बलिया स्पेशल
पंचायत चुनाव – बलिया में 129 पर्चे खारिज, 792 पदों पर नहीं हुआ कोई नामांकन
बलिया। पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों पर चुनाव के लिए हुए नामांकन पत्रों की जांच शनिवार को की गई। रविवार को अपराह्न तक नामांकन करने वालों को नाम वापसी का मौका दिया गया। इसके बाद तस्वीर पूरी तरह साफ हो गई। जांच में कुल 129 पर्चे खारिज किए गए और प्रधान पद के चार दावेदारों ने नामांकन पत्र वापस लिया।
इसके अलावा ग्राम पंचायत सदस्य पद के 888 पदों के रिक्त रहने की संभावना है। जिले में कुल 14539 पदों के लिए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। इसमें जिला पंचायत सदस्य के 58 पदों के लिए 901, बीडीसी के 1441 पदों के लिए 7210, प्रधान के 940 पदों के लिए 8920 व ग्राम पंचायत सदस्य के 12100 पदों के लिए कुल 11308 नामांकन हुए। इसमें जिला पंचायत सदस्य पद के दो, बीडीसी के 14, प्रधान के 17 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के 96 नामांकन पत्रों को विभिन्न कमियों के कारण निरस्त कर दिया गया है।
इसके अलावा बीडीसी पद के एक व प्रधान पद के चार दावेदारों ने अपना पर्चा वापस ले लिया। इस तरह जांच में कुल 129 पर्चे खारिज हुए हैं। ग्राम पंचायतों के गठन में ग्राम पंचायत सदस्यों की अहम भूमिका होती है लेकिन इस चुनाव में इस पद को लेकर दावेदारों में उदासीनता सामने आई है। कुल 12100 पदों की तुलना में कुल 11308 नामांकन हुए थे और जांच में 96 पर्चें खारिज होने के बाद अब कुल 11212 प्रत्याशी ही बचे हैं।
ऐसी स्थिति में 888 पदों पर कोई दावेदार नहीं है। उधर, रविवार को ब्लॉकों से लेकर जिला मुख्यालय स्थित नामांकन स्थल पर चुनाव चिह्न लेने के लिए भीड़ रही। कोरोना गाइड लाइन का पालन भी नहीं दिखा।
featured
बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन
बलिया। नारायणपुर स्थित बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने विज्ञान के विभिन्न आयामों पर आधारित अपने मॉडल प्रदर्शित कर सबको प्रभावित किया। उनकी सृजनशीलता और तकनीकी कौशल को देखकर अतिथि, अभिभावक व आगंतुक मंत्रमुग्ध रह गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र के विख्यात एवं सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री बलविंदर सिंह, अभिभावकों तथा पूर्व छात्रों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
प्राचार्य श्री बलविंदर सिंह ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों में नवाचार, शोध क्षमता और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देती हैं। विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों व प्रतिभागी छात्रों का आभार व्यक्त किया।
featured
फेफना खेल महोत्सव : कबड्डी फाइनल में जमुना राम मेमोरियल स्कूल की बेटियों का दमदार प्रदर्शन
बलिया, 3 दिसंबर 2025। फेफना खेल महोत्सव 2025 के तहत आज बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रोमांच और जोश से भरपूर रहा। खिताबी जंग जमुना राम मेमोरियल स्कूल, चितबड़ागांव और मर्चेंट इंटर कॉलेज, बलिया के बीच खेली गई।
कड़े संघर्ष से भरे इस मैच में जमुना राम मेमोरियल स्कूल की बालिकाओं ने शानदार कौशल, साहस और टीमवर्क का परिचय दिया। अंतिम मिनटों तक चले रोमांचक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम ने उपविजेता का खिताब हासिल किया।

पूर्व खेल मंत्री ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह
फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व खेल मंत्री श्री उपेंद्र तिवारी ने दोनों टीमों से भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया। मैच के बाद उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

विद्यालय परिवार में उत्सव जैसा माहौल
विद्यालय के प्रबंधक निदेशक इंजीनियर तुषार नंद ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि बेटियों का यह प्रदर्शन स्कूल के लिए गर्व की बात है।
प्रधानाचार्य अरविंद चौबे और क्रीड़ा शिक्षक सरदार मोहम्मद अफजल ने भी टीम की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बलिया स्पेशल
बलिया पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, जेएनसीयू के दीक्षांत समारोह का किया शुभारंभ
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय (जेएनसीयू) के दीक्षांत समारोह में मंगलवार को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उनके आगमन पर विश्वविद्यालय के कुलगीत के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
राज्यपाल ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया और मेधावी छात्रों को पदक पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कुलपति, शिक्षकों और छात्रों ने राज्यपाल का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने छात्रों से कहा कि वे शिक्षा के साथ सामाजिक जिम्मेदारी को भी समझें और देश के विकास में योगदान दें। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को भी बधाई दी और बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाए रखने की सराहना की।
समारोह में जिले के कई गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
-
featured2 weeks agoBHU छात्र नेता योगेश योगी के प्रयास से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मिली मंजूरी!
-
फेफना2 weeks agoमकर संक्रांति पर टोंस तट पर सजा चिंतामणि ब्रह्म का ऐतिहासिक मेला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
-
featured4 days agoUGC के ‘Equity Rules’ में स्पष्टता व संतुलन की मांग, बलिया के भानु प्रकाश सिंह ने चेयरमैन को लिखा पत्र
-
featured15 hours agoPhotos- जमुना राम मेमोरियल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से संपन्न
-
featured2 days ago


