बलिया
कपड़े में लिपटी मिली लड़की की अधजली लाश, सनसनी

बलिया.
शहर कोतवाली क्षेत्र के शिवरामपुर घाट पर शुक्रवार की सुबह कपड़े में लिपटी लड़की की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि लड़की को अधजला अवस्था में कपड़े में लिपटाकर जल प्रवाह कर दिया गया है जो बहते-बहते शिवराम घाट पर पहुंच गयी है. इस दौरान लाश को देखने के लिए मौके पर कुछ लोगों की भीड़ जुट गयी. जिसे पुलिस ने डांट डपट कर भगा दिया और लाश को वापस जल प्रवाह कर दिया गया. उधर घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा होने लगी, किसी ने हत्या की आंशका जाहिर कर दी तो किसी ने बताया कि कोई गरीब घर की लड़की होगी, जिसे अधजला अवस्था में जल प्रवाह कर दिया गया. इस संबंध में बिचला घाट चौकी इंचार्ज राकेश सोहन सिंह ने बताया कि कुछ लोग दाह संस्कार के लिए शिवरामपुर घाट पर गए हुए थे, इसबीच लोगों की नजर एक कपड़े में लिपटी लाश पर पड़ी, सूचना पाकर जब मैं मौके पर गया और छानबीन की तो पता चला कि लड़की को अधजला अवस्था में कपड़े में लिपटाकर पानी में बहा दिया गया है, मैं और मेरे हमराही वापस लाश को जलप्रवाह कर दिए.













बलिया
बलिया में शादी में हर्ष फायरिंग से दो घायल, एक की हालत गंभीर

बलिया जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र में रविवार रात एक शादी समारोह हर्ष फायरिंग की वजह से दुखद घटना में बदल गया। बारात के दौरान पिपरौता गांव से आए एक व्यक्ति ने लाइसेंसी बंदूक से अचानक फायरिंग कर दी, जिससे दो लोग घायल हो गए।
घटना फरहा लौकी गांव की है, जहां बरवा रत्तीपट्टी ग्राम पंचायत निवासी विश्वेवर की बेटी की शादी थी। बारात मऊ जिले के पिपरौता गांव से आई थी। बारात में शामिल शिवशंकर पुत्र मुसाफिर अपने साथ नाली लाइसेंसी बंदूक लेकर आया था। रात लगभग 11 बजे, जब समारोह में खाना चल रहा था, तभी शिवशंकर ने अचानक फायरिंग कर दी।
गोली लगने से 19 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र रूपचंद, निवासी रामपट्टी तासपुर (भीमपुरा), गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गोली दाहिनी जांघ में लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा। वहीं पास खड़ा शिवशंकर का 14 वर्षीय बेटा शिवम भी छर्रे लगने से जख्मी हो गया।
परिजनों ने घायलों को तुरंत नगरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद लक्ष्मण को गंभीर हालत में मऊ सदर अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल उसका इलाज जारी है।
सूचना मिलते ही भीमपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने शिवशंकर की लाइसेंसी बंदूक जब्त कर ली है और पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
बलिया
जनसेवा को समर्पित ऐश्प्रा, बलिया में शुरू किए दो पेयजल सेवा केंद्र

बलिया में सामाजिक दायित्व निभाते हुए ऐश्प्रा ग्रुप ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। वर्षों से बंद पड़े आरओ सिस्टम की मरम्मत कराकर रविवार को उसे दोबारा चालू किया गया, जिससे नगरवासियों को भीषण गर्मी में राहत मिली।
नगर के चौक और ओक्डेनगंज चौकी क्षेत्र में इन शुद्ध पेयजल केंद्रों का उद्घाटन नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने किया। इस अवसर पर उन्होंने ऐश्प्रा बलिया के संचालक राहुल सराफ को इस नेक कार्य के लिए बधाई दी और बाकी बंद पड़े दो आरओ यूनिट को भी शीघ्र चालू करने का अनुरोध किया। इस पर राहुल सराफ ने सकारात्मक आश्वासन दिया कि शेष आरओ प्लांट्स को भी जल्द क्रियाशील किया जाएगा।
कार्यक्रम में सभासद प्रतिनिधि अलाउद्दीन खान, विशुनीपुर से सभासद प्रतिनिधि, मैनेजर रज़ी अहमद, मधुरेश सिंह, अमन सोनी, राजू कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
राहुल सराफ ने जानकारी दी कि ऐश्प्रा आगामी छह माह तक इन आरओ सिस्टम्स की निगरानी और रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी निभाएगी, ताकि नगरवासियों को सतत रूप से स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल मिलता रहे।
बलिया
बलिया में देर रात आटा चक्की मालिक का अपहरण, व्यापारी को घर से उठा ले गए बदमाश

बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र में आटा चक्की के मालिक के अपहरण का मामला सामने आया है। घटना शनिवार देर रात की है जहाँ रात दो बजे हथियारों से लैस नक़ाबपोश बदमाश आए और घौसोती गांव के रहने वाले 55 वर्षीय अजय तिवारी का उनके ही घर से अपहरण कर लिया।
हैरानी की बात ये है कि वारदात के वक्त घर के अन्य सदस्य मौजूद थे, लेकिन बदमाश इतनी ज्यादा संख्या में हथियार लेकर आए थे, कि कोई कुछ विरोध नहीं कर सका। व्यापारी की पत्नी ने बदमाशों की विरोध किया, तो बदमाशों ने महिला की बेरहमी से पिटाई की।
जानकारी के अनुसार, करीब 15-20 बाइक और एक चार पहिया वाहन पर सवार होकर बदमाश पहुंचे थे। अजय तिवारी उस समय अपनी आटा चक्की में काम कर रहे थे। शोर सुनकर उनकी पत्नी बाहर आईं तो बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और अजय तिवारी को जबरन अपने साथ ले गए। अजय तिवारी के बेटे महामृत्युंजय तिवारी ने बताया, रात को हार्न की आवाजें सुनाई दीं। पिताजी आटा पीस रहे थे, मां चौकी पर बैठी थीं। तभी बदमाश आए और मां के साथ मारपीट कर पिताजी को लेकर भाग गए।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने रविवार सुबह घटनास्थल का दौरा किया और परिजनों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि 29 अप्रैल को गांव में आई एक बारात के दौरान अजय तिवारी का कुछ युवकों से विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि बारात में आए कुछ लोग तिवारी के घर के पास टॉयलेट करने लगे थे, जिस पर टोका गया तो कहासुनी हो गई। इसके बाद मामला थाने भी पहुंचा था और दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी।
एसपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया जा रहा है।
-
featured3 weeks ago
बलिया में 60 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से मारकर हत्या!
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में 373 पुलिसकर्मियों का तबादला, यहां देखिए लिस्ट
-
बलिया2 weeks ago
बलिया के फेफना थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवकों की मौत
-
featured1 week ago
बलिया के फेफना में बस्ती में लगी भीषण आग, दर्जनों परिवार बेघर, लाखों की संपत्ति खाक
-
बलिया3 weeks ago
बलिया एसिड अटैक केस में बड़ा फैसला, दोषी को 10 साल की कैद और 25 हजार का अर्थदंड
-
बलिया3 weeks ago
बलियावासियों के लिए खुशख़बरी, मुंबई से छपरा के बीच चलेगी समर स्पेशन ट्रेन
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी को 20 साल की सजा
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में नगर पालिका विस्तार के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध, कलेक्ट्रेट पर सौंपा ज्ञापन