बलिया
बेल्थरारोड स्टेशन पर सभी ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग,रेल मंत्री से मिले सांसद सकलदीप, स्वास्थ्य मंत्री को भी लिखा पत्र

बलिया। राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर केंद्रीय मंत्रियों से जनपद में विकासकार्यों की मांग की। उन्होंने बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर सभी ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। साथ ही सिकंदरपुर में ट्रॉमा सेन्टर की मांग को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया को पत्र लिखा।
सांसद सकलदीप राजभर ने बताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से लिखित और मौखिक मांगी रूप में मांग की है कि बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर सभी गाड़ियों का ठहराव हो। साथ ही स्टेशन पर एस्केलेटर युक्त फुट ओवर ब्रिज बने। मधुबन बलिया मार्ग पर बेल्थरा रोड रेलवे लाइन पर ओवर ब्रिज बने। बापूधाम, शालीमार और गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस भी हो।
साथ ही दोहरीघाट से मधुबन बेरछा रोड सिकंदरपुर मनियर बांसडीह सहतवार बैरिया बकुला घाट तक नई रेल लाइन के लिए सर्वे हो। इसके अलावा उन्होंने मऊ आनंद विहार एक्सप्रेस को भटनी से बिल्थरा रोड मऊ
होते हुए चलाने की मांग की। और मऊ आनंद विहार एक्सप्रेसवे को गाजीपुर से जखनिया में ठहराव की
मांग की। वही मांगों को पूरा करने का रेल मंत्री ने आश्वासन दिया।
उधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया को लिखे पत्र का भी सांसद सकलदीप राजभर को जवाब मिला। उन्होंने अपने पत्र में सिकंदरपुर में ट्रॉमा सेन्टर बनाने की मांग की थी। उनकी इस मांग को लेकर मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने उन्हें आश्वस्त किया है।











बलिया
सभी को शीतल शुद्ध पेय जल उपलब्ध करवाना ही प्राथमिकता : ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह

बलिया में गर्मियों ने दस्तक दे दी है और गर्मी का मौसम आते ही पेयजल संबंधी परेशानी शुरू हो जाती है। ऐसे में जनप्रतिनिधि अभी से मैदान में उतर गए हैं और जनता तक शुद्ध पेयजल की पहुंच सुनिश्चित कर रहे हैं।
बढ़ती गर्मी को देखते हुए सीयर ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने बताया कि आगामी गर्मी के मौसम में क्षेत्रवासियों को शुद्ध और शीतल पेय जल उपलब्ध कराना उनकी प्रमुख प्राथमिकता है। इस दिशा में, जिन RO संयंत्रों को किसी कारणवश बंद कर दिया गया था, उन्हें शासन के निर्देशों के तहत युद्ध स्तर पर ठीक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में, बिल्थरा रोड बस स्टेशन के पास स्थित RO मशीन की मरम्मत की गई, जिससे स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। अब इस प्रमुख स्थान पर रोज़ाना यात्रा करने वाले हजारों यात्री शुद्ध पेयजल का लाभ आसानी से ले सकेंगे। श्री सिंह ने यह भी बताया कि क्षेत्र के अन्य RO संयंत्रों की मरम्मत शीघ्र ही पूरी कर ली जाएगी, ताकि सभी स्थानों पर शुद्ध जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
बलिया
बलिया में बकरी के विवाद में युवक की हत्या, इलाके में तनाव, पुलिस बल तैनात

बलिया के फेफना थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में बकरी के विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना गुरुवार शाम की है, जहां बकरी के विवाद में युवक के साथ जमकर मारपीट की गई। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, सिंहपुर गांव में रहने वाले संजय राम के खेत में जवाहर राम की बकरी चली गई, इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया। इसके बाद संजय के बेटे संदीर और मनदीप, जवाहर राम और उसके 30 वर्षीय बेटे अवधेश कुमार को धमकी देकर चले गए। इसी बीच अवधेश कुमार खेत में शौच करने गया। इसी बीच संदीप और मनदीप ने अवधेश कुमार के साथ बुरी तरह मारपीट करनी शुरू कर दी।
जवाहर राम की बेटी बबिता ने देखकर शोर मचाया। आनन-फानन में परिजन पहुंचे और अवधेश को निजी चिकित्सक के पास ले गए। यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने गुरुवार रात को ही संदीप, मनदीप, रतन राम और विशाल राम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। इस संबंध में थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पूछताछ की जा रही है और जल्द ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
बलिया
बलिया के जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति न मिलने को लेकर किया प्रदर्शन

आज जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में सौरभ तिवारी और यीशु सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति न मिलने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
इस वर्ष विश्वविद्यालय और उससे संबंधित महाविद्यालयों के लगभग 60% छात्रों और सामान्य वर्ग के लगभग 70% विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन समाज कल्याण विभाग तक नहीं पहुंच पाए हैं, जिससे विद्यार्थियों में गहरी नाराजगी फैल गई है। कुलपति ने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया कि जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ।
इस आंदोलन में जयदेव, नील, नागेंद्र, अखिलेश, अंकुर, सौम्या, रिशु समेत कई अन्य विद्यार्थी भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने कर्मचारियों की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में बरातियों के साथ मारपीट, दूल्हे के भाई की मौत, दर्जनों लोग घायल
-
featured2 weeks ago
बलिया में ATS की बड़ी करवाई, राहुल सिंह नाम के व्यक्ति से लंबी पूछताछ!
-
बलिया2 weeks ago
बलिया डीएम ने 3 तहसीलदारों का किया ट्रांसफर, यहाँ देखिए लिस्ट
-
featured6 days ago
बलिया में सनसनीखेज घटनाक्रम, बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट
-
featured3 weeks ago
बलिया में यूपी एटीएस की छापेमारी, संदिग्धों से पूछताछ, पाकिस्तान कनेक्शन पर जांच जारी
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में तीन शिक्षकों पर 10वीं की छात्रा का अपहरण करने का आरोप, केस दर्ज
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
-
बलिया2 weeks ago
बलिया के श्रीरामपुर घाट पर हादसा, दो लड़कियों समेत 3 लोग डूबे