बलिया स्पेशल
नारद राय का आरोप – मणिमंजरी राय केस में लीपापोती, सीबीआई करे जांच
बलिया डेस्क : पीसीएस अधिकारी मणिमंजरी राय की कथित आत्महत्या के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने ज़िला प्रशासन के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी ने आरोप लगते हुए कहा कि ज़िला प्रशासन आरोपियों को बचाने के लिए मामले में लीपापोती का काम कर रहा है, इसलिए सीबीआई से इसकी जांच कराई जाए। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता एवं पूर्व मंत्री नारद राय ने बलिया ख़बर से बात करते हुए बताया कि उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग जिलाअधिकारी से मिलकर की है।
उन्होंने बताया कि वो इससे पहले मणिमंजरी राय के घर गए थे, जहां परिजनों से मुलाक़ात के बाद उन्हें पता चला कि मामले की जांच ठीक से नहीं की जा रही। नारद राय ने मणिमंजरी राय के परिजनों की मौजूदगी में जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि मामले में लीपापोती की जा रही है और जो लोग इस मामले में आरोपी हैं उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। पूर्व मंत्री ने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से जिस तरह इस मामले में बुलेटिन जारी किए जा रहे हैं उसपर हम लोगों को ऐतराज़ है।
बलिया के बेटी को न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए जिलाधिकारी से सारे तथ्य सौपे गए और उनसे पुनः CBI जांच हेतु उचित कार्य करने का अनुरोध किया गया। @samajwadiparty @Editor__Sanjay @yadavakhilesh @BirendraMla @MamtaTripathi80 @opsinghofficial @MPDharmendraYdv @aashishsy pic.twitter.com/4P9AvEoxbO
— Narad Rai (@NARADRAIBALLIA) July 15, 2020
उन्होंने कहा कि पुलिस को बुलेटिन जारी करने के बजाए अपनी जांच सही से करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ़ करवाई करनी चाहिए। इस दौरान सपा नेता ने डीआईजी को भी घेरा। उन्होंने कहा कि डीआईजी के हवाले से अख़बार में जो छपा है उसपर हम लोगों को घोर आपत्ति है। उन्होंने कहा कि डीआईजी ने बिना पीड़ित परिजनों से मुलाक़ात किए और बिना जांच के पेपर देखे जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है, उसकी हम लोग निंदा करते हैं।
डीआईजी को इसके लिए माफ़ी मांगनी चाहिए। नारद राय ने कहा कि उन्हें पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है, पुलिस आरोपियों के ख़िलाफ़ कोई सख़्त कार्रवाई नहीं कर रही। ना तो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है और ना ही हाज़िर होने के लिए उनपर कोई दबाव बनाया जा रहा है। इसीलिए हम चाहते हैं कि मामले कि जांच सीबीआई करे। हमने जिलाधिकारी से मिलकर ये अपील की है कि वो सीबीआई जांच की हमारी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएं।
featured
बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन
बलिया। नारायणपुर स्थित बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने विज्ञान के विभिन्न आयामों पर आधारित अपने मॉडल प्रदर्शित कर सबको प्रभावित किया। उनकी सृजनशीलता और तकनीकी कौशल को देखकर अतिथि, अभिभावक व आगंतुक मंत्रमुग्ध रह गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र के विख्यात एवं सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री बलविंदर सिंह, अभिभावकों तथा पूर्व छात्रों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
प्राचार्य श्री बलविंदर सिंह ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों में नवाचार, शोध क्षमता और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देती हैं। विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों व प्रतिभागी छात्रों का आभार व्यक्त किया।
featured
फेफना खेल महोत्सव : कबड्डी फाइनल में जमुना राम मेमोरियल स्कूल की बेटियों का दमदार प्रदर्शन
बलिया, 3 दिसंबर 2025। फेफना खेल महोत्सव 2025 के तहत आज बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रोमांच और जोश से भरपूर रहा। खिताबी जंग जमुना राम मेमोरियल स्कूल, चितबड़ागांव और मर्चेंट इंटर कॉलेज, बलिया के बीच खेली गई।
कड़े संघर्ष से भरे इस मैच में जमुना राम मेमोरियल स्कूल की बालिकाओं ने शानदार कौशल, साहस और टीमवर्क का परिचय दिया। अंतिम मिनटों तक चले रोमांचक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम ने उपविजेता का खिताब हासिल किया।

पूर्व खेल मंत्री ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह
फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व खेल मंत्री श्री उपेंद्र तिवारी ने दोनों टीमों से भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया। मैच के बाद उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

विद्यालय परिवार में उत्सव जैसा माहौल
विद्यालय के प्रबंधक निदेशक इंजीनियर तुषार नंद ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि बेटियों का यह प्रदर्शन स्कूल के लिए गर्व की बात है।
प्रधानाचार्य अरविंद चौबे और क्रीड़ा शिक्षक सरदार मोहम्मद अफजल ने भी टीम की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बलिया स्पेशल
बलिया पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, जेएनसीयू के दीक्षांत समारोह का किया शुभारंभ
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय (जेएनसीयू) के दीक्षांत समारोह में मंगलवार को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उनके आगमन पर विश्वविद्यालय के कुलगीत के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
राज्यपाल ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया और मेधावी छात्रों को पदक पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कुलपति, शिक्षकों और छात्रों ने राज्यपाल का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने छात्रों से कहा कि वे शिक्षा के साथ सामाजिक जिम्मेदारी को भी समझें और देश के विकास में योगदान दें। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को भी बधाई दी और बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाए रखने की सराहना की।
समारोह में जिले के कई गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
-
featured2 weeks agoBHU छात्र नेता योगेश योगी के प्रयास से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मिली मंजूरी!
-
featured6 days agoUGC के ‘Equity Rules’ में स्पष्टता व संतुलन की मांग, बलिया के भानु प्रकाश सिंह ने चेयरमैन को लिखा पत्र
-
फेफना2 weeks agoमकर संक्रांति पर टोंस तट पर सजा चिंतामणि ब्रह्म का ऐतिहासिक मेला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
-
featured3 days agoPhotos- जमुना राम मेमोरियल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से संपन्न
-
featured4 days ago


