Connect with us

बलिया

बलिया: खाद्य सुरक्षा विभाग ने मारा छापा, नष्ट करवा दिए 31 हजार के लड्डू?

Published

on

बलिया। सोमवार को बलिया खाद्य सुरक्षा विभाग ने जिले के मिठाई दुकानों में छापेमारी की। अभिहित अधिकारी महेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में बलिया नगर के कई मिठाई दुकानों में छापेमारी की गई। इन सभी दुकानों से खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिठाइयों के नमूने इकट्ठे किए। विभाग इन मिठाइयों की जांच करेगा। विभाग दीपावली से मिठाइयों में होने वाली मिलावट को लेकर जांच कर रहा है।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आयुक्त और बलिया की जिलाधिकारी के आदेश खाद्य सुरक्षा विभाग दीपावली से पहले नगर के दुकानों में छापेमारी कर रहा है। आज नगर क्षेत्र आर्य समाज रोड स्थित जायसवाल जलपान गृह पर छापेमारी की। जायसवाल जलपान गृह के फ्रीजर और काउंटर पर रखी गई मिठाइयों में खाद्य सुरक्षा विभाग को मिलावट का संदेह हुआ। जिसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने इस दुकान से खोया, पनीर और कुछ अन्य मिठाइयों से नमूना एकत्र किया। खुले तौर पर रखी गई मिठाइयों को ढ़क कर रखने और कुड़ेदान को साफ रखने का निर्देश देकर दस्ता आगे बढ़ा।

आर्य समाज रोड के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम पहुंची मालगोदाम रोड। यहां मद्धेशिया मिष्ठान भंडार के दो अलग-अलग प्रतिष्ठानों में छापेमारी हुई। अधिकारियों ने इन दुकानों से भी कई मिठाइयों के नमूने लिए। यहां खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने खुले में रखा हुआ दूषित हो चुके चीनी के शीरे को नष्ट करवाया। अनुमान के मुताबिक चीनी का शीरा लगभग चालीस किलोग्राम के करीब था।

मद्धेशिया मिष्ठान भंडार के ही एक अन्य दुकान में फ्रीजर में गोंद की लड्डू रखी गई थी। खाद्य सुरक्षा विभाग को भौतिक परीक्षण के दौरान ये लड्डू खराब मालूम हुए। जिसके बाद 31 हजार रुपए का 82 किलोग्राम लड्डू नष्ट करा दिया गया। यहां से बर्फी के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

मद्धेशिया मिष्ठान के बाद बारी आई एससी कॉलेज चौराहा स्थित कामधेनु स्वीट्स में जांच की। कामधेनु में जब खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम पहुंची तो बुरी तरह गंदगी पसरी हुई थी। पहले तो अधिकारियों ने दुकान के मालिक को तुरंत सफाई कराने का आदेश दिया। इसके बाद यहां से भी कई मिठाइयों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए।

बता दें कि बलिया के अभिहित अधिकारी महेन्द्र श्रीवास्तव ने आम लोगों से अपील की है कि “दीपावली के मौके पर किसी भी प्रकार का पैकेट बंद सामान FSSAI का मुहर और नंबर देखकर ही खरीदें।” उन्होंने बताया कि “दीपावली और छठ पूजा को देखता हुए विभाग सक्रिय है। पर्व-त्यौहारों के समय में मिलावट बढ़ जाती है। इसे देखते हुए बलिया खाद्य सुरक्षा विभाग पूरी तरह मुस्तैद है।”

आज जिले के नगर क्षेत्र में हुई छापेमारी में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव व खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेन्द्र कुमार, चन्द्र प्रकाश यादव और प्रेम कुमार यादव शामिल थे।

बलिया

बलिया में सड़क हादसे में व्यवसायी की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Published

on

बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में एक व्यवसायी की मौत हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं परिजन इस घटना को हत्या का मामला बता रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, व्यवसाई पारस रौनियार बाइक से सुखपुरा से बलिया अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में करनई गांव के पास सुखपुरा-बलिया मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घायल पारस को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

परिजनों का कहना है कि ये हादसा नहीं हत्या है। परिजनों का कहना है कि मृतक के शरीर पर जख्म सड़क हादसे नहीं, मारपीट के लग रहे हैं। अगर यह एक्सीडेंट होता, तो बाइक क्षतिग्रस्त होती, लेकिन बाइक सुखपुरा थाने पर सही हालत में मिली। पारस का मोबाइल, सोने की चेन और नकद रुपए गायब हैं।

घटना की सूचना मिलते ही सुखपुरा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल का मुआयना किया। पारस रौनियार की मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।

Continue Reading

बलिया

बलिया में 2 साल पुराने हत्या के प्रयास से जुड़े मामले में आरोपी को 10 साल की सजा

Published

on

बलिया कोर्ट ने हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को 10 साल के कारावास की सजा सुनाई है। इसी के साथ आरोपी को 10 हजार का हर्जाना भी भरना होगा। हर्जाना न भरने की स्थिति में आरोपी को तीन महीने का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतान होगा।
जनपद न्यायाधीश अमित पाल सिंह की अदालत ने टीकादेवरी निवासी एक महिला ने थाना चितबड़ागांव पर लिखित प्रार्थना पत्र के साथ शिकायत दर्ज कराई थी कि एक नवंबर 2022 को उसके ससुर खेत में गए थे। देवर सुनील तिवारी पुत्र बलिराम तिवारी मौके पर पहुंचे और उनको गालियां देने लगे। हाथ में लिए धारदार हथियार से उनके गले पर वार कर दिया है। इससे उनकी गर्दन, मुंह, कान आदि पर गंभीर चोट आई। इसके बाद शोर सुनकर लोग आए और आरोपी सुनील तिवारी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।
इस पूरे मामले में एफआईआर चितबड़ागांव थाने में दर्ज की गई थी। मामले की सुनवाई जिला जज के न्यायालय में चल रही थी। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद आरोपी के खिलाफ दोष साबित पाया गया। इस मामले में न्यायाधीश अमित पाल सिंह की अदालत ने सुनील तिवारी को 10 साल के कारावास और 10 हजार के अर्थदंड से दंडित किया है। अर्थदंड न अदा करने पर 3 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
Continue Reading

बलिया

बलिया में मानक पूर्ण करने वाले स्कूल ही बनाए जाएंगी बोर्ड परीक्षा के केंद्र

Published

on

बलिया में बोर्ड परीक्षा को लेकर योजना बनाई जा रही है। इसी को लेकर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपदीय यूपी बोर्ड परीक्षा केन्द्र निर्धारण समिति की बैठक ली। इस बैठक में जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षा आयोजन को लेकर दिशा निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने प्रस्तुत केंद्रों की समीक्षा करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक एवं सभी उप जिलाधिकारियों को प्रस्तुत सभी केन्द्रों का परीक्षण कर आवागमन की सुविधा, दूरी, ब्लैक लिस्टेड न हो, पर्याप्त फर्नीचर व कमरे आदि मानक पूर्ण करने वाले विद्यालयों को ही केन्द्र बनाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!