Connect with us

बलिया

DM के निर्देश पर चला विद्युत चेकिंग अभियान, बेल्थरारोड में विजलेंस की छापेमारी !

Published

on

बलिया में जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर विद्युत चेकिंग अभियान में तेजी लाई जा रही है। बेल्थरारोड में विजलेंस की टीम ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान 135 कनेक्शन चेक किए गए। विद्युत चोरी के आरोप में एक उपभोक्ता से 40 हजार रुपये वसूले गए। साथ ही 6 अवैध लाइन काटी गई। साथ ही 26 मीटर घरों से बाहर किए गए। और 2 उपभोक्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी। कार्रवाई से अवैध बिजली चोरी करने वालों में हड़कम्प मचा रहा।

बता दें गुरुवार को डीएम सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर अधीक्षण अभियंता रविन्द्र कुमार जैन के नेतृत्व में बेल्थरा रोड नगर में 8 टीमों के माध्यम से विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें विद्युत चोरी के आरोप में एक उपभोक्ता से 40 हजार रुपए सम्मन शुल्क वसूला गया। 135 कनेक्शन की जांच की गई। 6 अवैध लाइन कटी गई। 26 मीटर घरों से बाहर किए गए। 2 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। बताया कि क्षेत्र में सलाना 2 सौ करोड़ रुपए की विद्युत चोरी/क्षय के मद्देनजर जबरदस्त चेकिंग अभियान जारी है। अभियान के तहत उपभोक्ताओं के 26 विद्युत मीटर उनके घरों के बाहर कराया गया।

अधीक्षण अभियंता जैन का कहना है कि एमडी विद्युत वितरण द्वारा आदेश जारी किया गया है। जिसका विद्युतकर्मियों द्वारा अनुपालन किया जा रहा है। इस मौके पर सुरेंद्र कुमार अधिशासी अभियंता मीटर, राजेंद्र सिंह अधिशासी अभियंता मीटर, एसडीओ अजय मिश्र, अवधेश यादव सहायक अभियंता मीटर, शुभम मौर्य सहायक अभियंता मीटर, अवर अभियंता हरिप्रताप प्रजापति, हुकुम चन्द अवर अभियन्ता पशुहारी, विजिलेंस जेई वृजेश कुमार, इंस्पेक्टर बिजलेंस पंकज यादव, चौकी इंचार्ज सीयर मदनलाल, कांस्टेबल अंकुर वर्मा व महिला कांस्टेबल तथा स्थानीय विद्युत कर्मचारी व पुलिस शामिल रही।

Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बलिया

बलिया की फेफना पुलिस ने 3 गौ तस्करों को किया गिरफ्तार

Published

on

बलिया के फेफना स्थानीय पुलिस ने तीन गौ तस्कर को पिकअप के साथ सागरपाली थम्हनपुरा मार्ग पर बघेजी गांव के समीप से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में पाबंद कर चालान न्यायालय कर दिया। जानकारी के अनुसार ने गुरुवार को थाना फेफना पुलिस टीम द्वारा तीन गौ तस्कर को पिकअप समेत गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर खास की सूचना पर सुबह के समय ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के समीप पिकअप से बघेजी गांव सामने पिकअप से लदे गोवंश पशुओ को लेकर जा रहे थे। पुलिस को देख पिकअप के चालक व उनका सहयोगी व्यक्ति पिकअप छोड़कर भागने लगे। तभी, भाग रहे तीनों व्यक्तियो को पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया।

इसमें मुबारकपुर, आजमगढ़ निवासी बदरे आलम उर्फ राजा(21), हलधरपुर, मऊ निवासी प्रियांशु उर्फ राज रावत(18) व इच्छा चौबे के पूरा नरही निवासी मोहित साहनी को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से पिकअप (UP54AT2453) व 03 गोवंश को बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ़ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही हेतु चालान न्यायालय कर दिया गया।

Continue Reading

बलिया

पुलिस अधीक्षक ने 34 उप निरीक्षकों का किया स्थानांतरण, 25 चौकियों को मिले नए इंचार्ज

Published

on

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जनहित और प्रशासनिक उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए 34 उप निरीक्षकों का तात्कालिक रूप से स्थानांतरण किया है। यह कदम कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए उठाया गया है।

इस तबादले के तहत 25 पुलिस चौकियों को नए इंचार्ज मिल चुके हैं। पुलिस अधीक्षक ने स्थानांतरित उप निरीक्षकों को संबंधित आदेशों से अवगत कराते हुए, उनके तत्काल अनुपालन को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

यहां देखिए स्थानांतरण की लिस्ट :-

Continue Reading

बलिया

बलिया पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के आरोपी को किया गिरफ्तार, अपहृत नाबालिग को सकुशल बरामद

Published

on

बलिया के थाना पकड़ी पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर अपहृत नाबालिग को सकुशल बरामद किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

थाना पकड़ी के थानाध्यक्ष लालमणि सरोज और उप निरीक्षक अजय कुमार यादव की टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह सफल ऑपरेशन अंजाम दिया। आरोपी की पहचान सचिन रजक के रूप में हुई है, जो पकड़ी गांव का रहने वाला है और 19 वर्ष का है।

पुलिस ने आरोपी को 19 फरवरी को टंडवा बाजार के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ थाना पकड़ी में भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत और पॉक्सो एक्ट की धारा 5L/6 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह कार्रवाई क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ पुलिस के सख्त रवैये को दर्शाती है।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!