिया के हिमांशु ने लंबे सघर्ष के बाद पास की IBPS SO परीक्षा, प्रेरणादायक है उनकी सफलता की कहानी
-
featured3 weeks ago
बलिया में 16 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान !
-
बलिया2 weeks ago
बलिया के होटल में महिला की हत्या के मामले का पर्दाफाश, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में निवेश के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, चिटफंड कंपनी के निदेशकों पर मामला दर्ज
-
featured6 days ago
बलिया में 60 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से मारकर हत्या!
-
बलिया4 days ago
बलिया में 373 पुलिसकर्मियों का तबादला, यहां देखिए लिस्ट
-
featured1 week ago
बलिया के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने यूपी स्टेट प्रतियोगिता में बटोरी चमक, 11 पदक जीते
-
बलिया1 week ago
बलिया में लेखपालों का बड़ा फेरबदल, आठ साल से एक ही जगह जमे कर्मचारियों का हुआ ट्रांसफर