बलिया में रिवैंप योजना के तहत बिजली आपूर्ति की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा। जर्जर तार बदले जाएंगे, ट्रांसफार्मरों को ठीक किया जाएगा। सरकार ने इस काम के लिए आजमगढ़ जोन के लिए करीब 500 करोड़ की स्वीकृति दी है।
बलिया में 130 करोड़ से काम होगा। पहले जर्जर तारों को बदला जाएगा। इसके लिए कार्यदायी एजेंसी भी नामित हो गई है। जिले के कई इलाके हैं जहां विद्युत उपकेंद्र को लंबी दूरी तक बिजली की आपूर्ति करनी पड़ती है। लंबी दूरी होने के कारण किसी तरह का फॉल्ट आने में अधिक समय लग जाता है।
तार की लंबाई की वजह से लाइनलॉस होता है। इसके चलते कई इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित होती है। अब जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के कुल 3291 किलोमीटर लंबाई केे एबी केबल बदले जाएंगे। इसके अलावा 33 केवी के कुल 149 किमी लंबाई के तारों को बदला जाएगा। वहीं 11 केवी के 609 किमी लंबाई के जर्जर तारों को बदला जाएगा।
बता दें कि रिवैंप योजना के तहत साल 2022-26 के लिए कार्ययोजना बनी है। इन पांच वर्षों में योजना के लिए अलग-अलग कार्य किए जाएंगे। कुल परियोजना 700 करोड़ की है। बलिया विद्युत अधीक्षण अभियंता आरके जैन का कहना है कि रिवैंप योजना में विभाग के कई बड़े कार्य प्रस्तावित हैं। पहले चरण में जर्जर तारों को बदलने की कार्ययोजना स्वीकृत हुई है। पॉवर कॉरपोरेशन की ओर से कार्यदायी संस्था नामित है। जल्द ही कार्य शुरू कराया जाएगा।
मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के…
बलिया रसड़ा मार्ग स्थित अमहर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो…
बलिया के युवा ने प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युवा कवि…
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 104वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 15 मेधावी…
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा सेना में अफसर…
बलिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के पास में…