फेफना
सुविधाओं से लेस फेफना जंक्शन पर बना नया मालगोदाम शुरू, ये है खासियत
बलिया। NGT से हरी झंडी मिलने के बाद फेफना जंक्शन पर बना नया मालगोदाम शुरू हो गया है। और अब बलिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर 126 साल पुराना मालगोदाम बंद कर दिया जाएगा। 15 सितंबर तक हर हाल में पुराने रेलवे मालगोदाम को बंद कर दिया जाएगा। इससे शहर को जाम से मुक्त कराने की राह आसान हो गई है। अब नो इंट्री की अवधि में ट्रकों का आवागमन नहीं होगा।
बता दें फेफना जंक्शन पर दो करोड़ की लागत से नया मालगोदाम बनाया गया है। क्षमता वृद्धि के साथ ही नये तरीके से व्यवस्था भी गई है। अब इस पर मालगाड़ी का ठहराव होने लगा है। स्टोरेज क्षमता 25 वाहनों की है। एक साथ 108 बड़े मालवाहक वाहनों की लोडिग की जा सकेगी। नये मालगोदाम पर माल लोडिंग के दौरान वाहनों के आवागमन पर धूल नहीं उड़े, इसके लिए रेलवे ने आधुनिक फव्वारा लगाया है। इससे समय-समय पर पानी का छिड़काव किया जायेगा। इस रास्ते से वाहन माल लोड कर बाहर भी निकल जाएंगे।
वहीं ट्रक चालक और मजदूरों के आराम करने की भी व्यवस्था की गई है। पुराना मालगोदाम खुले आसमान के नीचे था। इससे बारिश में कई बार सामान भीग भी जाता था। मजदूरों और चालकों को भी दिक्कत होती थी। फेफना मालगोदाम खुलने के बाद रेलवे की आय बढ़ने के साथ जिले का व्यवसाय भी बढ़ेगा। ज्यादा स्थान होने कारण यहां कोयला, गिट्टी, मोरंग, तेल व सीमेंट सहित अन्य सामानों का आवागमन होगा। इससे जनपदवासियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
featured
बलिया सड़क हादसे में घायल छात्रों की मदद के लिए सपा नेता ने बढ़ाया हाथ!
बलिया। सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहने वाले बलिया के समाजवादी नेता और सपा के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने फेफना में सड़क हादसे में घायल छात्रों के मदद के लिए आगे आयें हैं। इस कड़ी में अवलेश ने वाराणसी ट्रामा सेंटर में नागा जी विद्या मंदिर के घायल छात्र अनमोल के पिता को इलाज के लिए नकद आर्थिक सहायता दी।
इस बाबत अवलेश सिंह ने बताया कि ट्रामा सेंटर में घायल छात्रों के इलाज के लिए प्रशासन व शासन की तरफ से कोई मदद मुहैया नहीं कराई जा रही है। इस लिए घायल छात्रों के परिजनों को जांच व इलाज के लिए मदद की जा रही है। अवलेश ने कहा कि हम समाजवादी लोगों से जो कुछ भी बन पड़ेगा घायलों के लिए करेंगे। अवलेश सिंह ने जिलाधिकारी बलिया प्रवीण कुमार लक्षकार को भी इस बाबत अवगत कराया है।
अवलेश सिंह ने बताया की जिलाधिकारी ने भी आश्वासन दिया है कि इसको अपने स्तर से जो भी संभव होगा छात्रों के इलाज के लिए किया जाएगा । गौरतलब है कि 27 जुलाई की सुबह फेफना में पिकअप गाड़ी सड़क पर खड़े ट्रक में घुस गई थी। इस हादसे में कुल 19 छात्र घायल हुए थे, जिसमें दो की मौत हो चुकी है, बाकी घायलों का इलाज बनारस ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
फेफना
बलिया – जमीनी विवाद में आदेश के बाद भी न्याय न मिलने पर पीड़ित ने दी आत्मदाह चेतावनी
बलिया । प्रधान व राजस्व के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए रविवार को सिंहाचवरकला निवासी राजेश पांडेय ने प्रेस वार्ता किया। राजेश ने बताया कि प्रधान द्वारा हमारी जमीन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व विद्यालय बनाया गया है।
इस मामले में पूर्व जिला DM सौम्या अग्रवाल के द्वारा रोकने का आदेश किया गया। जिसके बाद मनमानी तरीके से प्रधान, लेखपाल और तहसीलदार के आदेश को ठुकराकर निर्माण कराया गया। मैने कोर्ट के धाराओं के तहत आदेश भी कराया। जिसके बाद पैमाइश के नाम पर लेखपाल और कानूनगो द्वारा रिश्वत की मांग की गयी जिसमें कांनगो चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की गिरफ्तारी भी हुई।
उन्होंने कहा कि एसडीएम ने तो जमीन का पैमाइश किया लेकिन रिपोर्ट गलत प्रस्तुत कर दी। हमारा जो कागजात में जमीन है उतना ही प्रशासन हमें नाप कर दे दे हमको 1 इंच भी दूसरे का नहीं चाहिए । साथ ही उन्होंने अपनी जान का खतरा बताते हुए कहा कि इस मामले में जो हमारे जमीन पर काबिज़ है वह हमारे चट्टी सिंहचार पर हमें घेर कर गाली देने लगे तथा जान से मार देने की धमकी देने लगे।
पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं थाना गड़वार में थाना अध्यक्ष को अवगत कराया लेकिन थाना अध्यक्ष ने इस पर किसी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया वही राजेश पांडे ने बताएं कि जिस तरह से हमारे भाई रोहित पांडे को बासडीह में पुलिस थाना के सामने ही हत्या हो गई।इस तरह गढ़वार पुलिस हमारी हत्या कराने पर तुली है। आइये जानते है राजेश पांडेय ने क्या कुछ कहा।
फेफना
बलिया सपा के युवा नेता ने जॉइन की बीजेपी, भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर की मौजूदगी में ली सदस्यता
बलिया समाजवादी पार्टी के युवा नेता प्रिंस सिंह ने शनिवार को बीजेपी सदस्यता ग्रहण की। प्रिंस सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के विचारों और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जन कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर, आज भाजपा में शामिल होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष संजय यादव, भाजपा के प्रत्याशी नीरज शेखर और लोकसभा के फेफना विधानसभा के विभिन्न मंडलों में उपस्थित जी भी मौजूद थे। इस के बाद एनडीए गठबंधन समर्थित भाजपा प्रत्याशी श्री नीरज शेखर जी ने फेफना विधानसभा के विभिन्न मंडलों का दौरा किया और लोकसभा चुनाव के लिए योजनाएं बनाईं।
उन्होंने सागरपाली मंडल, चितबड़ागांव मंडल, सोहावं मंडल, और गड़वार मंडल के मंडल स्तरीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से विस्तृत चर्चा की, और आगामी चुनाव के लिए रणनीति बनाकर विजय सुनिश्चित करने का आश्वासन मांगा।
नीरज शेखर ने सभी पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रधानमंत्री जी की सभी योजनाओं और परिकल्पनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि पार्टी के सदस्य हर घर जाकर भाजपा की राष्ट्रवादी और सर्वजन के हित में नीतियों के बारे में बात करें और जनता का समर्थन मांगें।
इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला, मंडल, और ब्लॉक स्तर के विभिन्न पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में बोलेरो और बाइक आपस में टकराई, हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौत
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में पड़ोसी ने युवक को गोली मारी, जांच में जुटी पुलिस
-
बलिया3 weeks ago
बलिया के बेल्थरारोड में चाकूबाजी, 23 साल का युवक घायल
-
बलिया1 day ago
बलिया में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, भतीजी की शादी का कार्ड बांटने जा रहा था युवक
-
बलिया1 week ago
बलिया एसपी ने काम के प्रति लापरवाही बरतने पर मुख्य आरक्षी और आरक्षी को किया सस्पेंड
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में विदेश भेजने के नाम पर 150 लोगों से करोड़ों की ठगी, 2 युवक गिरफ्तार
-
बलिया2 weeks ago
बलिया पुलिस ने 11 ऊंटों के साथ 3 तस्करों को किया गिरफ्तार
-
बलिया2 weeks ago
IGRS में बलिया प्रदेश में प्रथम, 125 में से 125 अंक मिले