featured
20 दिन बाद भी फरार है बलिया का ये BJP का ब्लॉक प्रमुख ! गिरफ्तारी में देरी क्यों ? सड़को पर उतरे वकील


featured
बलिया के फेफना में महावीरी झंडा जुलूस को लेकर पुलिस सतर्क, एएसपी ने किया निरीक्षण

फेफना (बलिया): आगामी महावीरी झंडा जुलूस को लेकर प्रशासन ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। सोमवार की शाम अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर ने फेफना कस्बे में पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से वार्ता कर जुलूस के दौरान आने वाली संभावित समस्याओं की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान श्रीमान कृपा शंकर ने लोगों को आश्वस्त किया कि परंपरा और आस्था से जुड़े इस ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर उस्मान, फेफना थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी, एसआई रोहन राकेश सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन को यातायात, बिजली आपूर्ति और भीड़ प्रबंधन से जुड़ी कुछ चुनौतियों से अवगत कराया, जिनके समाधान का आश्वासन अधिकारियों ने दिया।
featured
संपादकीय : “धार्मिक शोर में दब गई बलिया की सच्चाई”

बलिया। देश की सियासत में इन दिनों एक अजीब सी प्रवृत्ति देखने को मिल रही है, जब भी कोई ज़िम्मेदार नेता अपनी नाकामियों से घिरता है, वह जनता का ध्यान बंटाने के लिए धर्म या सांप्रदायिक बयानबाज़ी का सहारा लेता है।राजनीति में यह कोई नई बात नहीं है। लेकिन जब यह ऐसी बातें ज़मीनी हकीकत से ध्यान भटकाने का ज़रिया बन जाए, तो समझ लीजिए कि व्यवस्था ने आमजन से मुँह मोड़ लिया है।
बलिया की हालिया घटनाएं इसका एक जीता जागता उदाहरण हैं। समाजवादी पार्टी के विधायक ज़ियाउद्दीन रिज़वी के कावड़ यात्रा पर दिए बयान ने धार्मिक भावनाओं को झकझोर दिया। रिज़वी की टिप्पणी से काफी बवाल मच गया। भारत जैसे मुल्क में, जहां हर मज़हब के लोग रहते हैं, ऐसे स्टेटमेंट्स से सोशल हार्मनी पर गहरा असर पड़ता है। ऐसे समय में जब पूरा देश अमन-चैन और भाईचारे की ओर देख रहा है, एक जनप्रतिनिधि द्वारा इस तरह की बयानबाज़ी न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि उनकी ज़िम्मेदारी पर भी सवाल खड़े करता है।
रिज़वी साहब को इस तरह का विवादित बयान देने से पहले एक बार अपनी ही विधानसभा क्षेत्र की ज़मीनी हकीकत पर नज़र डाल लेनी चाहिए थी। विधायक जी को समझाना चाहिए कि लोग उन्हें विवाद खड़ा करने के लिए नहीं, बल्कि डेवलपमेंट के लिए चुनते हैं। उनकी विधानसभा में आज भी कई जगहों पर बुनियादी सुविधाओं का अभाव है, सड़कें जर्जर हालत में हैं, स्वास्थ्य सेवाएं अपर्याप्त हैं।
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या एक विधायक का प्राथमिक कर्तव्य लोगों की समस्याओं का समाधान करना नहीं होना चाहिए? धर्म और आस्था के विषयों पर राजनीति करना आसान है, लेकिन ज़मीन पर विकास करना कठिन और चुनौतीपूर्ण कार्य है। ज़ियाउद्दीन रिज़वी को चाहिए कि वे अपने कर्तव्यों पर ध्यान केंद्रित करें और लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरें। धार्मिक भावनाओं से खेलने की बजाय, अगर वे विकास की राजनीति करें तो न सिर्फ़ उनके क्षेत्र को लाभ होगा।
उधर, इस बयान पर मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी तुरंत तीखा रिएक्शन दे दिया। टीवी और सोशल मीडिया पर ये बयान खूब वायरल हुआ। लेकिन उसी वक्त बलिया के ज़िला अस्पताल में पेशेंट्स को मोबाइल की टॉर्च जलाकर इलाज करवाना पड़ रहा था, क्योंकि हॉस्पिटल में बिजली नहीं थी। जिले के मुख्य हॉस्पिटल में ऐसी सुविधा नहीं है जहाँ हमेशा बिजली रहे और अगर बिजली जाए तो जनरेटर की व्यवस्था हो।
सबसे बड़ी विडंबना ये है कि इस इंसानियत को शर्मसार कर देने वाले सीन पर ना तो रिज़वी कुछ बोले, ना ही दयाशंकर सिंह। बल्कि दोनों साइलेंट हो गए, जैसे कुछ हुआ ही ना हो।
बलिया में दो-दो मंत्री हैं। लेकिन हालत ये है कि ज़िले के हॉस्पिटल अंधेरे में डूबे हुए हैं और इन रियल इशूज़ पर कोई बात नहीं करता क्योंकि इनमें वोट मिलने की संभावना नहीं हैं। क्या इन मंत्रियों ने इस मामले के बाद अस्पताल का औचक निरीक्षण किया? क्या उन्होंने किसी अधिकारी से जवाब तलब किया? जनता को बताया कि इस घटना के बाद क्या कार्रवाई हुई? क्या अस्पताल में बिजली और इलाज की बात चुनाव से कम ज़रूरी हो गई है?
बात यह भी है कि नेता वही बोलते हैं, जो जनता सुनना चाहती है। और जब जनता चुप रहती है, तो नेता मुद्दों से भागते हैं। यही वजह है कि धार्मिक बयान तुरंत सुर्खियाँ बन जाते हैं। यह कहना ग़लत नहीं होगा कि नेताओं की नाकामी के पीछे जनता की चुप्पी सबसे बड़ा कवच बन चुकी है।
जब कोई धार्मिक टिप्पणी होती है, तब लोग सोशल मीडिया पर टूट पड़ते हैं, मोर्चे निकालते हैं, नारे लगाते हैं। लेकिन जब बिजली नहीं होती, दवाइयाँ नहीं मिलतीं, स्कूल बंद होते हैं, तब वही जनता खामोश हो जाती है। क्या अब भी हम यह नहीं समझे कि यह सब एक सियासी रणनीति है? और धर्म, जाति और बयानबाज़ी की आड़ में नेताओं ने जनता को मूल मुद्दों से दूर कर दिया है।
featured
Ballia- रहस्यमयी कॉल के बाद लापता युवक का शव घाघरा में मिला, फोटो से हुई पहचान!

बलिया। बिल्थरारोड तहसील क्षेत्र में रहने वाले विशाल कुमार (32) पुत्र स्वर्गीय प्रदीप कुमार का शव घाघरा नदी से बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मूल रूप से भीमपुरा थाना क्षेत्र के कसौंडर गांव निवासी विशाल हाल ही में बिठुआ चौहानपुरा में परिवार के साथ रह रहा था।
परिजनों के अनुसार, 24 जुलाई की शाम करीब 7 बजे एक फोन कॉल आने के बाद विशाल घर से निकला था। कॉल करने वाले ने उसे कहीं बुलाया था। विशाल ने अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ दिया और अपनी पल्सर बाइक से निकल गया, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश की, मगर कोई पता नहीं चला।
दो दिन बाद शनिवार को बांसडीह थाना अंतर्गत सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र में स्थित सुल्तानपुर ग्रामसभा के पास घाघरा नदी में एक अज्ञात युवक का शव मिलने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। पुलिस द्वारा जारी फोटो में युवक काले बनियान, काली पैंट, काले जूते पहने था। गले में त्रिशूल वाला लॉकेट, दाहिने कंधे पर भगवान शंकर का टैटू, बाएं हाथ में काला धागा और स्मार्ट वॉच भी दिखाई दे रहे थे।
परिजनों ने फोटो देखकर शव की पहचान विशाल के रूप में की और तुरंत बलिया पहुंच गए। उन्होंने बताया कि शव के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान हैं, जिससे हत्या की आशंका और गहरा गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।
-
featured4 days ago
बलिया में 8 सितंबर तक धारा-163 (पूर्व धारा 144) लागू, प्रशासन ने जारी किया आदेश
-
featured2 weeks ago
बलिया में 29 केंद्रों पर 13,152 अभ्यर्थी देंगे आरओ-एआरओ की परीक्षा
-
featured2 days ago
Ballia- रहस्यमयी कॉल के बाद लापता युवक का शव घाघरा में मिला, फोटो से हुई पहचान!
-
featured1 day ago
संपादकीय : “धार्मिक शोर में दब गई बलिया की सच्चाई”
-
featured4 days ago
भारत-यूके ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर, ‘विज़न 2035’ और £5 बिलियन के निवेश सौदे हुए घोषित
-
फेफना3 days ago
बलिया की फेफना पुलिस ने चोरी की दो बाइक बरामद की, चार आरोपी गिरफ्तार
-
बेल्थरा रोड10 hours ago
बेल्थरा रोड में रुद्राभिषेक से गूंजा “बोल बम”- स्वयंसेवकों ने किया नगरवासियों और राष्ट्र के कल्याण की कामना
-
बलिया5 days ago
Ballia- थाना प्रभारियों का बड़ा फेरबदल: मनियर के रत्नेश दुबे पहुंचे नगरा, कौशल पाठक बने मनियर के नए कप्तान