Connect with us

Uncategorized

अल्लामा इकबाल(र.अ.) से मंसूब झूठे अशआर…देखिये विडियो

Published

on

अस्सलामवालैकुम दोस्तों दौरे हाज़िर की इजादात में सेल फोन भी एक कमाल की चीज़ है इसकी वजह से आप हर वक़्त अपने लोगो से राब्ते में रहते हैं आपको बता दें कि सेल फोन के ज्यादा इस्तेमाल से इसके ज़रिये बहुत सी गलत फहमियां पैदा की जा रही हैं अक्सर ऐसा होता है कि किसी भी बात को बुजुर्गो की तरफ मंसूब करके लिख दिया जाता है इसमें सबसे ज्यादा अलामा इकबाल की शायरी की तादाद सबसे ज्यादा रहती है और जब कुछ लोगो के ज़रिये इसकी छानबीन की जाती है तो जिस बुज़ुर्ग की तरफ इसे मंसूब किया गया है उससे इसका कोई ताल्लुक नहीं होता है.

आपको बता दें कि हर आदमी में इतनी कुवत नहीं होती है की वो खरे और खोते को पहचान सके और कई लोग बिना सोचे समझे इस तरह के पैगामात आगे भेजते रहते हैं ज़ाहिर है कि ये नामुनासिब अमल है और इन्टरनेट ने इसे और पेचीदा बना दिया है उर्दू शायरी में अल्लामा इकबाल की हैसियत और उनके मर्तबे से कौन वाकिफ नहीं है इसकी एक वजह ये है कि लोगो में अल्लामा इकबाल की शायरी लोगो में बहुत मकबूल है.

दूसरी बात ये भी है कि आवाम में अल्लामा इकबाल को लेकर एक सोच भी है कि उनका कहा गलत नहीं हो सकता है इसीलिए अल्लामा इकबाल की शायरी इन्टरनेट पर बहुत चलन में है इनमे से कुछ ऐसे अशआर हैं जिनके पढने से दिल कुढ़ता है मगर हज़ारो गुज़ारिशो के बावजूद इन्हें तराशने वाले लोग बाज़ नहीं आते और जब हम अल्लामा इकबाल की किताबों को पढ़ते हैं तो देखते हैं कि अल्लामा इकबाल ने अपनी शायरी को कई तरीके से सजाया है.

जिसमे मर्दे-ए-मोमिन,इंसानी अजमत,हरकत ओ अमल,कौमी गैरत,हुब्बुलवतनी और खुदी का फलसफा वगैरह काफी अहम् है लोगो को इन्टरनेट पर कभी इससे ताल्लुक रखता हुआ कोई शेर नज़र आता है तो इसे हैश टैग अल्लामा इकबाल लगाकर फ़ौरन इसे शेयर का देते हैं इन्टरनेट और सोशल मीडिया की दुनिया में बिल्खुसूस फेसबुक,ट्वीटर पर अल्लामा इकबाल के नाम पर बहुत सी ऐसी शायरी ..आगे देखिये विडियो.

Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

बलिया के चिलकहर में अराजक तत्वों ने तोड़ी अम्बेडकर प्रतिमा, पुलिस बल तैनात

Published

on

बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। यहां असामाजिक तत्वों ने नरांव शिव मंदिर के प्रांगण के पास में स्थापित अम्बेडकर प्रतिमा की अंगुली तोड़ दी और प्रतिमा के चेहरे सहित शरीर पर पेंट अराजक तत्वों ने फेंक दिया।

गुरुवार सुबह जब इसकी जानकारी मिलने पर सैकड़ों की भीड़ इकट्ठी हो गई और पुलिस को सूचना दी। सीओ सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई। ग्रामीणों का आरोप था कि यह चौथी बार है जब प्रतिमा को तोड़ा गया है, हर बार पुलिस सिर्फ कार्रवाई का आश्वासन देती है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। इस बार भी अभी तक अराजकतत्वों को पकड़ नहीं गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सीसीटीवी कैमरा नहीं लगेगा और बाउंड्री नहीं होगी तब तक हम लोग यहां से नहीं जाएंगे। नराव में स्थापित अंबेडकर प्रतिमा को अभी फरवरी माह में ही अराजकतत्वों ने तोड़ दी थी। पुलिस ने मरम्मत करा कर लोगों को शांत कराया था। उसे समय भी ग्रामीणों ने सीसीटीवी कैमरा लगवाने और चहादिवारी करने की मांग की थी।

पुलिस ने आश्वासन दिया था कि एक माह के अंदर हो जाएगा, लेकिन नहीं हो पाया। गुरुवार की सुबह चौथी बार प्रतिमा को तोड़ा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस बार जब तक सीसीटीवी कैमरा और बाउंड्री वॉल नहीं होगा हम लोग नहीं मानेंगे। अभी मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है।

 

Continue Reading

Uncategorized

बलिया में रेवती रेलवे स्टेशन को पूर्ण स्टेशन के रूप में बहाल करने की मांग को लेकर फिर एकजुट हुए लोग

Published

on

बलिया के रेवती हाल्ट रेलवे स्टेशन को दोबारा से पूर्ण स्टेशन के रूप में बहाल करने की मांग को लेकर एक बार फिर लोग एकजुट हुए। हजारों लोगों का जत्था रेलवे स्टेशन पर जुटा। विभिन्न स्थानों से आए लोगों ने अपनी आवाज उठाई। हालांकि, रेलवे स्टेशन पुलिस ने धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को परिसर में बैठने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हॉट टॉक हुआ।

धरने को संबोधित करते हुए रेलवे स्टेशन बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण पाण्डेय ने बताया कि रेलवे स्टेशन आजादी के मूक गवाह है, जिसके पहले हॉल्ट स्टेशन बना दिया है। हम बार-बार धरना प्रदर्शन करके स्टेशन को पूर्ण स्टेशन का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक हमारी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है, जिससे मजबूर होकर हमें धरना प्रदर्शन करना पड़ा।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी ने बताया कि 13 सितंबर को रेवती निवासी एक व्यापारी ट्रेन पकड़ते समय दोनों पैर कट गए, जिसके कुछ दिनों बाद उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने इस घटना का जिम्मेदार रेवती को हाल्ट बनाने की सुविधा विहीनता को बताया।

बता दें कि प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मांग पूरी नहीं होने पर अनशन की भी चेतावनी दी। राणा योगेंद्र विक्रम सिंह माण्डलू ने कहा कि “हमारा धरना-प्रदर्शन क्रमिक अनशन तब तक चलेगा जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं।” अमित पाण्डेय पप्पू ने इसे आजादी से पहले का स्टेशन बताते हुए इस पर ध्यान देने की अपील की। डॉ. आरबीएन पाण्डेय ने कहा कि धरना प्रदर्शन के बाद आमरण अनशन की तैयारी है।

धरने से पहले नगर पंचायत रेवती बाजार के व्यापारियों ने पूर्ण रूप से बाजार बंद रखा और धरना प्रदर्शन में भाग लिया। इस दौरान एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी और सीओ बैरिया मोहम्मद उस्मान धरनास्थल पर पहुंचे और वार्ता की। उन्होंने चार मांगपत्र लिए और धरनास्थल पर चार लोगों को बैठकर प्रदर्शन करने की सहमति दी।

कार्यक्रम का संचालन कामरेड ओमप्रकाश उर्फ मुन्नू कुंवर ने किया। इस दौरान आरपीएफ प्रभारी बीके सिंह और थानाध्यक्ष रेवती रोहन राकेश सिंह मय फोर्स मुस्तैद रहे। मौके पर आरएनपी स्कूल की प्रबंधक सुनीता पाण्डेय, महावीर तिवारी, विरेश तिवारी, अरूण तिवारी, भोला ओझा, राजेश गुप्ता सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

Continue Reading

Uncategorized

बलिया में अपने स्थान पर किसी दूसरे व्यक्ति को फर्जी रूप से परीक्षा दिलाने वाला आरोपी गिरफ्तार

Published

on

बलिया में बीएड परीक्षा में फर्जी एडमिट कार्ड बनाकर अपने स्थान पर किसी दूसरे व्यक्ति से परीक्षा दिलाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एयरफोर्स से रिटायर्ड कर्मचारी है और उसने अपनी जगह पर किसी और को परीक्षा देने भेजा था।

बताया जा रहा है कि बलिया के राम दहिन सिंह इंटर कॉलेज आमघाट पर 9 जून को परीक्षा आयोजित की गई थी। इस दौरान एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया। उसने अपना नाम दिलीप कुमार सिंह बताया। दिलीप कुमार वास्तिवक परीक्षार्थी पंकज कुमार सिंह की जगह परीक्षा दे रहा था। इसने पंकज कुमार के एडमिट कार्ड पर फर्जी तरीके से अपना फोटो लगाया और उपस्थिति पुस्तिका पर फर्जी हस्ताक्षर बनाया। पुलिस ने दिलीप को हिरासत में लेकर पंकज की तलाश शुरू कर दी।

16 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने पंकज कुमार को गिरफ्तार किया। अभियुक्त एयरफोर्स का रिटायर्ड कर्मचारी बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर ली है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!