बलिया
बलिया- गड़हा महोत्सव का रंगारंग आगाज, शनिवार को भोजपुरी सितारों का लगेगा जमघट

बलिया में गड़हा महोत्सव का रंगारंग आगाज शुक्रवार को भव्य समारोह में हुआ। राज्यसभा सदस्य नीरजशेखर और प्रदेश के पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित और फीता काटकर कर दो दिवसीय गड़हा महोत्सव का शुभारंभ किया। बता दे अखिल भारतीय भोजपुरी विकास सेवा संस्थान से संबद्ध गड़हा विकास मंच की ओर से बहुचर्चित एवं बहुप्रतीक्षित स्व. हरिशंकर राय स्मृति में गड़हा महोत्सव हो रहा है।
महोत्सव में पहले दिन विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान देने के लिए गड़हा गौरव सम्मान से सम्मानित किया। इण्डियन रेडक्रास सोसायटी ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इसमें डॉ. बृज कुमार, डॉ. सुनील चन्द्र, डॉ. शहनाज बानो, उदय प्रताप, सीताराम राय, ज्योति भूषण, मो. मकसूद अंसारी की ओर से लगभग एक हजार लाभार्थियों की जांच कर नि:शुल्क दवा वितरण किया गया। रेडक्रास से साबुन का वितरण किया गया। नीरज शेखर और उपेन्द्र तिवारी ने रेडक्रास सोसायटी टीम को सम्मानित किया।
विजय प्रतिभागियों को भोजपुरी चैनल में मौका – गड़हा महोत्सव के 20-20 गीत संगीत प्रतियोगिता में पटना के अभिनव सिंह प्रथम, जबकि भोजपुर के पियूष तिवारी दूसरे और तीसरे स्थान पर बलिया के कमलेश गोंड रहे। दो चक्र में हुई प्रतियोगिता में दूसरे चक्र में 10 में 3 प्रतिभागी सफल हुए। जज की भूमिका में प्रसिद्ध गायक मोहन राठौर, आनन्द गहमरी, अक्षय कुमार राय और महिपाल भारद्वाज रहे। गीत संगीत प्रतियोगिता का मंच संचालन राणा सिंह और विजय बहादुर सिंह ने किया। प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को रेड क्रॉस सोसायटी और गड़हा विकास मंच ने सम्मानित किया। विजयी प्रतिभागियों को फटाफट भोजपुरी चैनल ने एक साल तक उनकी कंपनी से गीत गाने का अवसर भी मिलेगा।
शनिवार को भोजपुरी सितारों का लगेगा जमघट – बता दे शनिवार को मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसका शुभारंभ उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक करेंगे। इसमें भोजपुरी सितारों का जमघट लगेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अभिनेता और सांसद रवि किशन तथा दिनेश लाल यादव निरहुआ के अलावा आम्रपाली दूबे, शिल्पी राज, अनुपमा यादव, गोलू राजा, नीलम गिरी, मोहन राठौर, आलोक कुमार सहित दर्जनों गायक, अभिनेता, अभिनेत्री अपना जलवा बिखेरेंगे। इसे देखने के लिए बिहार यूपी के लाखों की भीड़ जुटेगी।












बलिया
बलियावासियों के लिए खुशख़बरी, मुंबई से छपरा के बीच चलेगी समर स्पेशन ट्रेन

गर्मियों की छुट्टियों में अपने घर लौटने की तैयारी कर रहे यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है। रेलवे प्रशासन ने मुंबई और छपरा के बीच एक नई समर स्पेशल ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है। यह विशेष ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलकर बलिया मार्ग होते हुए छपरा तक जाएगी।
यह ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 13 अप्रैल से 25 मई 2025 तक हर रविवार को मुंबई से छूटेगी, वहीं वापसी में यह 15 अप्रैल से 27 मई 2025 तक हर मंगलवार को छपरा से रवाना होगी। कुल मिलाकर ट्रेन में 20 कोच होंगे, जिनमें शामिल हैं 8 कोच – एसी सेकंड क्लास, 10 कोच – एसी थर्ड क्लास, 2 कोच – जनरेटर सह लगेज यान।
मुंबई से यह ट्रेन रात 10:55 बजे रवाना होगी और थाणे, कल्याण, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, और प्रयागराज छिवकी जैसे प्रमुख स्टेशनों से गुजरते हुए तीसरे दिन वाराणसी पहुंचेगी। वाराणसी के बाद ट्रेन जौनपुर, औंड़िहार, गाजीपुर सिटी और बलिया से होती हुई दोपहर 1:15 बजे छपरा पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन शाम 7 बजे छपरा से चलेगी। बलिया, गाजीपुर सिटी, औंड़िहार, जौनपुर होते हुए अगले दिन वाराणसी पहुंचेगी। इसके बाद प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, जलगांव, नासिक रोड, ईगतपुरी, कल्याण और थाणे होते हुए ट्रेन तीसरे दिन सुबह 8 बजे मुंबई पहुँचेगी।
बलिया
बलिया में कांग्रेस कार्यकर्ता नेशनल हेराल्ड केस को लेकर उतरे सड़कों पर, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में बलिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने इस कार्रवाई को राजनीतिक दबाव का परिणाम बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी ने भाजपा सरकार के इशारे पर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। पाठक ने कहा, “यह जांच निष्पक्ष नहीं है। पहले भी पार्टी नेतृत्व से पांच दिनों तक पूछताछ की गई थी और अब वर्षों बाद चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। यह पूरी प्रक्रिया विपक्ष को दबाने की साज़िश लगती है।”
उन्होंने मांग की कि इस प्रकरण की जांच किसी स्वतंत्र और सक्षम एजेंसी से कराई जाए, ताकि सच सामने आ सके। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को अवैध और अनुचित तरीक़े से अधिगृहित किया गया है। उनका कहना है कि यह कार्रवाई न केवल राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है, बल्कि संविधान और लोकतंत्र की मूल भावना के भी विरुद्ध है। कार्यकर्ताओं ने चार्जशीट को तत्काल निरस्त करने और भाजपा सरकार की “प्रतिशोध की राजनीति” पर रोक लगाने की मांग की है।
featured
बलिया में 60 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से मारकर हत्या!

बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र के ग्राम आम डरिया में दर्दनाक घटनाक्रम सामने आया है। यहां एक 60 वर्षीय व्यक्ति की सरेआम हत्या कर दी गई। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, 60 वर्षीय जनार्दन राम ग्राम आर डरिया में रहते थे। बुधवार को वे शौच से लौट रहे थे। तभी गांव के राधेश्याम राम ने उन्हें गालियां देना शुरू की। इस पर जनार्दन राम ने उसे गाली देने से मना किया। इसके बाद राधेश्याम बौखला गया और उसने जनार्दन राम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल जनार्दन राम को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से आरोपी को हिरासत में ले लिया।
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित के भतीजे धनंजय ने बताया कि आरोपी राधेश्याम पहले भी हत्या कर चुका है। वह कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया है। सीओ सिटी श्यामकांत ने बताया कि घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।
-
featured2 weeks ago
बलिया के हिमांशु ने लंबे सघर्ष के बाद पास की IBPS SO परीक्षा, प्रेरणादायक है उनकी सफलता की कहानी
-
featured2 weeks ago
बलिया में 16 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान !
-
बलिया2 weeks ago
बलिया के होटल में महिला की हत्या के मामले का पर्दाफाश, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
-
बलिया3 weeks ago
बलिया में सनसनीखेज वारदात, 7वीं के छात्र ने स्कूल में 8वीं के छात्र में चाकू घोंपा
-
बलिया3 weeks ago
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, पटना-बलिया रूट पर चलेगी विशेष मेमू ट्रेन
-
बलिया2 weeks ago
बलिया में निवेश के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, चिटफंड कंपनी के निदेशकों पर मामला दर्ज
-
featured2 days ago
बलिया में 60 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से मारकर हत्या!
-
featured4 days ago
बलिया के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने यूपी स्टेट प्रतियोगिता में बटोरी चमक, 11 पदक जीते