Connect with us

टेक्नोलॉजी

बलिया- अब ऑनलाइन जमा कर सकते हैं बिजली बिल

Published

on

बलिया- बिजली एक ऐसी जरूरत की वस्तु हो गई है । जो लगभग आज हर घर में उपलब्ध है । आज गांव में भी बिजली का काफी प्रसार हो चुका है। लेकिन गांव में अभी बिजली के बिल हर महीने बेस पर नहीं पहुंच पाते हैं । साथ ही में यदि आप बिजली ऑफिस के चक्कर नहीं काटना चाहते हैं। और किसी भी प्रकार की समस्या से बचने के लिए आप पहले से ही Electricity Bill Status ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं। तो यहां पर हम आपको बताने जा रहे हैं । कि आप किस तरह से घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन बिजली का बिल चेक कर सकते हैं । साथ ही हम अगली पोस्ट में बताएंगे आप ऑनलाइन बिजली का बिल पेमेंट कैसे कर सकते हैं।

नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई (भीम), मोबाइल वॉलेट जैसे- एयरटेल मनी, वोडा फोन एम-पैसा, पेटीएम, मोबिक्विक आदि के माध्यम से भी बिजली बिल भर सकते हैं।

ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता अपने ग्राम पंचायतों में कार्यरत सभी उपभोक्ता सेवा केंद्र, सीएससी पर विद्युत बिलों का भुगतान कर सकते हैं। अधिशासी अभियंता हरिशंकर ने कहा कि पुराने बिलों में से कंज्यूमर आईडी देखकर सीएससी से बिजली का बिल भी निकलवाकर और वहीं जमा भी करा दें। बिल में यदि किसी सुधार की जरूरत है तो संबंधित उपखंड अधिकारी या अधिशासी अभियंता से संपर्क कर संशोधित कराकर बिल जमा करा दें।

उन्होंने बताया कि विद्युत वितरण खंड प्रथम के अंतर्गत रसड़ा एवं बेल्थरा क्षेत्र है, जबकि द्वितीय में बलिया टाउन के साथ-साथ फेफना विधानसभा के सभी उपकेंद्र हैं। खण्ड-तृतीय में बांसडीह एवं सिकंदरपुर तथा विद्युत वितरण खंड चतुर्थ में दुबहड़, सोनवानी, रेवती, सहतवार उपकेंद्र के साथ बैरिया तरफ के सभी उपकेंद्र हैं।

 

ऑनलाइन Electricity Bill Status चेक करने के मेथड –

ऑनलाइन Electricity Bill Status चेक करने के लिए दो तरीके मौजूद है । पहला तरीका आप ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर बिजली का बिल चेक कर सकते हैं । दूसरे तरीके में आप मोबाइल ऐप डाउनलोड करके अपना बिजली का बिल चेक कर सकते हैं । दोनों तरीके के बारे में मैं आपको अलग-अलग बता रहा हूं।

ऐप्प डाउनलोड करके Electricity Bill Status कैसे चेक करें –

आज लगभग हर सेवा के लिए मोबाइल ऐप्स मौजूद है। इसी तरह Electricity Bill Status चेक करने के लिए भी गूगल प्ले स्टोर पर ऐप्स उपलब्ध है । नीचे बताये गए तरीके से आप ऐप्स का उपयोग करके बिजली का बिल पता कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Play Store से Quick Bijli Bill Payment एप्प डाउनलोड करना होगा । आप चाहे तो यहाँ पर क्लीक करके डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है ।
  • अब आप Quick Bijli Bill Payment ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें।
  • डाउनलोड करने के बाद अब आप इसे मोबाइल एप को ओपन करें।
  • ओपन करने के बाद आपको अपने राज्य का नाम चुनना होगा। राज्य के नाम के साथ में ही उस राज्य में सप्लाई करने वाली बिजली कंपनी का भी नाम दिया रहेगा।
  • राज्य का नाम सेलेक्ट करने के बाद अब उस बिजली सप्लाई कंपनी की वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
  • यहां पर आपको एक बॉक्स दिखाई पड़ेगा जिसमें आपको अपना 10 अंको का BP नंबर डालना होगा।
  • जैसे ही आप अपना 10 अंकों का BP नंबर डालकर नेक्स्ट ऐरो के निशान पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे । तो
  • आपको आगे से पेज में कैप्चा कोड फिल करने का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन में आपको दिखाई दे रहे कैप्चा कोड को भर देना है।
  • कोड करने के बाद नेक्स्ट ऐरो पर क्लिक करके आगेबढ़े।
  • कैप्चा कोड भरने के बाद जब आप आगे बढ़ेंगे तो आपके मोबाइल स्क्रीन पर आपके पूरे महीने के बिजली बिल की पूरी डिटेल्स खुलकर सामने आ जाएगी।
  • इस डिटेल्स में उपभोक्ता का नाम , बिल नंबर, किस महीने का बिल है , बिल जमा करने की आखिरी तारीख, कुल कितना बिजली का बिल है और साथ ही में कितना सर चार्ज आपको देना पड़ेगा । सारी डिटेल्स आपको यहाँ पर मिलेगी।

नोट – यहां पर आपको मैंने छत्तीसगढ़ Electricity Bill Status को चेक करने के बारे में बताया है। आप इसी तरह से किसी भी राज्य के बिजली का बिल चेक कर सकते हैं।

ऑनलाइन वेबसाइट से Electricity Bill Status कैसे चेक करें-

दोस्तों आप चाहें तो आप ऑनलाइन बिजली का बिल वेबसाइट पर जाकर भी चेक कर सकते हैं .। इसके लिए आपको अपने राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली कम्पनी की वेबसाइट पर जाना होगा । हर राज्य की अलग-अलग वेबसाइट होती है। जैसे तेलंगाना के लिए www.tssouthernpower.com है। क्योंकि तेलंगाना में TSSPDCL कंपनी की बिजली सप्लाई करती है। नीचे मैं आपको विस्तार पूर्वक बताने जा रहा हूँ कि आप ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से अपने राज्य का भी अपना बिजली बिल कैसे चेक कर सकते हैं।

बता दें की उत्तर प्रदेश – UPPCL यूपी में बिजली सप्लाई करती  है

 

Advertisement        
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

featured

योगी सरकार में मंत्री बनने के बाद दानिश अंसारी ने कही बड़ी बात !

Published

on

उत्तरप्रदेश में योगी सरकार 2.0 के मंत्रिमंडल में दानिश आजाद अंसारी की नए मुस्लिम मंत्री के तौर पर एंट्री हो गई है। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री और बलिया के युवा नेता दानिश अंसारी योगी सरकार में इकलौते मुस्लिम मंत्री बनाए गए हैं। मंत्री पद मिलने को अंसारी ने एक समर्पित कार्यकर्ता के लिए पार्टी शीर्ष नेतृत्व के भरोसा बताया है। साथ ही विश्वास दिलाया कि वह ईमानदारी के साथ अपना कर्तव्य निभाएँगे। इस दौरान विपक्ष पर भी जमकर हमलावर हुए।

राज्य मंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद दानिश ने कहा कि ‘मेरे जैसे एक आम कार्यकर्ता को पार्टी नेतृत्व ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है। इसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं। और विश्वास दिलाता हूं कि पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करुंगा’ साथ ही मंत्री पद मिलना अप्रत्याशित होने के सवाल पर कहा कि ‘ऐसा नहीं था दरअसल भाजपा अपने हर कार्यकर्ता की मेहनत की कद्र करती है। यह मेरे जैसे साधारण कार्यकर्ता के लिए पार्टी शीर्ष नेतृत्व के भरोसे का प्रतीक है।

विपक्ष पर दानिश अंसारी का हमला- नवगठित सरकार के एकमात्र मुस्लिम मंत्री ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने मुसलमानों के मन में बीजेपी के लिए नफरत और भ्रम फैलाया, लेकिन अब यह भ्रम जाल टूट चुका है। ‘मुसलमानों का भाजपा में विश्वास बढ़ रहा है भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं का काफी फायदा मुस्लिम समुदाय को मिल रहा है सरकार धर्म और जाति पूछकर योजनाओं का फायदा नहीं देती। भाजपा मुसलमानों की बुनियादी सुविधाओं और जरूरतों के लिए काम करती है।

Continue Reading

टेक्नोलॉजी

फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट: Redmi Note 8 जीतने का सुनहरा मौका !

Published

on

टेक्नोलॉजी डेस्क: एक्स्ट्रा टैलेंट्स फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए ऑनलाइन कॉन्टेस्ट शुरू किया है जिसमें अपने मोबाइल से सुंदर फोटो खींचकर पोस्ट करना है और इनाम के हक़दार बनना है। ये कॉन्टेस्ट बच्चों जवानों के उत्साह को बढ़ाने और फोटोग्राफी में रुचि बढ़ाने में मददगार साबित होगा।

जिनको शौक है फोटोग्राफी का वह भी यहां अपने फोटो को शेयर करें और इनाम जीतने का मौका हासिल करें और ज़्यादा से ज़्यादा अपने फ़ोटो/तस्वीरों को लोगों तक पहुंचाने में ऐसे कॉन्टेस्ट का हिस्सा बने।यहां आप को कुछ सुझाव दिये जा रहे हैं जिससे आपको भाग लेने में आसानी होगी XtraTalents.com के फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट में भाग लेकर आप एक Redmi Note 8 फोन जीत सकते हैं | इस प्रतियोगिता में भाग लेना बहुत आसान है।

आपको कुछ आसान स्टैप्स का पालन करना होगा और आप बिल्कुल नया Redmi Note 8 जीत सकते हैं | कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए ज़रूरी स्टैप्स- वेबसाइट http://xtratalents.com पर जाएं दाहिने कोने पर स्थित JOIN बटन पर क्लिक करें कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए ज़रूरी स्टैप्स वेबसाइट http://xtratalents.com पर जाएं दाहिने कोने पर स्थित JOIN बटन पर क्लिक करें आपके मोबाइल पर आए OTP को बॉक्स में इंटर करके SUBMIT बटन पर क्लिक करें

और यदि आपने सिर्फ ईमेल दिया है तो अपनी ईमेल आईडी ओपन करके वेरिफिकेशन लिंक पर क्लिक कीजिए जो आपको आपकी टाइमलाइन पर ले जाएगा. टाइमलाइन पर थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर आपको कॉन्टेस्ट बॉक्स नजर आयेगा. इस कॉन्टेस्ट बॉक्स पर बने PARTICIPATE बटन पर क्लिक करें जो आपको PHOTOGRAPHY CONTEST के ENTRIES पेज पर ले जाएगा.

लाल गोले में बने छोटे से इमेज के आइकन पर क्लिक करें और आप को जो फोटो अपलोड करना है
उसे सेलेक्ट कर लें. इमेज सेलेक्ट करने प्र इमेज अपलोड होने लगेगी। गोल चक्कर के रुकने तक
इंतजार करें और कहीं ओर क्लिक ना करें। जब चक्कर घूमना बंद हो जाए तो POST बटन पर क्लिक करें। इस तरह आपकी एंट्री कॉन्टेस्ट में हो जाएगी

अब आप अपनी पोस्ट पर स्टार रेटिंग बढ़ाने के लिए इसे अपने वॉट्सएप / फेसबुक या और भी
उपस्थित विकल्पों पर भी शेयर कर सकते है। जितनी ज़्यादा रेटिंग आपके फोटो पर आएगी उतना ही ज़्यादा अपने जीतने की संभावना होगी किसी भी जानकारी के लिए नीचे दिए हुए तरीकों से संपर्क कर सकते हैं – Email – contact@xtratalents.com

Continue Reading

टेक्नोलॉजी

कंप’नियों को ख़’त्म करना है स्टॉक, इसलिए गा’ड़ियों की की’मत घ’टाकर एक’दम कर दी स’स्ती

Published

on

फेस्टिव सीजन के मद्देनज़र देश की बड़ी बाइक निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी गाड़ियों की कीमत में काफी कटौती कर दी है. इसके अलावा बाइक खरीदने पर वारंटी से लेकर पांच फ्री सर्विस का भी ऑफर दिया जा रहा है. आठ अक्टूबर तक चलने वाले इस ऑफर में पल्सर और प्लेटिना से लेकर डोमिनार और एविंजर जैसी गाड़ियों के सभी मॉडल उपलब्ध हैं. इन गाड़ियों पर कंपनी की तरफ से काफी छूट भी दी जा रही है. मसलन, डोमिनार पर करीब सात हज़ार का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा बजाज की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी पल्सर पर 42 सौ का डिस्काउंट दिया जा रहा है. पल्सर 220 सीसी पर पांच हज़ार रूपये की छूट दी जा रही है.


दरअसल कहा यह भी जा रहा है कि हाल ही में सरकार की तरफ से कंपनियों को कॉरपोरेट टैक्स में छूट दी है जिसके बाद कंपनियों ने अपने उत्पाद की कीमत में यह कटौती की है. वहीँ यह भी दावा किया जा रहा है कि कंपनियों ने बीएस-4 के स्टॉक को ख़त्म करने के लिए यह ऑफर निकाला है. दरअसल अगले साल 31 मार्च से बीएस-6 इमीशन नॉर्म्स लागू होने वाला है. ऐसे में कम्पनियां अपने पुराने स्टॉक बीएस-4 को ख़त्म करना चाहती हैं.


ऐसे में बजाज के बाद होंडा जैसी कम्पनियाँ भी इस तरफ का ऑफर का ऐलान जल्द ही कर सकती हैं. वहीँ पियागो ने भी वेस्पा और अप्रेलिया पर करीब दस हज़ार रूपये तक की कीमत में गिरावट करने का ऐलान किया है. इसके अलावा कम्पनियाँ सर्विसिंग से लेकर बीमा तक भी कई शानदार ऑफ़र दे रहे हैं. कार निर्माता कंपनी ने भी कुछ दिनों पहले अपनी गाड़ियों की कीमत में कटौती का ऐलान किया है. बहरहाल अब यह छूट क्यों दी जा रही है, इस पर पुख्ता तौर पर तो कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन इससे जनता को ज़रूर फायदा मिलने वाला है

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!