बलिया। जिले में 3 अलग-अलग जगहों पर आगजनी की घटनाओं में लाखों का नुकसान हो गया। जहां आगजनी में कीमती सामान और नकदी जलकर खाक हो गई। रसड़ा, रतसर और सहतवार में भीषण आग लगी। एक जगह झोपड़ियों तो दूसरी जगह दूकान में आग लगी इसके अलावा एक मकान में भी आगजनी हुई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। दुकान में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
पहला मामला रसड़ा का है, जहां अठिलापुरा गांव के पूर्वी टोला ललित बस्ती में करीब 3 बजे अज्ञात कारणों के आग लग गई। जहां 5 झोपड़िया जल गई। इस दौरान उसमें रखा नगदी समेत घर-गृहस्थी का सारा सामान जल गया। इस ग्रामीणों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की। जानकारी के मुताबिक गांव के श्रीकांत राम के परिवार के लोग मवेशियों के लिए चारा लेने के लिए खेत में गए थे। इस दौरान उनकी झोपड़ी ने किसी प्रकार आग पकड़ ली। आग की लपटों ने कुछ देर में ही बड़ा रुप धारण कर लिया।
देखते ही देखते आग ने लालबहादुर राम, श्यामलाल राम की एक-एक और शिवलाल राम की दो झोपड़ियों को अपने चपेट में ले लिया। झोपड़ी में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन, बिस्तर, चौकी, भूसा आदि सामान आग की भेंट चढ़ गए। आगजनी में शिवलाल के झोपड़ी में रखे लगभग 10 हजार रूपए नगदी भी जल गया। पीड़ित परिवारों का कहना है कि घटना के वक्त उनके परिवार के लोग कोई खेत में काम करने तो कोई मवेशियों के लिए चारा काटने गये हुए थे।
दूसरी घटना रतसर की है, स्थानीय कस्बे के सदर बजार स्थित बड़सरी निवासी शिवशंकर गुप्त की कपड़ा और सुहंवा निवासी अक्षयलाल वर्मा की खाद की दुकान आग लग गई। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग आग पर पानी डालकर काबू पाने के कोशिश में जुट गए। कुछ देर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि जब तक आग शांत हुई दोनों दुकानों में मौजूद हजारों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो चुके थे। दुकानदारों का कहना है कि यह घटना शार्ट-सर्किट के चलते हुई है।
तीसरी घटना सहतवार की है, जहां स्थानीय कस्बा क्षेत्र के वार्ड नम्बर 11 निवासी मीना देवी के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक घर में मौजूद घर-गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया था। पीड़ित महिला का कहना है कि आगजनी में घर में मौजूद टीवी, फ्रिज, आभूषण, पंखा, कपड़ा के साथ ही करीब 15 हजार रुपये नगदी जल गया। लोगों की काफी कोशिश के आग बुझी।
बलिया की आरा नई रेल लाइन को लेकर पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने महत्वपूर्ण…
उत्तरप्रदेश पुलिस लिखित परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। इन परिणामों में बलिया के…
बलिया के सवरूपुर गांव के पास दर्दनाक हादसा हो गया, यहां रोडवेज बस और जीप…
बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने…
बलिया कोर्ट ने हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को 10 साल के कारावास…
बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला…