बलिया डेस्क– हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी अपनी पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के विस्तार की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और अब उनकी पार्टी की लोकप्रियता देश भर में बढती जा रही है. हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी ने जहाँ अच्छा प्रदर्शन किया, वहीँ दूसरी तरफ बिहार उपचुनाव में भी पार्टी ने अपना खाता खोलकर क्षेत्रीय दलों को बेचैन कर दिया है.
वहीँ इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि मुस्लिम युवाओं के बीच पार्टी अपनी पैठ बनाने में कामयाब होती दिख रही है. बहरहाल, आने वाले दिनों में यूपी में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन अपनी जगह तलाश पाएगी या नहीं, यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा लेकिन बलिया में पार्टी काफी सक्रीय होती दिख रही है और इस बीच खबर यह है कि मोहम्मद असगर अली को पार्टी ने बलिया का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है.
इसे लेकर पार्टी के यूपी अध्यक्ष शौकत अली की तरफ से लेटर जारी किया गया है. मोहम्मद असगर अली को मिली ज़िम्मेदारी को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं और अपने नए जिलाध्यक्ष को बधाई दे रहे हैं. वहीँ जिलाध्यक्ष बनने के बाद मोहम्मद असगर अली का बलिया आगमन आज यानी कि आठ तारिख को हो रहा है. वह दरभंगा एक्सप्रेस से करीब साढ़े पांच बजे बलिया पहुँच रहे हैं.
ऐसे में उन्होंने जिलाधिकारी को ख़त लिखकर सुरक्षा की मांग की है. जिलाधिकारी को लिखे अपने ख़त में मोहम्मद असगर अली ने कहा है कि उनके बलिया आगमन पर पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पर आ रहे हैं. ऐसे में उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है. हालाँकि प्रशासन की तरफ से इसका क्या जवाब और इंतज़ाम किया गया है. फिल हाल इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है .
मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के…
बलिया रसड़ा मार्ग स्थित अमहर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो…
बलिया के युवा ने प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युवा कवि…
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 104वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 15 मेधावी…
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा सेना में अफसर…
बलिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के पास में…