देश
Independence Day पर पीएम मोदी ने देश को दी खुशखबरी, पढ़िए भाषण की 10 बड़ी बातें

देश की आजादी की 71वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री ने लालकिले की प्राचीर पर तिरंगा झंडा फहराया और राष्ट्र के नाम अपना संबोधन दिया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने दुनिया में भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा और इसकी अर्थव्यवस्था में बदलाव को रेखांकित किया. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि 2014 से पहले दुनिया की गणमान्य संस्थाएं और अर्थशास्त्री कहते थे कि हिंदुस्तानी की इकॉनोमी बड़ी रिस्क से भरी है, वही लोग आज हमारे रिफॉर्म की तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब हौसले बुलंद होते हैं, देश के लिए कुछ करने का इरादा होता है तो बेनामी संपत्ति का कानून भी लागू होता है. पीएम मोदी ने 2014 से पहले की सरकारों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि हम कड़े फैसले लेने का सामर्थ्य रखते हैं, क्योंकि देशहित हमारे लिए सर्वोपरी है. आइए जानते हैं पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें.
1- 2014 में देश के सवा सौ करोड़ लोगों ने सिर्फ नई सरकार नहीं बनाई, बल्कि देश निर्माण में जुटे रहे. यह सवा सौ करोड़ भारतीयों की टीम इंडिया है. कहां से चले थे, ये नहीं देखेंगे तो अंदाजा नहीं लगेगा कि कहां तक पहुंचे हैं.
2- वर्ष 2013 तक और पिछले 4 साल के काम को देखेंगे तो देश की प्रगति का पता चलेगा. 2013 के आधार पर सोचते तो गांवों में बिजली पहुंचाने में एक-दो दशक और लगते.
3- देश वही है, धरती वही है, आसमान वही, हवाएं वही, सरकार दफ्तर भी वही, निर्णय करने वाले वही, लेकिन आज देश बदल रहा है. हाईवे भी बने और गांवों में चार गुना घर भी बने. 2013 की रफ्तार से चलते तो गांवों के घरों से धुएं वाले चूल्हे खत्म न होते.
4- डिजिटल इंडिया भी बना रहे हैं और दिव्यांगों के लिए डिक्शनरी भी बना रहे हैं. 13 करोड़ मुद्रा लोन, उसमें भी 4 करोड़ लोगों ने पहली बार लोन लिया है, ये अपने आप में बदले हुए हिन्दुस्तान की गवाही देता है.
5- 2014 से पहले दुनिया की गणमान्य संस्थाएं और अर्थशास्त्री कभी हमारे देश के लिए क्या कहा करते थे, वो भी एक जमाना था कि हिंदुस्तानी की इकॉनोमी बड़ी रिस्क से भरी है वही लोग आज हमारे रिफॉर्म की तारीफ कर रहे हैं.
6- कुछ करने की हिम्मत हो तो बेनामी संपत्ति कानून भी लागू हो जाता है. वन रैंक वन पेंशन लागू करने की जिम्मेदारी हमने पूरी की. पहले रेड टैप की बात होती थी, आज रेड कार्पेट की बात होती है
7- आज सोया हुआ हाथी जाग चुका है. दुनिया में हिंदुस्तान की बात सुनी जा रही है. कई संस्थाओं में पहले सदस्यता का इंतजार रहता था, आज भारत को इनमें जगह मिली है.
8- नॉर्थ-ईस्ट आजकल उन खबरों को लेकर आ रहा है जो देश को प्रेरणा दे रहा है. एक समय था जब नॉर्थ ईस्ट को लगता था कि दिल्ली बहुत दूर है, आज हमने दिल्ली को नॉर्थ ईस्ट के दरवाजे पर लाकर खड़ा कर दिया है.
9- हमने सपना देखा, हमारे वैज्ञानिकों ने सपना देखा. आज मेरा सौभाग्य है कि इस पावन अवसर पर मुझे देश को एक और खुशखबरी देने का अवसर मिला है. साल 2022, यानि आजादी के 75वें वर्ष में और संभव हुआ तो उससे पहले ही मां भारत का कोई संतान, चाहे बेटा हो या बेटी, अंतरिक्ष में जाएगा, हाथ में तिरंगा लेकर जाएंगे. अंतरिक्ष में मानव सहित ‘गगन यान’ भेजेंगे.
10- हमने किसानों की आय दोगुनी करने का सपना देखा है. बीज से लेकर बाजार तक हम वैल्यू एडिशन करना चाहते हैं. ताकि हमारा किसान भी विश्व बाजार के अंदर ताकत के साथ खड़ा रहे. दुनिया में मछली उत्पादन में भारत दूसरे पायदान पर पहुंच गया है और जल्द ही वह नंबर वन हो जाएगा.













featured
सड़क दुर्घटना में हुई TV एक्टर की मौत, बलिया के रहने वाले थे अमन जायसवाल

बलिया : मुंबई से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। बेल्थरा रोड के रहने वाले होनहार टीवी कलाकार अमन जायसवाल का शुक्रवार को एक सड़क हादसे में निधन हो गया। फिल्म सिटी के पास दोपहर करीब 3 बजे उनकी बाइक को पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस भयानक हादसे में अमन गंभीर रूप से घायल हो गए। तुरंत अस्पताल ले जाने के बावजूद, डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।
अमन जायसवाल बेल्थरा रोड के रहने वाले थे। प्रतिष्ठित व्यापारी दिनेश जायसवाल के पौत्र और आशीष जायसवाल के बेटे थे। वह मुंबई में रहकर टीवी सीरियल्स में मुख्य किरदार निभा रहे थे और अपने काम से बलिया का नाम रोशन कर रहे थे। अमन मुंबई में जब भी किसी प्रोजेक्ट को साइन करते उनके नाम के साथ बलिया का जिक्र जरुर होता था। वह अब तक तीन लोकप्रिय टीवी सीरियल्स में मुख्य भूमिका निभा चुके थे। उनकी आकस्मिक मौत ने पूरे बेल्थरा रोड को गहरे शोक में डाल दिया है।
बड़े बड़े एक्टर्स के साथ धारावाहिक ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ अमन जायसवाल का पहला लीड शो रहा। इसमें उन्होंने आकाश का किरदार निभाया था। जिसके बाद से उनकी पोपुलिराटी दिन ब दिन बदती जा रही थी और उन्हें कई प्रोजेक्ट मिले थे। बलिया के अमन फिल्मी सिटी कही जाने वाली मुंबई में रहकर कई फ़िल्म और सीरियल में किया। अमन की सफलता और संघर्ष की कहानी, युवाओं को प्रेरित करती आई है। अमन ने साबित किया कि छोटे शहर के लोग भी बड़े सपने देख सकते हैं और उन्हें पूरा कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को अमन बाइक से फिल्म सिटी के पास दोपहर करीब 3 बजे किसी ऑडिशन में जा रहे थें। अचानक हाईवे पर एक ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। घायल अमन को उनके दोस्त अभिनेश मिश्रा तुरंत कामा अस्पताल लेकर गए, लेकिन हादसे के आधे घंटे बाद अमन ने दम तोड़ दिया।
अमन की मौत की खबर सुनते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता की हालत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। बेल्थरा रोड में लोग इस असामयिक घटना से गहरे सदमे में हैं। अमन जैसे होनहार कलाकार का यूं असमय जाना वाकई में बेहद दुखद है।
देश
पंजाब में AAP ने तोड़ा गठबंधन, अकेले लड़ने का किया ऐलान

कांग्रेस को एक और बड़ा झटका देते हुए पंजाब में आम आदमी पार्टी ने गठबंधन तोड़कर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इस ऐलान से पहले आम आदमी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव में असम की तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की गुरुवार को घोषणा की। उसने उम्मीद जताई कि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) उन्हें इन सीटों से चुनाव लड़ने की अनुमति देगा।
‘आप’ के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने संवाददाता सम्मेलन में तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि डिब्रूगढ़ से मनोज धनोहर, गुवाहाटी से भावेन चौधरी और सोनितपुर से ऋषि राज को उम्मीदवार बनाया गया है। उन्होंने कहा कि ‘हम एक परिपक्व गठबंधन के भागीदार हैं और हमें पूरा विश्वास है कि ‘इंडिया’ गठबंधन इसे स्वीकार करेगा. लेकिन चुनाव जीतना सबसे महत्वपूर्ण है। हम इन तीन सीट के लिए तुरंत तैयारी शुरू कर रहे है।’
पाठक ने कहा कि ‘अब सभी चीजों में तेजी लानी चाहिए. कई महीनों से बातचीत जारी है लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। हम मोदी सरकार के खिलाफ लड़ाई में ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ हैं। गठबंधन के संबंध में सभी फैसले तुरंत लिए जाने चाहिए।’
देश
लोकसभा चुनाव से पहले AAP ने किया बडे़ स्तर पर संगठन विस्तार, कई विंगों में हुई नियुक्तियां

पंजाब में लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने संगठन विस्तार करते हुए बड़े स्तर पर पदाधिकारियों की नियुक्तियां की हैं। करीब 2500 से अधिक लोगों को संगठन में जगह दी गई है। कुछ दिन पहले पार्टी जॉइन करने वाले नेताओं को बड़ी जिम्मेदारियां मिली है।
गुरदासपुर से भाजपा छोड़ AAP में शामिल हुए स्वर्ण सलारिया को पार्टी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। जबकि डॉ. केडी सिंह और राजिंदर रीहल को स्टेट जॉइंट सेक्रेटरी लगाया गया है। वहीं, फतेहगढ़ साहिब लोकसभा हलका में कैप्टन हरजीत सिंह को लोकसभा वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। इसके अलावा अल्पसंख्यक विंग में बड़ी नियुक्तियां की गई हैं। पार्टी का लक्ष्य सभी 13 लोकसभा सीटों को फतह करना है। क्योंकि CM भगवंत मान पहले ही पंजाब में इस बार 13-0 का नारा दे चुके हैं।
पार्टी की तरफ से जिला से लेकर स्टेट तक संगठन के सभी विंगों में नई तैनाती की गई हैं। इसमें जिला स्तर के डॉक्टर विंग, एक्स इंप्लाई विंग, स्वर्णकार विंग, ट्रांसपोर्ट विंग, इंटेक्चुअल विंग और बीसी विंग शामिल है। बीसी विंग में सबसे ज्यादा लोगों को जगह दी गई। पार्टी ने संगठन को इस तरह मजबूत किया है कि ब्लॉक व गली तक उनकी पहुंच संभव हो पाए। इससे पहले भी पार्टी इस तरह इतने बड़े स्तर पर नियुक्तियां कर चुकी है।
-
featured2 weeks ago
बलिया में 60 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से मारकर हत्या!
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में 373 पुलिसकर्मियों का तबादला, यहां देखिए लिस्ट
-
बलिया1 week ago
बलिया के फेफना थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवकों की मौत
-
featured2 weeks ago
बलिया के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने यूपी स्टेट प्रतियोगिता में बटोरी चमक, 11 पदक जीते
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में लेखपालों का बड़ा फेरबदल, आठ साल से एक ही जगह जमे कर्मचारियों का हुआ ट्रांसफर
-
बलिया2 weeks ago
बलिया एसिड अटैक केस में बड़ा फैसला, दोषी को 10 साल की कैद और 25 हजार का अर्थदंड
-
बलिया2 weeks ago
बलियावासियों के लिए खुशख़बरी, मुंबई से छपरा के बीच चलेगी समर स्पेशन ट्रेन
-
featured4 days ago
बलिया के फेफना में बस्ती में लगी भीषण आग, दर्जनों परिवार बेघर, लाखों की संपत्ति खाक