Connect with us

featured

मणिमंजरी आत्महत्या – मुकदमा दर्ज होने पर चेयरमैन कैमरे के सामने आते ही रोने लगे !

Published

on

बलिया में PCS अधिकारी मणिमंजरी के खुदकुशी के मामले में अब भाजपा नेता और मनियर के चेयरमैन समेत कईयों के खिलाफ एफ़ आई दर्ज कर ली गयी है. महिला अधिकारी के भाई के तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है और पीड़ित परिवार ने चेयरमैन भीम गुप्ता पर कई संगीन आरोप लगाये हैं.

अब अपने ऊपर लगते आरोपों पर भीम गुप्ता ने जवाब दिया है. उन्होंने मीडिया में आकर अपना पक्ष रखा है. मीडिया से बात चीत करते हुए उन्होंने कहा है कि PCS अधिकारी मणिमंजरी के जाने का उन्हें बेहफ अफ़सोस है. उनका कहना है कि PCS अधिकारी मणिमंजरी उनके घर की सदस्य की तरह थी और उनसे उनका मिलना जुलना अक्सर होता था.

भीम गुप्ता ने कहा है कि उन्हें इस मामले की खबर उनके एक करीबी से फोन पर दी और सुनकर उन्हें काफी अफ़सोस हुआ. वहीँ उन्होंने कहा है कि महिला अफसर के घर वालों से ज्यादा उन्हें इस घटना से दुख पहुंचा है.

वहीँ उन्होंने यह भी कहा है कि महिला अफसर के घर वाले उनके साथ हैं लेकिन उन्हें बहकाकर मुकदमा दर्ज कराया गया है. मनियर के चेयरमैन भीम गुप्ता ने अपनी सफाई में खुद के बेक़सूर बताया है.

बहरहाल, सच क्या है, इसका पता तो जांच के बाद ही लग पाएगा लेकिन मनियर के चेयरमैन पर आरोप लग रहे हैं कि उनकी तरफ से PCS अधिकारी मणिमंजरी पर गलत काम करने का दबाव बनाया जा रहा था और बिना टेंडर निकाले ही वर्ड ऑर्डर जारी करने को कहा जा रहा था.

इसके अलावा PCS अधिकारी मणिमंजरी के फर्जी हस्ताक्षर करने पैसों के हेरफेर करने का भी आरोप लग रहा है. बहरहाल अब जब मुकदमा दर्ज होने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष मनियर भीम गुप्ता कैमरे के सामने आये तो रोने लगे. आँखों में आंसू लिए वह PCS अधिकारी मणिमंजरी को अपनी बहन बता रहे हैं.

featured

बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

Published

on

बलिया। नारायणपुर स्थित बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने विज्ञान के विभिन्न आयामों पर आधारित अपने मॉडल प्रदर्शित कर सबको प्रभावित किया। उनकी सृजनशीलता और तकनीकी कौशल को देखकर अतिथि, अभिभावक व आगंतुक मंत्रमुग्ध रह गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र के विख्यात एवं सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री बलविंदर सिंह, अभिभावकों तथा पूर्व छात्रों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

प्राचार्य श्री बलविंदर सिंह ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों में नवाचार, शोध क्षमता और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देती हैं। विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों व प्रतिभागी छात्रों का आभार व्यक्त किया।

Continue Reading

featured

BHU के शिक्षाविद् अजीत सिंह बनें जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रिंसिपल

Published

on

चितबड़ागांव, बलिया।
जमुना राम मेमोरियल स्कूल में शुक्रवार को शिक्षा के नए अध्याय की शुरुआत हुई, जब श्री अजीत कुमार सिंह ने विद्यालय के नए प्रधानाचार्य के रूप में पदभार संभाला। अंग्रेज़ी विषय में स्नातक एवं परास्नातक काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पूर्ण करने वाले श्री सिंह पिछले 15 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर चुके हैं। उनकी पहचान एक अनुशासित, नवाचारवादी और छात्र केंद्रित शिक्षक के रूप में रही है।

पद ग्रहण के अवसर पर विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक प्रो. धर्मात्मा नंद ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि—
“विद्यालय को हमेशा एक ऐसे नेतृत्व की आवश्यकता थी, जो शिक्षा को केवल पाठ्यक्रम नहीं बल्कि भविष्य निर्माण के रूप में देखे। हमें विश्वास है कि श्री सिंह के मार्गदर्शन में हमारे बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा।”

समारोह में विद्यालय के निदेशक तुषार नंद, सह निदेशक सौम्या प्रसाद, सीनियर ऑडिटर अरविंद चौबे, प्राइमरी कोऑर्डिनेटर नीतू मिश्रा, एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन इरफ़ान अंसारी ने किया।

अपने संबोधन में प्रधानाचार्य श्री अजीत कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा “शिक्षा वही है, जो आपको सोचने, समझने और समाज में योगदान देने की शक्ति दे। लक्ष्य बड़ा रखें, प्रयास निरंतर रखें और खुद पर विश्वास कभी मत खोएँ। यह विद्यालय आपकी सफलता की हर सीढ़ी पर आपके साथ खड़ा रहेगा।”

विद्यालय में छात्रों और शिक्षकों के बीच नए प्रधानाचार्य के आगमन से उत्साह, विश्वास और नई उम्मीदों का संचार स्पष्ट रूप से देखने को मिला। सभी को भरोसा है कि आने वाले वर्षों में विद्यालय प्रगति के नए आयाम स्थापित करेगा।

Continue Reading

featured

फेफना खेल महोत्सव : कबड्डी फाइनल में जमुना राम मेमोरियल स्कूल की बेटियों का दमदार प्रदर्शन

Published

on

बलिया, 3 दिसंबर 2025। फेफना खेल महोत्सव 2025 के तहत आज बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रोमांच और जोश से भरपूर रहा। खिताबी जंग जमुना राम मेमोरियल स्कूल, चितबड़ागांव और मर्चेंट इंटर कॉलेज, बलिया के बीच खेली गई।

कड़े संघर्ष से भरे इस मैच में जमुना राम मेमोरियल स्कूल की बालिकाओं ने शानदार कौशल, साहस और टीमवर्क का परिचय दिया। अंतिम मिनटों तक चले रोमांचक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम ने उपविजेता का खिताब हासिल किया।

पूर्व खेल मंत्री ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व खेल मंत्री श्री उपेंद्र तिवारी ने दोनों टीमों से भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया। मैच के बाद उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

विद्यालय परिवार में उत्सव जैसा माहौल

विद्यालय के प्रबंधक निदेशक इंजीनियर तुषार नंद ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि बेटियों का यह प्रदर्शन स्कूल के लिए गर्व की बात है।
प्रधानाचार्य अरविंद चौबे और क्रीड़ा शिक्षक सरदार मोहम्मद अफजल ने भी टीम की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!