बैरिया
बलिया- आठ मतदेय स्थल को किया गया स्थानांतरित, ताकि वोटिंग करने में हो सहूलत

बेरिया डेस्क: पंचायत चुनाव को लेकर अब चार ग्राम पंचायतों के आठ मतदेय स्थलों को बदल दिया गया है. आपको बता दें कि मतदान केंद्र संख्या 64 के बूथ संख्या 177 का मतदेय स्थल को भी बदला गया है और इसे प्राथमिक विद्यालय काकन टोला में स्थानांतरित किया गया है. यहाँ पर वार्ड संख्या आठ से लेकर नौ और दस के मतदाता वोट डालेंगे.
इसके अलावा अधसिझुआ के प्राथमिक पाठशाला का स्थानान्तरण करके इसे बूथ संख्या 58 गुमानी के डेरा के प्राथमिक विद्यालय पर भेजा गया है. यहाँ वार्ड संख्या एक से लेकर 6 तक वोटर वोट डालेंगे.
गंगा में विलीन केहरपुर के मतदान केंद्र का भी स्थानान्तरण किया गया है और सब इसके बाद से मतदान केंद्र संख्या 56 के बूथ संख्या 188, 189, 190, 191 को लालकृष्ण एकादमी नई बस्ती में स्थानांतरित किया गया है और यहीं पर पूरा ग्राम पंचायत मतदान करेगा.
इसके अलावा इब्राहिमाबाद ऊपरवार के मतदान केंद्र संख्या 31 के बूथ संख्या 86 और 87 को जूनियर हाईस्कूल टोला फकरुराय स्थानांतरित किया गया है. वहीँ दतहां के एक बूथ का भी स्थानान्तरण किया जाना था लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हो पाया है.
इसकी जानकारी उपजिलाधिकारी प्रशांत कुमार नायक ने दी है और उन्होंने कहा है कि लोगों को मतदान करने में कोई परेशानी न हो इसलिए ऐसा किया गया है.











बैरिया
मैनेजर सिंह राजकीय पॉलीटेक्निक के नाम से जाना जाएगा इब्राहिमाबाद का पॉलीटेक्निक

बलिया के बैरिया क्षेत्र के इब्राहिमाबाद में करोड़ों की लागत से बने राजकीय पॉलीटेक्निक बनाया गया था। अब इसे जननायक स्व. बाबू मैनेजर सिंह राजकीय पॉलीटेक्निक के नाम से जाना जाएगा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की पहल पर प्रदेश सरकार और राज्यपाल की ओर से इसकी मंजूरी मिल गयी है।
बता दें कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश की पिछली सरकार में करीब 19 करोड़ रुपए खर्च कर इब्राहिमाबाद में राजकीय पॉलीटेक्निक का निर्माण कराया गया था। इसका लोकार्पण तत्कालीन विधायक सुरेन्द्र सिंह ने किया था।
कुछ दिनों पहले परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने राजकीय पॉलीटेक्निक का नाम अपने मामा और बलिया के गांधी व बैरिया के मालवीय कहे जाने वाले पूर्व विधायक मैनेजर सिंह के नाम पर करने की पहल की थी। इसके लिए उन्होंने शासन को पत्र लिखा था।
अब इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। गुरुवार को परिवहन मंत्री ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि शासन से मंजूरी के बाद राज्यपाल की ओर से नामकरण की अनुमति मिल गयी है।
खास बात है कि मैनेजर सिंह ने बेरिया क्षेत्र में प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा के कई केन्द्र स्थापित किए। हालांकि किसी से उन्होंने अपना नाम नहीं जोड़ा। राजकीय पॉलीटेक्निक का नामकरण उनके नाम पर होना स्व. सिंह के प्रति श्रद्धांजलि है।
featured
बलिया के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर इन तीन ट्रेनों के ठहराव को मिली मंजूरी

बलिया में बैरिया विधानसभा के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर अब से 3 ट्रेनों के ठहराव को रेल मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। जिन 3 ट्रेनों का ठहराव होगा, उसमें बरौनी – गोंदिया एक्सप्रेस, बरौनी – अम्बाला एक्सप्रेस और गोरखपुर कोलकाता एक्सप्रेस शामिल हैं। वाराणसी डिवीजन को इन तीन ट्रेनों के ठहराव के लिए जल्द से जल्द कहा गया है।
बता दें कि इन ट्रेनों के ठहराव की लागतार मांग हो रही थी। राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के पत्र और जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विनोद सिंह के अनुरोध पर बलिया निवासी मुरादाबाद रेल मंडल केएडीआरएम निर्भय नारायण सिंह के अथक प्रयास से आज बैरिया वासियों को बड़ी सौगात मिली है। इस पर क्षेत्रीय लोगों ने उन्हें बधाई दी।
इन ट्रेनों के ठहराव से अब बैरिया क्षेत्र के सैंकड़ों ग्रामवासियों को बहुत सुविधा होगी। अब रेलयात्री आसानी से सफर कर पाएंगे। ये तीनों ट्रेनें एक्सप्रेस ट्रेनें हैं, ऐसे में यात्री आसानी से अपने गंतव्य पर पहुंच सकेंगे।
featured
बलिया के रहने वाले हेड कांस्टेबल की हीट स्ट्रोक से मौत, पुलिस महकमा में शोक की लहर

बलिया जिले के बैरिया के रहने वाले हेड कांस्टेबल इमरान अली की सोमवार को हीट स्ट्रोक के चलते मौत हो गई। वाराणसी के अस्पताल में दो दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने के बावजूद चिकित्सक उन्हें बचा नहीं सके। सूचना पर पुलिस महकमा में शोक की लहर दौड़ गई।
वहीं उनके मौत की खबर सुन के कई पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंच गए तो कमिश्नर कार्यालय से मृतक दीवान के परिजनों को फोन कर सूचना भी दी गई। हालांकि उनकी पत्नी समेत परिवार वर्तमान में वाराणसी में है।
बैरिया निवासी इमरान अली 2006 में पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। पिछले कुछ साल पहले उनको प्रोन्नति में हेड कांस्टेबल बनाया गया था और तब से उनकी तैनाती वाराणसी में थी। वर्तमान में कोतवाली में तैनात इमरान अली जिला एवं सत्र न्यायालय के लिए पैरोकार का काम करते थे।
शुक्रवार को कोर्ट जाने पर गर्मी और धूप से हीट स्ट्रोक की चपेट में आ गए। शनिवार को आनन फानन में उन्हें अर्दली बाजार स्थित सुधा सर्जिकल नर्सिग होम में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
-
featured6 days ago
बलिया में ATS की बड़ी करवाई, राहुल सिंह नाम के व्यक्ति से लंबी पूछताछ!
-
बलिया3 days ago
बलिया में बरातियों के साथ मारपीट, दूल्हे के भाई की मौत, दर्जनों लोग घायल
-
featured2 weeks ago
बलिया में धारा 163 लागू , कई चीजों पर लगाई गई पाबंदियां!
-
featured2 weeks ago
बलिया में 179 शिक्षकों की भर्ती के मामले में बड़ा घोटाला, तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक समेत 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज
-
featured2 weeks ago
बलिया में प्रेमिका से मिलने गए युवक की गांववालों ने की धुनाई, बाद में शादी के लिए हुए राजी
-
बलिया5 days ago
बलिया डीएम ने 3 तहसीलदारों का किया ट्रांसफर, यहाँ देखिए लिस्ट
-
featured1 week ago
बलिया में यूपी एटीएस की छापेमारी, संदिग्धों से पूछताछ, पाकिस्तान कनेक्शन पर जांच जारी
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में अराजक तत्वों ने संत रविदास की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश