Connect with us

featured

बिजली विभाग की छापेमार कार्यवाही, अवैध तरीके से बिजली जलाने वाले 15 लोगों पर केस दर्ज

Published

on

रसड़ा में गुरुवार को विद्युत विभाग ने छापेमार कार्यवाही की। विभाग के अधिकारियों ने अवैध रुप से बिजली का प्रयोग कर रहे 15 लोगों पर मामला दर्ज किया। बिजली विभाग की इस कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अवैध रुप से बिजली जलाने वालों के चेहरे के रंग उड़ गए। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के कई लोगों पर 1 लाख से अधिक विद्युत बिल बकाया है, जिसके कारण विभाग ने ऐसे घरों की बिजली काट दी लेकिन यह लोग फिर भी बिना बकाया जमा किए अवैध रुप से बिजली जला रहे थे।इसकी सूचना जैसे ही विभाग को मिली तो मौके पर एसडीओ अनिल कुमार राम व अवर अभियंता श्याम अवध यादव पहुंचे। उनके नेतृत्व में टीम ने कार्यवाही करते हुए 15 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया।  इसमें छितौनी निवासी शिखर भारती, रामबचन शर्मा, नगर के सदर बाजार निवासी महेश, ब्रह्म स्थान निवासी कुंदन कुमार, महावीर अखाड़ा निवासी तेज बहादुर सिंह, हॉस्पिटल रोड निवासी दीपक कुमार,अब्दुल मन्नान, किराना मंडी निवासी ठाकुर प्रसाद, संजय कुमार जायसवाल, हथुई नागपुर निवासी छोटेलाल यादव, नगरा चौराहा स्थित हरिनारायण राय एवं विनय कुमार जायसवाल रहे।

इसके अलावा हॉस्पिटल रोड के पीछे महेंद्र सोनी, नसीरपुर निवासी दीपक शर्मा, रुगड़ी देवी पत्नी विजय शंकर वर्मा को अवैध रूप से बिजली का प्रयोग करने पर मुकदमा दर्ज कराया। इस मौके पर पवन कुमार गुप्ता, राहुल गुप्ता, ओमप्रकाश, राजेश सिंह विद्युत कर्मी रहे। साथ ही साथ चिलकहर क्षेत्र में भी अभियान चलाया। इस दौरान अवर अभियंता तारकेश्वर यादव के नेतृत्व में राजस्व वसूली की गई। इस दौरान 10 हजार से अधिक वाले 34 व 50 हजार से अधिक वाले तीन बकायेदारों की लाइन काटी गई। हालांकि 20 उपभोक्ताओं से 52 हजार रुपये विद्युत बिल की वसूली की गई।

Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

featured

यूपी कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण फैसले, बलिया में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए 14.08 एकड़ भूमि को मिली मंजूरी

Published

on

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को राज्य कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें 19 प्रस्तावों पर मुहर लगी। इस बैठक के बाद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इन फैसलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बलिया जिले में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 14.08 एकड़ भूमि को चिकित्सा शिक्षा विभाग को निशुल्क हस्तांतरित करने की मंजूरी दी गई है। इसमें से 12.39 एकड़ भूमि पर मेडिकल कॉलेज बनेगा, जबकि लगभग 2 एकड़ भूमि पर स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडे की मूर्ति स्थापित की जाएगी और उसका सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। इस मेडिकल कॉलेज का नाम स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडे के नाम पर रखा जाएगा, जो देश की आज़ादी के संघर्ष में अहम योगदान के लिए याद किए जाते हैं।

इसके साथ ही, सैफई स्थित आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में 300 बेड वाले गायनी ब्लॉक के निर्माण को लेकर वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए 1 अरब 76 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है, जिसके तहत वहां अतिरिक्त 300 बेड जोड़े जाएंगे।

इसके अलावा, बुलंदशहर में एक नया नर्सिंग कॉलेज खोला जाएगा और राष्ट्रीय कृषि विद्यालय की 4570 वर्गमीटर भूमि को भी चिकित्सा शिक्षा विभाग को निशुल्क हस्तांतरित किया जाएगा आगरा मेट्रो परियोजना के तहत, मेट्रो डिपो के निर्माण के लिए गृह विभाग की भूमि को शहरी नियोजन विभाग के पक्ष में निशुल्क हस्तांतरण की मंजूरी दी गई।

किसानों के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, योगी सरकार ने गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी की घोषणा की है। रबी विपणन वर्ष 2025-26 के तहत गेहूं का MSP अब 2425 रुपये प्रति क्विंटल होगा, जो कि 17 मार्च से 15 जून तक लागू रहेगा।

 

Continue Reading

featured

बलिया की फेफना पुलिस ने दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Published

on

बलिया की फेफना पुलिस ने शनिवार को दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त को मन्नोपुर गांव के पास गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया।

इस मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि विजय शंकर यादव, निवासी मन्नोपुर ने एक तहरीर दी थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि ज्ञान प्रकाश यादव उर्फ अंकुश यादव, पुत्र रामजी यादव, निवासी मन्नोपुर (खलीलपुर), उम्र लगभग 22 वर्ष ने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा लिया था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था और आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।

विवेचना के दौरान, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर अभियुक्त को मन्नोपुर स्थित पोल्ट्री फार्म के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायालय भेज दिया। इस गिरफ्तारी में उ.नि. वकील सिंह और आरक्षी सुरेन्द्र कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Continue Reading

featured

बलिया में ATS की बड़ी करवाई, राहुल सिंह नाम के व्यक्ति से लंबी पूछताछ!

Published

on

उत्तर प्रदेश एटीएस ने पूर्वांचल में एक बड़ी सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिसमें बलिया जिले के तीन अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी की गई। एटीएस की छह सदस्यीय टीम ने सुखपुरा थाना क्षेत्र के बोडिया गांव, दोकटी थाना क्षेत्र और दुबहड़ थाना क्षेत्र के नगवां में छानबीन की। बोडिया गांव में टीम ने राहुल सिंह के घर पर तलाशी ली, जो मुंबई की पालन जी प्राइवेट शिपिंग कंपनी में काम करता है।

एटीएस ने राहुल से पाकिस्तानी महिला एजेंट इशिका कपूर के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछताछ की। राहुल का मोबाइल जब्त कर लिया गया, जबकि उन्होंने इशिका से किसी भी प्रकार की बातचीत या चैटिंग से इनकार किया। इस कार्रवाई को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि हाल ही में फरीदाबाद से एक संदिग्ध हैंडलर अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया गया था।

रहमान, जो अयोध्या राम मंदिर पर हमले की साजिश में शामिल था, गुजरात एटीएस के हाथों हैंड ग्रेनेड के साथ पकड़ा गया था। उसकी पूछताछ में कई बड़े राज़ सामने आए हैं। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से जुड़े कुछ संदिग्धों के बारे में जानकारी मिलने के बाद एटीएस की छानबीन जारी है। बलिया और आजमगढ़ में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और कई मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!